केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई (CBSE) बोर्ड रिजल्ट 2022 को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने सूचना जारी कर बाताया कि रिजल्ट में अभी और समय बाकी है। आधिकारिक तौर पर आई इस जानकारी में बताया गया कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जून के महीने में जारी नहीं किया जाएगा। पहले की सूचना के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जून के आखिरी में आने की खबर थी। हालांकि अब रिजल्ट को लेकर जारी हुई सूचना के अनुसार रिजल्ट में अभी थोड़ा और समय बाकी है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र परीक्षा का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in. पर देख पाएंगे।
सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल 2022 को आयोजित करके इसका समापन 24 मई 2022 को किया गया। परीक्षा पूरी के होने के बाद से ही रिजल्ट मुल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। कक्षा 10वीं का मुल्यांकन पूरा हो चुका है। खबरों के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सूचना जारी नहीं की गई है। सीबीएसई कक्षा 12वीं का मुल्यांकन अभी पूरी नहीं हुआ है। कुछ सेंटरस में मुल्यांकन की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। जिसकी वजह से रिजल्ट में समय लग रहा है।
टर्म 1 और टर्म 2 वेटज
हाल ही में आई जानकारी के अनुसार अभी टर्म 1 और टर्म 2 का वेटेज भी तय नहीं किया गया है। सीनियर सीबीएसई कोऑर्डिनेटर श्री देबाशीष ने रिजल्ट से जुड़ी सूचना देते हुए बताया कि- बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2022 को घोषित करने में हो रही लगातार देरी की सबसे बड़ी वजह टर्म 1 और टर्म 2 के वेटेज को लेकर हो रही है। फिलहाल बोर्ड टर्म 1 और टर्म 2 के वेटेज पर काम कर रही है। श्री देबाशीष का मानना है कि रिजल्ट घोषित करने में अभी 10 दिन और लग सकते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 10 से 15 जुलाई के बीच जारी किए जा सकता है। बोर्ड पहले 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट कंपाइल करेगी इसके बाद ही रिजल्ट को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा के दौरन कई ऐसे छात्र थें जो कोरोना की वजह से परीक्षा में चूक गए। बोर्ड फिलहाल उन छात्रों की जानकारी इकट्ठा करने में जुटी है। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्रों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।