सेंटरल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन- CBSE आज यानी 7 जुलाई को जारी कर सकती है कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट 2022। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जा कर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा कोरोना गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर आयोजित करवाई गई थी। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 24 मई 2022 को संपन्न हुई थी। कुछ दिन पहले आई सूचना के अनुसार कक्षा 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई तक घोषित किया जाना था। लेकिन इस सूचना की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टी नहीं की गई थी। फिलहाल खबर है कि सीबीएसई आज 7 जुलाई को बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी कर सकती है। रिजल्ट जारी होने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन रिजल्ट की घोषणा आज होने की आशंका जताई जा रही है। बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार ज्लद ही खत्म होने वाला है।
कैसे करें कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड
1. सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना है।
2. वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022 का लिंक दिया गया जाएगा।
3. छात्रों को दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
4. खुले इस नए पेज पर छात्रों को अपना परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि भर कर सबमिट करना है।
5. सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। और याद से इसका प्रिंट लेना न भूलें।
छात्रों को सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन रिजल्ट केवल एक प्रोविजनल है। रिजल्ट की ओरिजिनल कॉपी छात्रों को उनके स्कूल से कलेक्ट करनी होगी।
35 लाख छात्रों ने दी बोर्ड परीक्षा 2022
इस साल 2022 में सीबीएई बोर्ड परीक्षा में करीब 35 लाख छात्र शामिल हुए हैं। जिसमें से लगभग 21 लाख छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी। फिलहाल ये सभी छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैंं।