IGNOU OPENMAT 2020 Registration / इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 रजिस्ट्रेशन : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ओपनमैट और पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनटीए द्वारा एमबीए एंट्रेंस एग्जाम के लिए इग्नू ओपनमैट XLVII का आयोजन 29 अप्रैल 2020 को किया जाएगा। इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड 9 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 पास करने वाले उम्मीदवारों को इग्नू के मैनेजमेंट प्रोग्राम कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 के लिए शैक्षिक योग्यता
भारत सरकार के नियमों के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान/स्कूल/कॉलेज से सामान्य श्रेणी के लिए 50% अंकों के साथ कोई भी स्नातक (चार्टर्ड अकाउंटेंसी / कॉस्ट अकाउंटेंसी / कंपनी सेक्रेटरी सहित) / की डिग्री होनी चाहिए, जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए 45% अनिवार्य है। (ग्रेडिंग सिस्टम के मामले में, छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसका / उसकी CGPA पात्रता प्रतिशत की आवश्यकता को पूरा करे)।
इग्नू ओपनमैट परीक्षा 2020 आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें (IGNOU OPENMAT 2020 Registration Online Direct Link)
इग्नू ओपनमैट 2020 एग्जाम पैटर्न
ओपनमैट प्रवेश परीक्षा में चार परीक्षण (अनुभाग) शामिल हैं:
टेस्ट I में सामान्य जागरूकता के 30 प्रश्न शामिल हैं,
टेस्ट II में अंग्रेजी भाषा के 50 प्रश्न होते हैं,
टेस्ट III क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड का है जिसमें 50 प्रश्न होते हैं
टेस्ट IV में रीजनिंग है जिसमें 70 प्रश्न होते हैं।
ये सभी परीक्षण 3 घंटे के एक सत्र में आयोजित किए जाएंगे। सभी चार परीक्षणों के लिए प्रश्नों की कुल संख्या 200 है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।