चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022: सीसीएसयू द्वारा एलएलबी की मेरिट लिस्ट 19 अक्टूबर 2022 यानि की आज जारी कर दी गई है। जिसमें की छात्र एडमिशन के लिए 19 अक्टूबर 2022 से 21 अक्टूबर 2022 तक फीस सबमिट कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सीसीएस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://admission.ccsuweb.in/ पर जाकर अपनी स्टूडेंट आईडी लॉगिन कर के जांच सकते हैं।
बता दें कि उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करते समय तीन कॉलेजों को प्रफेरेंश देने का मौका दिया गया था। जिसमें की उम्मीदवार एमडिशन लेने के लिए इच्छुक है। एलएलबी में एडमिशन के लिए छात्र अब उन्हीं तीन कॉलेजों की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं जो कि उम्मीदवार ने रजिस्ट्रेशन करते समय प्रेफरेंश के लिए सिलक्ट किए थे।
कैसे करें एलएलबी मेरिट लिस्ट चैक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट https://admission.ccsuweb.in/ पर जाएं।
चरण 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद छात्र आईडी से लॉगिन करें।
चरण 3: मेरिट लिस्ट चैक करने के लिए उम्मीदवार अपने ही यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करें।
चरण 4: लॉगिन करने के बाद आपको स्क्रिन पर होम और मेरिट स्टेटस के दो टेब दिखेंगे।
चरण 5: जिसमें की मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवार को मेरिट स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
चरण 6: मेरिट स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए तीनों कॉलेज के नाम दिखेंगे।
चरण 7: जिसमें की आपको कॉलेजों के नाम के आगे सिलेक्टिड/ अनसिलेक्टिड लिखा दिखाई देगा।
चरण 8: यदि आप मेरिट लिस्ट में सिलेक्टिड होंगे तो आपको सिलेक्टिड लिखा दिखाई देगा।
चरण 9: जबकि किसी एक कॉलेज में एडमिशन लेने और फीस जमा करने के बाद आपको एडमिटिड लिखा दिखाई देगा।
चरण 10: इसके अलावा मेरिट लिस्ट में अपनी रैंक चैक करने के लिए उम्मदीवार एक्शन डिटेल्स पर क्लिक कर सकते हैं।
चरण 11: जिसमें की आपको उस कॉलेज के अनुसार ओवरऑल रैंक, केटेगरी रैंक और रिसर्वेशन रैंक दिखाई देंगी।