Bihar STET Exam 2020 Instructions/Guidelines: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पटना (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2019) पुनः परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2019.in य biharboardonline.bihar.gov.in पर बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 में उपस्तिथ होने वाले छात्रों के लिए नए दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। बिहार एसटीईटी परीक्षा केन्द्र पर जूता-मोजा एवं घड़ी पहनकर आना वर्जित है। बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है और इसके साथ ही बिहार एसटीईटी परीक्षा के नए दिशा निर्देश भी नीचे दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले छात्र बिहार एसटीईटी परीक्षा गाइडलाइन्स 2020 जरूर पढ़ें...
Bihar STET Admit Card 2020 Download Direct Link
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 के नए दिशा निर्देश: Bihar STET Exam 2020 Instructions/Guidelines
अभ्यर्थी आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो को मूल प्रवेश-पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर एवं स्व अभिप्रमाणित कर साथ में लाएँगे, जिसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा। मूल प्रवेश-पत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे।
परीक्षा केन्द्र पर जूता-मोजा एवं घड़ी पहनकर आना वर्जित है।
अभ्यर्थी को वैध और मूल फोटो पहचान-पत्र यथा-निर्वाचन पहचान-पत्र/आधार कार्ड/बैंक पासबुक/पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र में से कोई एककी मूल प्रति एवं छायाप्रति साथ में लाना है।
प्रवेश-पत्र पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचान-पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रवेश-पत्र और फोटो पहचान-पत्र में अंकित नाम में एकरूपता होना चाहिए, अन्यथा परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
प्रवेश-पत्र पर अंकित समय पर अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द हो जाने पर अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
अभ्यर्थी अपने साथ लेखन सामग्री यथा-पेंसिल और बॉल प्वायन्ट पेन अवश्य आएंगे। कोई भी रफ पेपर एवं अन्य सामग्री लाना वर्जि त होगा।
परीक्षा कम्प्यूटर आधारित पद्धति पर होगी। अभ्यर्थी अपना युजर नाम और पासवर्ड, जो कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ ले पूर्व आवंटित किए जाएँगे, को कम्प्यूटर पर डालने के बाद परीक्षा आरंभ हो जायेगा।
कृपया यह आश्वस्त हो लें कि आपका नाम और अन्य विवरणी जो स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहे हैं, पूर्णतः सही है।
प्रत्येक प्रश्न 1 (एक) अंक का है। गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटे जायेंगे। यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
पुस्तक, नोट बुक, कैलकुलेटर, कैलकुलेटर घड़ी, पेजर्स, सेल फोन और जो कैलकुलेटर मेमोरी युक्त हो,किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, इयर फोन या रिकॉर्डिंग यंत्र इत्यादि परीक्षा भवन में ले जाना सर्वथा वर्जित है।
कोई भी अभ्यर्थी इस प्रकार के अवैध सामग्री एवं परीक्षा भवन में निषिद्ध साधनों के रखने, प्रयोग करने, गलत हरकत या गलत आचरण करने या किसी से मदद लेते या देते पाये जाने पर उन्हें परीक्षा केन्द्र से निष्कासित/अयोग्य घोषित करते हुए अन्य सुसंगत कार्रवाई की जायेगी।
प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि, समय आदि में परिवर्त न का दावा मान्य नहीं होगा।
प्रवेश-पत्र के विहित स्थान पर वीक्षक के समक्ष अपना हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
जबतक परीक्षा की अवधि समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा-कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।