Happy Gandhi Jayanti Shayari 2023: गांधी जयंती पर जमाएं महफिल और सुनाएं ये टॉप शायरी

Happy Gandhi Jayanti Shayari 2023: भारत के राष्ट्रपिता कहलाने वाले गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था। उन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए लोगों को एकत्रित किया और कई आंदोलनों की शुरुआत की थी। इन सभी आंदोलनों की सबसे खास बात ये थी कि ये सभी अहिंसक थे। गांधी जी ने अपने जीवन में सत्य और अहिंसा का व्रत लिया था। उन्होंने सत्य और अहिंसा की राह पर चल देश को आजादी दिलाई थी।

Happy Gandhi Jayanti Shayari 2023: गांधी जयंती पर जमाएं महफिल और सुनाएं ये टॉप शायरी

स्वतंत्रता संग्राम में उनकी इस अहम भूमिका के कारण ही उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि मिली और हर साल उनकी जयंती मनाई जाती है। इस दिन भारत के सभी स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में अवकाश होता है। इस साल (2023) हम गांधी जी की 154वीं जयंती मना रहे है। उनकी 154वीं जयंती पर आइए शेयर करें आपके साथ कुछ टॉप गांधी जयंती शायरी, जिससे आप 2 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया को सजा सकते हैं।

गांधी जयंती 2023 शायरी संदेश

सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.हर भारतीय का अभिमान
और भारत की शान है,
आने वाली पीढ़ियों के लिए
गांधी के विचार बने वरदान...

*************

जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है...

*************

सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे...

*************

धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी,
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी...

*************

महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था...

*************

सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया...

*************

दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूम्ने कर दिखाया ऐसा कमाल...

*************

गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं,
बहुत गाये आजादी के गीत हमने
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं...

*************

अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी...

*************

दुबला-पतला साधारण सा वेश था,
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान...

*************

deepLink articlesSwachh Bharat Abhiyan Quiz 2023: सवच्छ भारत अभियान क्विज में लें हिस्सा और दें इन आसान से सवालों के जवाब

गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से सिर्फ यहीं कहना है,
जिन्दगी की हर जंग सत्य और अहिंसा से ही जीतना है...

*************

देश के लिए जिसने ऐशो आराम को ठुकराया था
त्याग विदेशी वस्त्र उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था
देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था।

*************

जब जन जन बोला सत्य अहिंसा की बोली,
तब गली-गली जली विदेशी कपड़ो की होली...

*************

देखो कहीं बर्बाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना सभी सम्भाल के...

*************

अंग्रेजों के रूप में चली,भारत देश पर एक आंधी थी।
अहिंसा और सत्य से लड़े वो, नाम था उनका गांधी।
अहिंसा का पुजारी, सत्य ही राह दिखाने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें वो बापू लाठी वाला।।।

*************

कई बार गये जेल,
कई बार खायी है लाठियाँ,
लेकिन ना टूटा साहस,
और ना छोड़ा प्रयास,
खाई कसम भारत माता की,
जब तक है जान।

*************

कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं...

*************

अंग्रेजों के सामने झुके नहीं,
ख़ुद से उनको ये आस था,
शरीर में ताकत नहीं थी,
पर मन में आजादी का विश्वास था...

*************

हर कामयाबी पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
दुआ है एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।

*************

भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम...

*************

deepLink articlesLal Bahadur Shastri Quiz 2023: शास्त्री जयंती पर लें इस क्विज में हिस्सा और दें इन आसान से सवालों के जवाब

deepLink articlesGandhi Jayanti GK Quiz in Hindi: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कितना जानते हैं आप? पढ़ें गांधी जी से जुड़े MCQ

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Happy Gandhi Jayanti Shayari 2023: Gandhiji, who is called the Father of the Nation of India, was born on 2 October. Due to his important role in the freedom struggle, he got the title of Father of the Nation and his birth anniversary is celebrated every year. On his 154th birth anniversary, let us share with you some top Gandhi Jayanti poetry.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+