15 February 2023 Daily Current Affairs: आज के इस युग में जहां हर तरफ आगे बढ़ने की होड़ लगी है। ऐसे में करेंट अफेयर्स छात्रों का ज्ञान बढ़ाने के लिए आवश्यक है। हर साल आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के साथ शिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा और इंटरव्यू के साथ- साथ अब प्राइवेट कंपनियों के कुछ इंटरव्यू में भी करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछें जाते हैं। इंटरव्यू में छात्रों से करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाने का पीछे कारण ये है कि हर संस्थान चेक करता है कि उम्मीदवार देश-विदेश में होने वाली घटनाओं के प्रति कितना जागरूक है। इसके साथ होने वाली परीक्षाओं में भी करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं इन प्रश्नों के उत्तर देने के लिए छात्रों को डेली करेंट अफेयर्स से अवगत होना आवश्यक है। छात्रों को करेंट अफेयर्स में सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी पेज लाया है डेली करेंट अफेयर्स, जो आपको होने वाली परीक्षाओं के साथ इंटरव्यू के लिए भी तैयार करता है।
15 फरवरी का टॉप करेंट अफेयर्स
विश्व हिंदी सम्मेलन 2023
आज, 15 फरवरी से शुरू होगा विश्व हिंदी सम्मेलनका 12 वां संस्करण। जिसका इस साल का विषय "हिंदी- पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" तय किया गया है। विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 का आयजोन फिजी में किया जाएगा और वहां की प्रधानमंत्री सीतवेनी राबुका द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें कि विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन फिजी सरकार की सहायता से भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
सिंगल अवेयरनेस डे 2023
प्रतिवर्ष वैलेंटाइंस डे (14 फरवरी) के अगले ही दिन यानी 15 फरवरी को सिंगल अवेयरनेस डे मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत वर्ष 2001 में डस्टिन बार्नेस द्वारा की गई थी। आधिकारिक तौर पर इस दिवस की शुरुआत 2005 में की गई थी। धीरे-धीरे इस दिवस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्मय से पापुलैरटी हासिल की और अब इसे विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिवस को शॉर्ट में #SAD कहा जाता है। इस दविस के माध्यम से सिंगल लोग अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाते हैं।
एयर इंडिया ने दिया 200 बोइंग विमान का ऑर्डर
काफी समय से एयर इंडिया और अमेरिका विमान निर्माता बोइंग से बोइंग प्लेन की खरीद को लेकर बात-चीत चल रही थी। जो अब फाइनल हुई है। एयर इंडिया ने अमेरिका बेसड 250 एयरबस और 220 बोइंग विमानों का ऑर्डर किया है। जो भारत और अमेरिका के संबंधों को और अच्छा बनाएंगा। इन विमानों की ऑर्डर 85 अरब डॉलर से अधिक है। एयर इंडिया द्वारा विमानों की खरीद पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने टाटा के एयरलाइंस और बोइंग के बीच हुए समझौते की सराहना करते हुए इसके एक ऐतिहासिक समझौता बताया।
बोइंग के साथ एयर इंडिया की डिल से 1 मिलियन तक के रोजगार की हो सकती बढ़त
एयर इंडिया द्वारा 200 से अधिक बोइंग विमान की खरीद को लेकर एयर इंडिया और टाटा ग्रुप चर्चा में है। इस डिल को फाइनल करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन इसे एक ऐतिहासिक समझौता कहा तो वहिं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से ट्विट करते हुए कहा कि - JoeBiden से बात करके खुशी हुई। भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को और गहरा करने के लिए चल रही और नई पहलों की समीक्षा करने के लिए उत्कृष्ट चर्चा। हम ऐतिहासिक @airindiain-@Boeing समझौते का स्वागत करते हैं जो दोनों देशों में नए अवसर पैदा करने में मदद करेगा।" मीडिया खबरों की माने तो आशंका जताई जा रही है इस डिल के साथ 1 मिलियन नौकरियों तक की बढ़त देखी जा सकती है।