CLAT 2022 Exam Date Time Pattern Guidelines : लॉ यूनिवर्सिटीज में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, क्लैट का आयोजन रविवार को किया जाएगा। विधि के यूजी और पीजी और पीजी पाठ्यकमों में प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स को इस परीक्षा के बाद उनकी मेरिट व चयन के अनुसार 22 लॉ यूनिवर्सिटी में विकल्प और वरीयतानुसार प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। क्लैट परीक्षा के महत्वपूर्ण दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। जो उम्मीदवार क्लैट परीक्षा 2022 के लिए उपस्तिथ होंगे, उन्हें क्लैट परीक्षा दिशनिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
पटना में कुल 6 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। बिहार में एक अतिरिक्त सेंटर मुजफ्फरपुर में बनाया गया है। 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में करीब 2700 सीटों पर नामांकन होगा। एनएलयू के इंटीग्रेटेड एलएलबी एवं एलएलएम जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा। एनएलयू के अलावा अभ्यर्थी देश के कई सरकारी और निजी लॉ कॉलेज में भी क्लैट स्कोर के आधार पर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में बिहार से यूजी और पीजी मिलाकर करीब पांच हजार स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं।
क्लैट परीक्षा गाइडलाइंस
सेंटर पर कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। विद्यार्थियों को 1:30 बजे तक सेंटर पर पहुंचना है। सेंटर पर 2:15 के बाद किसी को एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा।
परीक्षा हॉल में विद्यार्थियों को ब्लू, ब्लैक पॉइंट पेन, अपना एडमिट कार्ड, ओरिजिनल फोटो आइईडी प्रूफ लेकर आना है। साथ ही परीक्षार्थी ट्रांसपेरेंट वाटर बोतल, मास्क और हैंड सेनेटाइजर साथ रख सकते हैं।
150 मार्क्स के लिए 120 मिनट का समय
क्लैट विशेषज्ञ लॉ प्रेप के को-फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि कुल 150 मार्क्स के पेपर के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीजनिंग, लीगल रीजनिंग और डेटा इंटरप्रिटेशन के प्रश्न होंगे।
पेपर पूरी तरह कंप्रिहेंसिव होगा, करंट अफेयर्स और लीगल का हिस्सा 25-25 प्रतिशत रहेगा। लॉजिकल रिजनिंग और इंग्लिश का 20-20 प्रतिशत और डेटा इंटरप्रेटेशन से 10 प्रतिशत सवाल होंगे। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक कटेगा।