अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) हमारे देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में से एक है। नई दिल्ली स्थित एम्स संस्थान भारत का सबसे पुराना और उत्कृष्ट एम्स संस्थान है। एम्स दिल्ली की स्थापना 1952 में की गई थी। हर साल लाखों छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए एम्स में एडमिशन लेने का सपना देखते है। एम्स में यूजी और पीजी के कई कोर्स संचालित किए जाते है इसके साथ ही यहां पर मेडिकल से संबंधित कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित किए जाते है। फिलहाल एम्स में पीजी एडमिशन के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
AIIMS PG के लिए नोटिफिकेशन-
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने अपने PG पाठ्यक्रम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप इसमें एडमिशन लेना चाहते है तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र 7 मार्च 2018 से 27 मार्च 2018 तक इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आपको बता दें कि AIIMS PG में एडमिशन के लिए छात्रों के पास मेडिकल में चार वर्षीय डिग्री होना जरूरी है। नई दिल्ली एम्स में जिन कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है उनमें एमडी, एमएस, एमसीएच, डीएम और एमडीएस जैसे कोर्स मुख्य रूप से शामिल किये गये है। प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्रों को एम्स दिल्ली के साथ ही देश के कुल छह एम्स में एडमिशन दिया जाएगा। जिनमें भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, रायपुर और ऋषिकेश शामिल है। आपको बता दें कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार AIIMS PG की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सप्ताह पहले ही शुरू की गई है। इस प्रवेश परीक्षा में मेडिकल और डेंटल के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
-ऑनलाइन आवेदन पत्र की शुरूआत- 07 मार्च 2018
-ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 27 मार्च 2018
-प्रवेश परीक्षा की तारिख- 06 मई 2018
-मेडिकल के लिए परीक्षा समय- 10:00 AM - 1:00 PM (06 मई 2018)
डेंटल के लिए प्रवेश परीक्षा का समय- 10:00 AM - 11:30 AM (06 मई 2018)