सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी सिलेबस 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi B Syllabus PDF Download)

सीबीएसई द्वारा हाल ही में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी दोनों के सिलेबर जारी किए हैं। सीबीएसई ने सिलेबस को पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी किया है। सेकेंडरी कक्षाओं में कक्षा 9वीं और 10वीं शामिल है और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में कक्षा 11वीं और 12वीं शामिल है। पीछले कई सालों से सीबीएसई बोर्ड सिलेबस में हर बार कुछ न कुछ बदलाव कर रही है इसस बार भी कई विषयों को सिलेबस से हटा गया है। इसी कारण से छात्रों के लिए ये देखाना आवश्यक। ताकि वह उसके अनुसार पढ़ाई की तयारी कर सकें और परीक्षा में बेहतर स्कोर कर सकें। कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए सिलेबस देखना और भी आवश्यक इसलिए है ताकि वह 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तयारी समय से पूरी कर सकें ऐसा न हो की वह बिना सिलेबस देख परीक्षा की तयारी करें और वह यूनिट सीबीएसई द्वारा सिलेबस से हटा दी गई हो, ऐसे में छात्र का समय और महेनत दोनों बहबाद हो जाते हैं इसलिए छात्र अपना सिलेबस जरूर- जरूर चेक करें।

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी सिलेबस 2022-23 (CBSE Class 10th Hindi B Syllabus PDF Download)

कक्षा 10वीं के जो छात्र सीबीएसई हिंदी बी की परीक्षा की तयारी कर रहें है उन छात्रों को सलाह है कि वह परीक्षा की तयारी के लिए सिलेबस देखें ताकि छात्रों को कोर्स स्ट्रक्चर और पाठ्यक्रम सामग्री के बारे में ज्ञान हो। हिंदी उन विषयों में से एक है जिसके लिए कहा जाता है कि इस विषय में पूरे अंक प्राप्त करन आसान नहीं हैं। अक्सर ही छात्र भाषा और खास तौर पर हिंदी की परीक्षा की तयारी पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे उनके कम अंक आते हैं और हर कम अंक के साथ छात्र कक्षा 11 वीं में अपने पसंद के विषय से दूर होते जाते हैं। छात्रों को ये समझने की जरूरत है कि उन्हें हर विषय में अच्छा स्कोर करने के जरूरत है ताकि वह अच्छे अंकों के साथ अपने पसंद के विषयों का चुनाव कर सकें। सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी का सिलेबस छात्रों के लिए इस लेख के नीचे दिया गया है। जिसे छात्र आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसके अनुसार परीक्षा की तयारी करने की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि परीक्षा में अब केवल 4 महीने का ही समय रह गया है।

कक्षा 10वीं हिंदी बी कोर्स स्ट्रक्चर

हिंदी सिलेबस को 2 भागों में बांटा गया है खंड अ और खंड ब। खंड अ में बहुविकल्पी प्रश्न हैं और खंड बी में वर्णनात्मक प्रश्न। आइए आपको विस्तार में बताएं।

खंड अ (वस्तुपरक प्रश्न) 40
1अपठिक गद्यांश

अ). दो अपठिक गद्यांश (लगभग 200 शब्दों के) बिना किसी विकल्प के ((1x5=5)+(1x5=5) (दोनों गद्यांशो में एक अंकीय पांच-पांच प्रश्न जाएंगे)

10
2व्यावहारिक व्याकरण के आधार पर बहुविकल्पात्मक प्रश्न (1 अंक x16 प्रश्न)

कुल 21 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से केवल 16 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
1. पदबंध (5 में से 4 प्रश्न)
2. रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण (5 में से 4 प्रश्न)
3. समास (5 में से 4 प्रश्न)
4. मुहावरे (6 में से 4 प्रश्न)

16
3 पाठ्यपुस्तक स्पर्श भाग -2

काव्य खंड

पठित पद्यांश पर एक अंकीय पांच बहुविक्लपी प्रश्न (1x5=5)
स्पर्श (भाग -2 ) से निर्धारित कविताओं के आधार पर एक अंकीय दो बहुविकल्पी प्रश्न पूछें जाएंगे। (1x2=2)

गद्य खंड

पठिक गद्यांश पर एक अंकीय पांच बहुविकल्पी प्रश्न (1x5=5)
स्पर्श (भाग-2) से निर्धारित गद्य पाठों के आधार पर विद्यार्थियों की उच्च चिंतन क्षमताओं एंव अभिव्यक्ति का आकलन करने हेतु एक अंकीय दो बहुविकल्पी प्रश्न पूछें जाएंगे। (1x2=2)

खंड ब (वर्णनात्मक प्रश्न)40
4पाठ्यपुस्तक स्पर्श भाग -2

1. स्पर्श (गद्य खंड) से निर्धारित पाठों के आधार पर तीन में से दो प्रश्न पूछें जाएंगे। (3 अंक x 2 प्रश्न) (लगभग 60 शब्द)

2. स्पर्श (काव्य खंड) से निर्धारित पाठों के आधार पर तीन में से दो प्रश्न पीछें जाएंगे। (3 अंक x 2 प्रश्न) (लगभग 60 शब्द)

पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन भाग -2

पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन के निर्धारित पाठों से तीन में से दो प्रश्न पूछें जाएंगे, जिनकी उत्तर लगभग 60 शब्दों में देना होगा। (3 अंक x 2 प्रश्न)

12
5

लेखन

I. संकेत बिंदुओं पर आधारित समसामयिक एंव व्यावहारिक जीवन से जुड़े हुए किन्हीं तीन विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 100 शब्दों में अनुच्छेद लेखन।
(5 अंक x 1 प्रश्न) (विक्लप सहित)

II. अभिव्यक्ति की क्षमता पर केंद्रित औपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 100 शब्दों में पत्र। (5 अंक x 1 प्रश्न)

III. व्यवहारिक जीलन से संबंधित विषयों पर आधारित लगभग 80 शब्दों में सूचना लेखन। (4 अंक x 1 प्रश्न) (विक्लप सहित)

IV. विषय से संबिंधित लगभग 60 शब्दों के अंतर्गत विज्ञापन लेखन। (3 अंक x 1 प्रश्न) (विक्लप सहित)

V. दिए गए विषय/शीर्षक आदि के आधार पर रचनात्मक सोच के साथ लगभग 100 शब्दों में लघुकथा लेखन। (5 अंक x 1 प्रश्न)

अथवा

विविध विषयों पर आधारित लगभग 100 शब्दों में औपचारिक ई-मेल लेखन।

22
कुल 80
आंतरिक मूल्यांकन 20
सामयिक आकलन (5)
बहुविध आकलन (5)
पोर्टफोलियो (5)
श्रवण एंव वाचन (5)
कुल 100

कैसे करें सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी का सिलेबस डाउनलोड

1. सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा।

2. आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के लिए करिकुल 2022-23 का एक लिंक दिया गया है उन्हें उस दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

सीबीएसई कक्षा 10वीं सिलेबस का डायरेक्ट लिंक

3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। नए खुले इस पेज पर छात्रों को सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के दो लिंक दिए गए हैं।

4. छात्रों को अपनी कक्षा के अनुसार लिंक पर क्लिक करना है, कक्षा 10वीं के छात्रों को सेकेंडरी कक्षा के लिंक पर क्लिक करना है।

5. लिंक पर क्लिक करने के बाद वहां भाषा, मुख्य विषय और स्किल के अनुसार सेक्शन बने हैं छात्र अपने विषयों को उन सेक्शनों से जाकर आसनी से डाउनलोड कर सकते हैं।

सीबीएसई कक्षा 10वीं हिंदी बी सिलबेस 2022-23 डाउनलोड करें-

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Those students of class 10th who are preparing for CBSE Hindi B exam are advised to go through the syllabus for the exam preparation so that the students have knowledge about the course structure and course material. To download CBSE Class 10th Hindi B Syllabus, students need to visit the official website of CBSE Board at cbseacademic.nic.in.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+