CBSE Board Exam 2020 Datesheet / सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 संशोधित डेटशीट: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 की नई डेटशीट 14 अप्रैल के बाद जारी कर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाना और बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2020 जैसे मुद्दे शामिल है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कहा कि स्थगित सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2020 और सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 आयोजित करने के लिए योजना तैयार है। इसके साथ ही लॉकडाउन खत्म होते ही उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 दोबार शुरू करने से 10 दिन पहले नोटिस जारी करेगा।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण केवल 10वीं और 12वीं के मुख्य विषयों के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 का आयोजन किया जायेगा, बाकि सभी छात्रों को प्रेक्टिकल के आधार पर अगली कक्षा के लिए पदोन्नति किया जाएग। कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का नया शेड्यूल सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोनवायरस संक्रमित लोगों की संख्या 7,447 हो गई। जबकि भारत में कोरोनावायरस से 239 लोगों की मौत हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन और बोर्ड परीक्षा व रिजल्ट पर राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों से बातीचीत करेंगे।