बैंक का एग्जाम हो या फिर कोई दूसरा कॉम्पिटिटिव एग्जाम सभी में अंग्रेजी विषय के प्रश्न मुख्य रूप से पूछे जाते है। लगभग सभी प्रतियोगी परिक्षाओं में अंग्रेजी विषय को अनिवार्य बना दिया गया है। ऐसा ही अभी हाल ही में होने वाली परीक्षा स्टेट बैंक पीओ के साथ भी है। अक्सर कहा जाता है कि बैंकिंग में पूछे जाने वाली अंग्रेजी काफी कठिन होती है और इसमें स्कोर करना मुश्किल होता है। लेकिन आज हम आपको कुछ खास टिप्स देने जा रहे है जो अंग्रेजी विषय की तैयारी करने में आपकी काफी मदद करेंगे।
आपको बता दें कि हिंदी या दूसरे मीडियम से पढ़ाई करने वालों को अंग्रेजी विषय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी अंग्रेजी विषय के अलावा किसी दूसरे मीडियम से पढ़ाई कर चुके है तो आपको अंग्रेजी विषय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा। लेकिन जब बात स्टेट बैंक पीओ जैसे टफ एग्जाम की करें तो इसमें अंग्रेजी विषय का लेवल बाकी परीक्षाओं की अपेक्षा काफी टफ होता है।
अगर आप भी स्टेट बैंक पीओ परीक्षा 2018 की तैयारी कर रहे है तो ये जरूरी है कि आप अंग्रेजी विषय की तैयारी योजना बनाकर करें। स्टेट बैंक पीओ में अंग्रेजी विषय के प्रश्न क्रमश: 30 और 35 प्रश्न पूछे जाते है जो प्रीलिम्स और मैन्स एग्जाम के रहते है। इसके अलावा एक डिस्क्रिप्टिव सेक्शन भी होता है जो 50 अंको का होता है। इसमें निबंध लेखन और पत्राचार के प्रश्न पूछे जाते है कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि अंग्रेजी विषय के बिना आप एसबीआई पीओ का एग्जाम निकाल ही नही सकते।
तो आइये जानते है एसबीआई पीओ के लिए कैसे करनी है अंग्रेजी विषय की तैयारी-
1.बैसिक लेवल से व्याकरण को समझने की कोशिश करें-
जिन लोगों ने अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई नही की है उन लोगों को इस भाषा का डर रहता है। अगर आपको भी इस भाषा का डर है तो सबसे पहले अपने इस डर को दूर करने की कोशिश किजिए। इसके लिए अंग्रेजी विषय की तैयारी बैसिक लेवल से कर सकते है खासकर व्याकरण को समझने की कोशिश किजिए क्योंकि जब तक आप अंग्रेजी की व्याकरण को नही समझ पाएंगे तब तक इस विषय को नही समझ सकेंगे। चूँकि एसबीआई पीओ और दूसरे बैंकिंग एग्जाम में व्याकरण के प्रश्न ही पूछे जाते है इसलिए व्याकरण पर पकड़ होना जरूरी है। आप चाहे तो व्याकरण पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए कोई शॉर्ट टर्म क्लासेस में भी भाग ले सकते है।
2.अंग्रेजी की तैयारी के लिए एक से अधिक स्त्रोतों का इस्तेमाल करना-
अगर एसबीआई पीओ का एग्जाम निकालना चाहते है तो ये जरूरी है कि आप नियमित रूप से अंग्रेजी विषय को पढ़ने और लिखने का प्रयास करें। इसके लिए आप अंग्रेजी के दैनिक समाचार पत्र, किताबें, उपन्यास और पत्रिकाओं आदि का नियमित अध्ययन कर सकते है। अलग-अलग स्त्रोतों से अंग्रेजी की पढ़ाई करने से आपका रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन कौशल बढ़ता है। इसके अलावा नियमित लिखने का भी अभ्यास करें क्योंकि डिस्क्रिप्टिव भाग में आपकी लिखने के कौशल को परखा जाता है।
3.जब कर रहे हो एसबीआई पीओ का पेपर हल तो रखे इस बात का ख्याल-
आपने अंग्रेजी भाषा की कितनी तैयारी की है इसका पता आपको एसबीआई पीओ के पेपर वाले दिन पता चल जाएगा। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अंग्रेजी भाषा का पेपर हल करते समय इसकी शुरूआत रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन प्रश्न से करें। क्योंकि आखिरी में इस प्रश्न को हल करने में समय कम बचता है, इसलिए अंग्रेजी भाषा की शुरूआत इस प्रश्न से करें। इस प्रश्न में आपको एक लंबा पैराग्राफ पढ़कर प्रश्नों के उत्तर ढूंढने होते है इसलिए इस प्रश्न को पहले हल करने से सही उत्तर देने के चांसेस बढ़ जाते है।
4.मॉक टेस्ट से करें नियमित रूप से अभ्यास-
एसबीआई पीओ में अंग्रेजी विषय अच्छा स्कोरिंग सब्जेक्ट होता है लेकिन इसकी अच्छे से तैयारी नही होने से इसमें क्वालिफाई अंक लाना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अंग्रेजी विषय की तैयारी मॉक टेस्ट से करें। इससे आपको न सिर्फ परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल पता चलेगा बल्कि मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करने से आपकी स्पीड भी बढ़ेगी।
5.नए शब्दों को जाने और नोट करें-
लगातार नए शब्दों को जानने की कोशिश करते रहे और उन्हें नोट करते रहे। एसबीआई पीओ परीक्षा में नए शब्दों के बारे में अक्सर पूछा जाता है इसलिए करैंट अफैयर्स से नए शब्दों को सीखते रहे और उन्हें नोट करते रहे। ऐसा करने से आपकी अंग्रेजी भाषा में पकड़ बढ़ती जाएगी।
6.अच्छी रिफरेंस बुक की मदद लें-
एसबीआई पीओ के लिए अंग्रेजी भाषा की किसी अच्छी रिफरेंस बुक की मदद ली जा सकती है। इन बुक्स में एग्जाम का पूरा सिलेबस रहता है जिससे आप आसानी से अंग्रेजी भाषा को समझ सकते है।