केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी के किया जा चुका है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक जारी रहने वाली है। कक्षा 12वीं को तीन स्ट्रीम में बांटा गया है, जिसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स शामिल है। इन सभी की बोर्ड परीक्षा का आयोजन अलग-अलग तिथियों के अनुसार किया गया है। ताकि जेईई और अन्य आवश्यक प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों के साथ बोर्ड परीक्षा की तिथियां मेल न खाएं।
सीबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं के सभी विषयों के सैंपल पेपर महीनों पहले जारी कर दिए गए थे। बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर छात्रों की सहायता के लिए जारी किए जाते हैं, जिसके माध्यम से छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल सकें। साथ ही साथ छात्रों को परीक्षा के पैर्टन, परीक्षा के स्ट्रक्चर और अंक योजना की जानकारी भी प्राप्त होती है।
जो छात्र इस साल सीबीएसई कक्षा 12वीं की कानूनी अध्ययन /लीगल स्टडीज विषय की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन छात्रों के लिए इस विषय की तैयारी के लिए सैंपल पेपर डाउनलोड करना आवश्यक है। सीबीएसई कक्षा 12 वीं की लीगल स्टडीज विषय की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च 2023 को किया जाएगा। परीक्षा का कोड 074 है। जिसकी परीक्षा का तैयारी के लिए छात्रों को सैंपल पेपर की चेक करना अनिवार्य है। कक्षा 12वीं के छात्र लीगल स्टडीज विषय का सैंपल पेपर करियर इंडिया हिंदी के इस लेख के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं कानून अध्ययन साल के सैंपल पेपर
सीबीएसई कक्षा 12वीं कानून अध्ययन सैंपल पेपर 2021-22
सीबीएसई कक्षा 12वीं कानून अध्ययन सैंपल पेपर 2020-21
सीबीएसई कक्षा 12वीं कानून अध्ययन सैंपल पेपर 2019-20
सीबीएसई कक्षा 12वीं कानून अध्ययन सैंपल पेपर 2018-19
परीक्षा की तैयारी
छात्र दिए गए सैंपल पेपर के अनुसार देखें की कौनसे टॉपिक में वह कमजोर हैं और किस पर उनकी पकड़ अच्छी है उसके अनुसार पर कोर्स सिलेबस की तैयारी करें और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करें। परीक्षा में अभी 9 दिन का समय और बाकि है। छात्र इसके माध्यम से परीक्षा की बहत तैयारी कर अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 12वीं कानून अध्ययन (लीगल स्टडीज) के विषय की परीक्षा होली के अगले दिन 9 मार्च को है, परीक्षा का समय 10:30 से 1:30 का है। परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे की है। उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा का आयोजन कुल 80 अंकों के लिए किया जाएगा। अंतिम मुल्यांकल 100 अंकों में से किया जाएगा, जिसमें 80 अंक परीक्षा के और 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क से शामिल है। आगे चल कर लॉ करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ये विषय बहुत महत्वपूर्ण है। सिलेबस में हर यूनिट का वेटेज एक बराबर दिया गया है। इसका अर्थ ये है कि छात्रों को सभी चैप्टरों पर एक बराबार ध्यान देने की आवश्यकता है।
परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार सीबीएसई द्वारा जारी सैंपल पेपर 2022-23 लेख के अंत से डाउनलोड कर सकते हैं और उसके आवश्यक रूप से चेक करें और हल करें। इसके अवाला छात्रों की सहायता के लिए पिछले कुछ सालों के सैंपल पेपर भी लेख में नीचे दिए गए हैं जिन्हें हल कर वह परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और अपनी तैयारी का मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 12वीं लीगल स्टडीज कोर्स स्ट्रक्चर
इंट्रोडक्शन टू पॉलीटिकल इंस्टिट्यूशन - 15 अंकों के लिए
बेसिक फीचर ऑफ द कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया - 15 अंकों के लिए
जुरिस्प्रूडन्स, नेचर एंड सोर्स ऑफ लॉ - 15 अंकों के लिए
जुडिशरी : कॉन्स्टिट्यूशनल, सिविल एंड क्रिमिनल कोर्ट एंड प्रोसेस - 20 अंकों के लिए
फैमिली जस्टिस सिस्टम - 15 अंकों के लिए
प्रोजेक्ट - 20 अंकों के लिए
सीबीएसई कक्षा 12वीं लीगल स्टडीज का सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें
कक्षा 12वीं सीबीएसई लीगल स्टडीज सैंपल पेपर उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिकं के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही साथ सैंपल पेपर का पीडीएफ फॉरमेंट में लेख के अंत में दिया गया है।
चरण 1 - सीबीएसई कक्षा 12वीं लीगल स्टडीज 2022-23 का सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए उम्मदीवारों को सीबीएसई एकेडमीक की वेबसाइट पर जाना है।
चरण 2 - एकेडमिक की वेबसाइट पर छात्र को सैंपल पेपर के लिकं पर क्लिक करना है।
चरण 3 - लिकं पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को नए खुले पेज में दिए गए एकेडमिक इलेक्टिव यानी ग्रुप ए के सेक्शन पर जाना है वहां दिए गए लीगल स्टडीज के लिंक पर क्लिक करना है और उस डाउनलोड करना है।
अब इस सैपल पेपर के माध्यम से आपको परीक्षा की तैयारी करने में सहायता प्राप्त होगी। जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा के पैटर्न के साथ अंक योजना के बारे में पता लगेगा और परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को हल करने से विषय का ज्ञान भी बढ़ेगा।
करियर इंडिया हिंदी के पेज से सीबीएसई कक्षा 12वीं लीगल स्टजीड का सैपंल पेपर 2022-23 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को नीचे दी गई पीडीएफ फाइल के साथ दिए गए डाउनलोड पर क्लिक करना है। ऐसा करते ही आपका सैंपल पेपर डाउनलोड हो जाएगा।
सीबीएसई कक्षा 12वीं लीगल स्टडीज सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड करें -