आज कॉर्पोरेट सेक्टर में एमबीए की डिग्री सफलता की ग्यारंटी बन गई है। लेकिन हर कॉलेज में एमबीए की डिग्री मिलने से हर साल कई एमबीए होल्डर जॉब मार्केट में आते है लेकिन सभी को एक जैसी जॉब नही मिल पाती है। दरअसल सही कॉलेज से सही डिग्री हासिल करने वाले कैंडिडेट को तुरंत ही जॉब मिल जाता है। आज हम आपको इंडिया के टॉप-10 एमबीए कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ख्याति प्राप्त है। इन संस्थानों में इंटरनेशनल लेवल के एमबीए प्रोग्राम उपलब्ध है जिनकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता कॉर्पोरेट सेक्टर में सफलता का पर्याय बन चुकी है। यहां पर हम इंडिया के टॉप-10 प्राइवेट एमबीए कॉलेजों के बारें बताने जा रहे है जिन्हें फैकल्टी, प्लेसमेंट और दूसरी सुविधाओं की वजह से टॉप-10 रैंकिंग में रखा गया है।
1.जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एक्सएलआरआई) जमशेदपुर-
PC-Shreetamz
जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट भारत के सबसे पुराने और बेहतरीन बी-स्कूलों में शामिल है। एक्सएलआरआई में एडमिशन के लिए आपके पास XAT और जीमैट के वेलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है। यहां पर जनरल मैनेजमेंट, बिजनेस मैनेजमेंट, मानव संसाधन, ग्लोबल एमबीए, एक्जक्यूटिव एमबीए के साथ मास्टर ऑफ साइंस प्रोग्राम इन पॉजिटिव ऑर्गानाइजेशन डेवलपमेंट एंड चेंज (एमपीओडी) जैसे वर्गों में एमबीए के प्रोग्राम उपलब्ध है। एक्सएलआरआई में एडमिशन के लिए आपका कट-ऑफ सिलेक्ट होना जरूरी है उसके पास आपको जीडी और पीआई के लिए बुलाया जाता है।
2.मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुडगांव (एमडीआई)-
PC- Parsva Saikia - I
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुडगांव स्थित एमडीआई आता है। एमडीआई को देश के बेहतरीन एमबीए कॉलेज में शुमार किया गया है। यहां पर एडमिशन के लिए आपके पास कैट और जीमैट के वेलिड स्कोर कार्ड का होना जरूरी है। यहां पर मैनेजमेंट के कई कोर्स है जैसे ह्यूमन रिसोर्स, इंटरनेशनल मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी मैनेजमेंट आदि।
3.एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई (एसपीजेआईएमआर)-
PC-Wikion - Wikion, PGPM Student and Wikipedian SPJIMR
एसपीजेआईएमआर को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया है। यह एक ऑटोनोमस संस्थान है जिसके कैंपस मुंबई के अलावा सिंगापुर, सिडनी और दुबई में है। एसपीजेआईएमआर में कई तरह के शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्स करवाये जाते है। यहां पर ट्रेडिशनल एक्सक्यूटिव मैनेजमेंट, एंटप्रेन्योर, फेमिली मैनेज्स बिजनेस और सोशल सेक्टर से संबंधित कई कोर्स करवाए जाते है। एसपीजेआईएमआर में एडमिशन के लिए आपके पास कैट, जैट या जीमैट के स्कोर कार्ड होना जरूरी है। इसके अलावा एडमिशन के लिए आपके एकेडमिक रिकॉर्ड, कार्य अनुभव और दूसरी एक्टिविटी भी देखा जाता है।
4.इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद (आईएमटी)-
PC-Roshan Jain
आईएमटी को इंडिया के बेहतरीन मैनेजमेंट कॉलेजों में गिना जाता है। इस लिस्ट में इसे चौथे नंबर पर रखा गया है। आईएमटी में बिजनेस, कॉमर्स और इकोनॉमी के कोर्स उपलब्ध है। आईएमटी में एडमिशन के लिए आपके पास कैट, जैट, सीमैट या जीमैट में से किसी एक का वेलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है। सिलेक्ट होने के बाद छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज, एकेडमिक स्कोर और पर्सनल इंटरव्यू जैसे सेशन से गुजरना पड़ता है।
5.टीएपी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, मनिपाल (टीएपीएमआई)-
PC-
टीएपीएमआई को देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में गिना जाता है। यहां पर बैंकिंग और फिनांस मैनेजमेट के अलावा हेल्थ सेक्टर के कोर्सेज भी करवाएं जाते है। टीएपीएमआई में एडमिशन के लिए आपके पास कैट, जैट या जीमैट का स्कोर कार्ड होना जरूरी है। चयनित हुए छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू से होकर गुजरना पड़ता है। इसके आलावा एडमिशन के लिए एकेडमिक रिकॉर्ड और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी को भी देखा जाता है। इस संस्थान अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर दावा करता है कि पिछले 30 सालों से उनका 100% प्लेसमेंट रिकॉर्ड रहा है।
6.केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई (एसआईएमएसआर)-
PC
मुंबई स्थित इस मैनेटमेंट संस्थान को देश के 25 सबसे बेस्ट बी स्कूल और शीर्ष 10 प्राइवेट बिजनेस स्कूलों में शामिल किया जाता रहा है। यहां पर बिजनेस मैनेजमेंट के अलावा एमसीए और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम के रेगुलर, शार्टटर्म और एक्सक्यूटिव प्रोग्राम करवाए जाते है। यहां पर एडमिशन के लिए आपके पास कैट, सीमैट, जैट और जीमैट के स्कोर कार्ड स्वीकार किए जाते है।
7.ग्रेट लेक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, चेन्नई (जीएलआईएम)-
PC-VinodMuda
जीएलआईएम को देश के टॉप बी-स्कूल में शामिल किया गया है। यहां पर एडमिशन के लिए आपके पास जीमैट, कैट, जैट और सीमैट में से किसी एक का स्कोर कार्ड होना जरूरी है। चयनित छात्रों को एनालिटिकल राइटिंग टेस्ट, एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। देश की शीर्ष चार कंपनियां इनके नियोक्ताओं में शामिल है।
8.नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई (एनएमआईएमएस)-
PC-(WP:NFCC#4)
एनएमआईएमएस को इंडिया के बेहतरीन बिजनेस स्कूलों में शामिल किया गया है। यहां पर मैनेजमेंट, फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट, कैपिटल मार्केट, बैंकिंग, ह्यूमन रिसोर्स, एंटरप्रेन्योरशिप और फेमिली बिजनेस के अलावा सोशल सेक्टर से संबंधित कोर्स उपलब्ध है। यहां पर एडमिशन लेने के लिए आपको NMAT या जीमैट का स्कोर कार्ड होना जरूरी है।
9.प्रिन एलएन वेलिंगकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, मुंबई-
PC
इस बिजनेस स्कूल के कैंपस मुंबई और बैंगलोर में है। यहां पर बिजनेस मार्केटिंग, ई बिजनेस, रूरल मैनेजमेंट, वित्त, सिस्टम, कराधान, बिजनेस डिजाइन, मटेरियल मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, मीडिया और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के कई कोर्स करवाएं जाते है। इस बिजनेस स्कूल में एडमिशन के लिए आपके पास CAT, ATMA, MHCET, GMAT, CMAT आदि में से किसी एक का वेलिड स्कोर कार्ड होना जरूरी है।
10.सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट पुणे (एससीएमएचआरडी)-
PC
एससीएमएचआरडी को इंडिया के अग्रणी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में गिना जाता है। यहां पर फिनांस, एचआर, मार्केटिंग और ऑपरेशन जैसे कोर्स करवाएं जाते है। यहां पर एडमिशन के लिए SNAP टेस्ट देना पड़ता है। यहां पर छात्रों का हर साल बेहतरीन पैकेज मिलता है।