केंद्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई ने हाल ही में बोर्ड परीक्षा 2023 की तयारी कर रहे छात्रों के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं। जारी सैंपल पेपर के साथ परीक्षा की मार्किंग स्कीम भी जारी की है। ये दोनों छात्रों की सहायता के लिए जारी किए गए हैं ताकि छात्र बोर्ड परीक्षा की तयारी अच्छे से कर सके साथ ही छात्रों को जानकारी मिल सके की परीक्षा में किस प्रकार का पैटर्न है। जो छात्र होम साइंस कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए तयारी कर रहें है वह इस लेख के अंत में जाकर कक्षा 10वीं होम साइंस का सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य विषयों के सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे आसान चरण दिए गए हैं। जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड की परीक्षा की तयारी कर रहे छात्रों को बता दें की सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की की तिथि जारी कर दी। सीबीएसई द्वारा जारी एक सूचना से जानकारी मिली है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा 15 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार परीक्षा 15 फरवरी के शुरू होकर 21 मार्च 2023 तक चलेगी।
सीबीएसई 10वीं होम साइंस की परीक्षा कब है
संट्रेल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी बोर्ड परीक्षआ 2023 डेट शीट के अनुसार कक्षा 10वीं की होम साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2023 यानी सोमवार को किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के पास अब ज्यादा समय नहीं है। बोरड परीक्षा में हर विषय का अपना महत्व है यदि आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो परीक्षा की तैयारी में कमी न छोड़े और सीबीएसई द्वारा जारी होम साइंस सैंपल पेपर 2022-23 को जरूर चेक करें ताकि छात्रों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों के बार में जानकारी हो, साथ ही साथ छात्र सैंपल पेपर भी सॉल्व करें ताकि उनकी तैयारी और बेहतर हो सकें। इसके अलावा लेख में दिए गए पिछल सालों के सैंपल पेपर को भी जरूर चेक करें और हल करें।
पिछले साल के सीबीएसई कक्षा 10वीं होम साइंस सैंपल पेपर
सीबीएसई 10वीं होम साइंस सैंपल पेपर 2021-22
सीबीएसई 10वीं होम साइंस सैंपल पेपर 2020-21
सीबीएसई 10वीं होम साइंस सैंपल पेपर 2019-20
सीबीएसई 10वीं होम साइंस सैंपल पेपर 2018-19
कैसे करें कक्षा 0वीं का सैंपल पेपर 2022-23
चरण 1 - सीबीएससी कक्षा 10वीं सैंपल पेपर 2022-23 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई की एकेडमी वेबासाइट पर जाना है।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको कक्षा 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर 2022-23 का लिंक मिलेगा।
सैंपल पेपर 2022-23 डायरेक्ट लिंक
चरण 3 - दिए गए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर कक्षा के आधार पर सैंपल पेपर का लिंक दिया गया है। दिए गए इस लिंक पर क्लिक करने पर आप सैंपल पेपर 2022-23 के पेज पर आजाएंगे।
चरण 4 -अब यहां से आप अपने विषय के आधार पर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 10वीं होम साइंस सैंपल पेपर डाउनलोड करें-