अगर आप भी बैंकिंग में अपना करियर बनाकर भविष्य सुरक्षित करना चाहते है तो आईबीपीएस-पीओ की परीक्षा आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। IBPS-PO में पास होने के बाद प्रमुख सरकारी बैंको में जीडी और इंयरव्यू के जरिए आप नौकरी पक्की कर सकते है। IBPS-PO के जरिए आप 19 सरकारी बैंको सहित कुछ प्राइवेट बैंको में भी जॉब हासिल कर सकते है। इस परीक्षा में हर साल लाखों कैंडिडेट अपना भाग्य आजमाते है लेकिन सफलता सिर्फ उन्ही लोगों को मिलती है जो योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करते है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आप इस तरह से तैयारी करेंगे तो आपकी इस परीक्षा में सफलता पुख्ता हो जाएगी।
प्लान बनाकर करे तैयारी-
किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए योजनानुसार तैयारी करना जरूरी है। वैसे IBPS-PO का एग्जाम इसके क्लर्क एग्जाम से टफ रहता है इसलिए दोनों को एक ही समझने की भूल नही करें। हर साल लाखों लोग IBPS-PO की तैयारी करते है लेकिन सफलता बहुत ही कम लोगों को मिल पाती है। IBPS-PO में कुल 250 अंको की परीक्षा होती है जिसमें रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर नॉलेज और जनरल अवेयनेस के प्रश्न पूछे जाते है। इसके अलावा एक डिस्क्रप्टीव पेपर भी होता है जिसमें आपको लिखना होता है। अगर आप योजनाबद्ध तरीके से अपनी कमजोरी और मजबूती को ध्यान में रखकर तैयारी करेंगे तो आप आसानी से इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है।
स्मार्ट स्ट्रेटजी से ही मिलेगी सफलता-
सरकारी नौकरी के क्रेज के चलते हर कोई IBPS-PO की तैयारी करते हुए आपको मिल जायेगा। अगर आप भी चाहते है कि इस परीक्षा में सफल हो तो आपको सबसे पहले अपनी योग्यता के अनुसार योजना बनानी होगी। आपको अपने समय का सदुपयोग करते हुए चलना होगा। इसके अलावा किसी भी तरह की लापरवाही आपको इस पराक्षा में असफल साबित कर सकती है। इसलिए बैंक की तैयारी को और लोगों से अलग स्ट्रेटजी अपनाकर करना चाहिए क्योंकि तैयारी तो सभी करते है लेकिन आपने उनसे अलग क्या किया यही मायने रखता है।
परीक्षा का पैटर्न है सबसे जरूरी-
किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको उसका पैटर्न समझना जरूरी है। खासकर बैंक में जब आपको मालूम चल जाएगा कि किस पैटर्न और लेवल के प्रश्न पूछे जाते है तो आपका आधा काम तो समझो वहीं हो गया। पिछले साल के प्रश्न पत्र उठाकर देखें आपको उनका स्टैंडर्ड समझ में आ जाएगा। एक बार आप इन प्रश्नों का लेवल समझ गये तो आपको तैयारी करने में आसानी होगी।
प्रैक्टिस दिलाएगी सफलता-
सिर्फ बैंक ही नही बल्कि जीवन के हर महत्वपूर्ण काम में सफलता हासिल करने के लिए आपका प्रैक्टिस करना जरूरी है। आपको बता दें कि बैंक की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न टफ नही होते है बल्कि आप थोड़ा सा दिमाग लगाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती होती है कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करना। अगर आप लगातार सेट पेपर हल करते रहेंगे और उनकी प्रैक्टिस करते रहेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर पाएंगे और आपके सिलेक्ट होने के चांस उतने ही बढ़ जाएंगे।
निगेटिव मार्किंग से बचे-
बैंक की परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होती है, इसलिए इसका ध्यान रखना जरूरी है। आप इस बात का ध्यान रखे कि जिन प्रश्नों में आपको संकोच है उन्हें हल नही करें। जो लोग सोचते है कि तुक्का लगाकर बैंक का एग्जाम निकाल सकते है तो आप भूल जाए कि कभी ऐसा हो भी सकता है। दरअसल अब बैंक के पैटर्न पहले से काफी बदल गये है जिस वजह से प्रश्नों के गलत होने की संभावना बढ़ गई है।
आखिरी सूत्र-
परीक्षा से पहले ही परीक्षा जैसा माहौल बनाकर तैयारी करें और हर रोज सेट पेपर सॉल्व करें। आपको बता दें कि हर प्रश्न को हल करने का तरीका अलग होता है इसलिए सबसे पहले उस प्रश्न को समझने की कोशिश करे कि आखिर वो कहना क्या चाह रहा है। परीक्षा की तैयारी के लिए सही किताबों का चयन भी जरूरी है इसके अलावा अंग्रेजी की तैयारी के लिए ग्रामर पर पकड़ बनाने के साथ-साथ किसी अंग्रेजी न्यूज पेपर का अध्ययन भी करे।
अगर आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो आपको निश्चित ही IBPS-PO के एग्जाम में सफलता मिलेगी।
ये भी पढ़ें- आप भी ले सकते है 'हॉर्वर्ड यूनिवर्सिटी' में एडमिशन, जानिए कैसे
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी