कक्षा 12वीं के बाद मेडिकल में अपना करियर बनाने का सपना देखने वाले उम्मीदवार नीट यूजी 2023 की परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स के लिए किया जाता है, जिसमें एमबीबीएस, बीडीएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीएसएमएस कोर्स शामिल हैं। इन विषयों की शिक्षा प्राप्त कर उम्मीदवार हेल्थ केयर सेक्टर में अपने करियर बनाने का सपना देखते हैं।
नीट यूजी परीक्षा के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल यूजी मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा में भारतीय छात्रों के साथ-साथ एनआरआई छात्र और अन्य विदेशी छात्र भी आवेदन करते हैं। आइए आपको इस लेख के माध्यम से जानकारी दें कि कितने एनआरआई और विदेशी छात्र नीट यूजी के लिए आवेदन करते हैं।
नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन एनटीए- नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है। एनटीए द्वारा जारी सूचना से 2023 में होने वाली नीट यूजी की परीक्षा की तिथि की जानकारी मिलती है। इस साल नीट यूजी 2023 की परीक्षा का आयोजन 7 मई 2023 को किया जाएगा। बता दें कि परीक्षा का आयोजन 13 क्षेत्रीय भाषा में किया जाएगा।
नीट यूजी के लिए बनाए गए परीक्षा सेंट्रर
हर साल नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन मेडिकल कोर्स में अंडरग्रेजुएट कोर्स करने वाले छात्रों के लिए किया जाता है। जिसमें पूरे भारत के हर राज्य से छात्र आवेदन करते हैं। पिछले साले की बात करें तो पता चलता है कि 2022 में 18 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी के लिए आवेदन किया था। एक दम सटीक संख्या के बारे में बताएं तो उस साल कुल 18,72,343 छात्रों ने परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर किया था। जिसमें से परीक्षा में केवल 17,64,571 उम्मीदवार हुए थें शामिल।
नीट यूजी की परीक्षा के लिए वर्ष 2022 में 497 शहरों में कुल 3570 परीक्षा सेंटर बनाएं गए थे। क्योंकि नीट यूजी की परीक्षा में भारतीय छात्रों के अलावा एनआरआई और विदेश के कई छात्र भी हिस्सा लेते हैं तो उन्हें ध्यान में रखते हुए भारत के बाहर के देशों में कुल 14 शहरों में परीक्षा सेंटर बनाएं गए थे।
कितने विदेशी छात्र व एनआरआई छात्र देतें है नीट की परीक्षा
मेडिकल की शिक्षा देश-विदेश में बहुत की महत्वपूर्ण मानी जाती है और कहा जाता है कि भारत सबसे अधिक डॉक्टर प्रड्यूस करने वाले देशों में से एक माना जाता है। वैसे ही कई एनआरआई और विदेशी छात्र है जो भारत के मेडिकल कॉलेजों से मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं जिसके लिए वह नीट परीक्षा में शामिल होते हैं।
लेकिन आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि हर साल कितने विदेशी छात्र और एनआरआई छात्र नीट परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। पिछले साल सितंबर में एनटीए द्वारा जारी एक प्रैस रिलीज से पता चलता इन छात्रों की संख्या के बारे में जानकारी मिलती है। जारी आकंड़ों के अनुसार 2022 में नीट यूजी की परीक्षा में 910 एनआरआई छात्र शामिल हुए तो वहीं 771 विदेशी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए। आइए आपको आकंड़ों के माध्य्म से बताएं की वर्ष 2019, 2022, 2021 और 2022 में कितने विदेश और एनआरआई छात्र नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए।
वर्ष | एनआरआई छात्र | विदेशी छात्र |
2019 | 1884 | 687 |
2020 | 1869 | 878 |
2021 | 1054 | 883 |
2022 | 910 | 647 |
जहां वर्ष 2019 से 2021 में एनआरआई छात्रों की संख्या घटी थी वहीं विदेशी छात्रों की संख्या में बढ़ौतरी दर्च की गई लेकिन 2022 में दोनों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। अब देखना ये है कि 2023 में कितने विदेशी छात्र और कितने एनआरआई छात्र नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होते हैं।