HSSC Admit Card 2020 Download / एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) सहायक लाइनमैन परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती 2020 परीक्षा 14 मार्च, 15 मार्च और 18 मार्च को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती परीक्षा 2020 स्थगित कर दी गई है। उम्मीदवार एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन एडमिट कार्ड 2020 hssc.gov.in से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती परीक्षा 2020 नोटिस के अनुसार, ALM, DHBVNL और UHBVNL परीक्षा 14 और 15 मार्च को आयोजित की जानी थी। अपर डिवीजनल क्लर्क (UDC) परीक्षा अब 18 मार्च को आयोजित की जानी थी। एचएसएससी यूडीसी एडमिट कार्ड 2020 (HSSC UDC Admit Card 2020) जल्द ही अपलोड किया जाएगा।
एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती 2020 परीक्षा समय
परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे शुरू होगी जबकि दूसरी और तीसरी पाली क्रमशः दोपहर 1 बजे और शाम 4:30 बजे शुरू होगी।
एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती 2020 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और संबंधित विषयों के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, जो 75% वेटेज होंगे, जबकि अन्य 25% वेटेज इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, हरियाणा का भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति आदि के होंगे।
एचएसएससी असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती 2020 परीक्षा अंक
सभी 90 प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। सीबीटी 90 अंकों का होगा। अन्य 10 अंक सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव पर दिए जाएंगे।
एचएसएससी एडमिट कार्ड 2019-20 कैसे डाउनलोड करें?
1. सबसे पहले आपको एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा
2. होम पेज पर उपलब्ध 'रिक्रूटमेंट' के लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद एचएसएससी एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें
3. अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इसमें आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
4. अपना हरियाणा एसएससी कॉल लेटर 2020 डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट ले लें, जिसे आपको परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने डीएचबीवीएन (दक्षिण हरियाणा बीजली वितान निगम), यूएचबीवीएन (उत्तर हरियाणा बिजली विट्रान निगम) और एचवीपीएन (हरियाणा विद्युत प्रसार निगम) के तहत 2978 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।