एचपी बोर्ड 10वीं अर्थशास्त्र टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 10th Economics Term 2 Syllabus PDF Download)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सिलबेस के साथ टर्म 2 के मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए है। हर साल बोर्ड द्वारा सिलेबस और मॉडल पेपर छात्रों की परीक्षा में सहायता के लिए जारी किए जाते हैं। जिससे छात्र परीक्षा की बेहतर तैयार कर सकें। कक्षा 10वीं के जो छात्र 2023 में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और उनके पास मुख्य विषय के तौर पर अर्थशास्त्र है वह अपने विषय का सिलेबस सीधा करियर इंडिया के इस लेख के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों की सहायता के लिए अर्थशास्त्र टर्म 2 का सिलेबस लेख के अंत में दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि अन्य विषयों के सिलेबस छात्र आधिकारिक वेबसाइट के साथ करियर इंडिया हिंदी से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि हिमााचल बोर्ड द्वारा टर्म 1 की परीक्षा के बाद छात्र टर्म 2 की परीक्षा की तैयारी में लग जाएंगे। टर्म 2 की परीक्षा या बोर्ड की परीक्षा का आयोजन मार्च 2023 में किया जा सकता है। परीक्षा की तिथियों को लेकर बोर्ड कि तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। मार्च में परीक्षा के आयोजन को लेकर केवल संभावनाएं जताई जा रही है। जो कक्षा 10वीं के छात्र इस साल बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें सलाह है कि वह आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से अपने विषयों के अनुसार टर्म 2 का सिलेबस जरूर डाउनलोड करें। ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी करने में सहायता प्राप्त हो।

एचपी बोर्ड 10वीं अर्थशास्त्र टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 10th Economics Term 2 Syllabus PDF)

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं अर्थशास्त्र टर्म 2 सिलेबस 2022-23

हिमाचल प्रदेश का आर्थिक विकास

इकाई 1 -कृषि

1. कृषि
2. बागबानी
3. पशुपालन व डेयरी विकास
4. मछली पालन
5. भूमि कटाव व भू-संरक्षण
6. भूमि सुधार
7. सहकारिता

इकाई 2 - उद्योग धन्धे
1. औद्योगिक विकास
2. प्रमुख उद्योग

इकाई 3 - ज्वलंत समस्याएं
1. जनसंख्या
2. बेरोजगारी

प्रश्न पत्र का पैटर्न

- अर्थशास्त्र टर्म 2 के प्रश्न पत्र को दो सेक्शन में बांटा गया है।
- पहले सेक्शन में बहुविकल्पीय प्रश्न है जो प्रत्येक 1 अंक के है। इस में कुल 20 प्रश्न शामिल हैं।
- सेक्शन 2 सब्जेक्टिव प्रश्नों का है। जिके कई पार्ट है जो प्रश्नों के उत्तर पर निर्भर करता है।
भाग ए - 1 से 7 तक के प्रश्न 2 अंक के प्रश्न है जिसमें से छात्रों को केवल 4 प्रश्न करने हैं।
भाए बी- 8 से 11 तक के प्रश्न 3 अंकों वाले प्रश्न है जिसमें से छात्रों को केवल 2 प्रश्न करने है।
भाग सी - प्रश्न संख्या 12 से 17 तक के प्रश्न 4 अंकों के प्रश्न है, जिसमें से छात्रों को केवल 4 प्रश्न करने है।

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन कुल 3 घंटे की समय अवधि के लिए किया जाएगा। परीक्षा का कुल 50 अंकों की होगी, जिसे पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक यानी 17 अंक प्राप्त करने होंगे। अंत में मूल्यांकन 100 अंकों में से किया जाएगा, जिसमें टर्म 1 और टर्म 2 दोनों शामिल होंगें।

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं सिलेबस कैसे डाउनलोड करें?

चरण 1 - एचपी बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस 2022-23 डाउनलोड करने के लिए छात्र एचपीबोएसई की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट के होम पज पर दिए गए डाउनलोड में दिए गए सिलेबस के लिकं पर क्लिक करें।
चरण 3 - सिलेबस लिकं पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4 - नए खुले इस पेज पर छात्रों को सिलेबस 2022-23 की कक्षा आधारित लिस्ट प्राप्त होगी।
चरण 5 - इस लिस्ट में से छात्रों मैट्रिक सेक्शन में दिए हुए सिलेबस की लिस्ट में से अपने विषयों के अनुसार सिलेबस 2022-23 डाउनलोड करना है।

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं सिलेबस 2022-23 डायरेक्ट लिंक

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

deepLink articlesएचपी बोर्ड 10वीं गणित टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 10th Maths Term 2 Syllabus PDF Download)

deepLink articlesएचपी बोर्ड 10वीं अंग्रेजी टर्म 2 सिलेबस 2022-23 (HP Board 10th English Term 2 Syllabus PDF Download)

एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं अर्शशास्त्र सिलेबस 2022-23 डाउनलोड करें-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year the syllabus and model papers are issued by the Himachal Pradesh Board of School Education to help the students in the examination. So that the students can prepare better for the exam. Class 10th students who are going to appear in the exam to be held in 2023 and have Economics as main subject can download their subject wise syllabus directly through this article of Career India.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+