कॉमर्स के टॉप 10 कॉलेज

कॉमर्स के टॉप 10 कॉलेज, best commerce colleges in india, top ten commerce colleges in india,

By Sudhir

आज के समय में कॉमर्स जैसे विषय से पढ़ाई करने वाले छात्रों के पास करियर विकल्पों की कमी नही है। अगर आपने 12वीं कॉमर्स विषय के साथ पास की है तो आपके लिए ऐसे कई बेहतरीन करियर विकल्प है जिनमें अच्छी सैलरी मिलती है। दरअसल समय के साथ कॉमर्स की फिल्ड में भी कई अवसर पैदा हुए है जिसके जरिए छात्र आसानी से अपना करियर बना सकता है। आज कॉमर्स के जरिए आप चार्टर्ड अकाउंटेट से लेकर कंपनी सैक्रेटरी तो बन ही सकते है लेकिन इसके अलावा भी आप इंडस्ट्रीयल कॉस्ट एंड वर्क अकाउंट, बी.काम. कंप्यूटर अकाउंटिंग, बैंकिंग, एमबीए, ई-कॉमर्स जैसी फिल्ड में भी बेहतरीन करियर बना सकते है। आज हम आपके लिए कॉमर्स के टॉप 10 कॉलेजों की जानकारी लेकर आए है जिनसे पढ़ाई करके आप अपना भविष्य सवार सकते है। दरअसल अभी हाल ही में इंडिया टुडे ने अपने सर्वे में देश के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेजों की जानकारी दी है, तो आइये जानते है देश के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेजों के बारे में।

ये है भारत के टॉप 10 कॉमर्स कॉलेज-

1.श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स-

1.श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स-

PC-Shmilyshy

दिल्ली स्थित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली विश्वविद्यालय से अफिलिएटेड है। इस कॉलेज की स्थापना 1926 में हुई थी। इस कॉलेज को कॉमर्स और अर्थशास्त्र की पढ़ाई के लिए देश का सबसे अग्रणी संस्थान माना जाता है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉमर्स कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज में 1932 में स्नातक और 1948 में स्नातकोत्तर की डिग्री शुरू हुई थी।

 

2.सेंट जेवियर्स कॉलेज-

2.सेंट जेवियर्स कॉलेज-

PC-

कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज को इस सर्वे में दूसरे स्थान पर रखा गया है। इस कॉलेज की स्थापना 1860 में हुई थी। इस कॉलेज को भी कॉमर्स एजुकेशन के अग्रणी संस्थानों में से एक माना जाता है।

 

3.लेडी श्रीराम कॉलेज-

3.लेडी श्रीराम कॉलेज-

PC-

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (LSR) की स्थापना 1965 में हुई थी। यह दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है। एक स्कूली इमारत से शुरू हुए इस कॉलेज का कैंपस आज 15 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। इस कॉलेज को देश का तीसरा सबसे बेस्ट कॉमर्स कॉलेज घोषित किया गया है।

 

4.लोयोला कॉलेज-

4.लोयोला कॉलेज-

PC-The_wind_or_breeze

चैन्नई स्थित लोयोला कॉलेज की स्थापना 1925 में की गई थी। इस कॉलेज की स्थापना में सोसायटी ऑफ जीसस की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फिलहाल ये कॉलेज मद्रास यूनिवर्सिटी से अफिलिएटेड है। यहां पर करीब 10 हजार विद्यार्थी विभिन्न विषयों की पढ़ाई कर रहे है। लेकिन इस संस्थान को कॉमर्स एजुकेशन के मामले में चौथा सबसे अग्रणी संस्थान घोषित किया गया है।

 

5.हंसराज कॉलेज-

5.हंसराज कॉलेज-

PC-Rahul 2022

दिल्ली स्थित हंसराज कॉलेज की स्थापना 1948 में की गई थी। यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में स्थित है। इस कॉलेज का नाम महान शिक्षाविद् महात्मा हंसराज के नाम पर रखा गया था। ये कॉलेज देश का पांचवा सबसे बेस्ट कॉमर्स कॉलेज है।

 

6.क्राइस्ट यूनिवर्सिटी-

6.क्राइस्ट यूनिवर्सिटी-

PC-Rameshng

बैंगलोर स्थित क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना 1969 में की गई थी। 1972 में इस यूनिवर्सिटी को यूजीसी द्वारा मान्यता दी गई। 75 एकड़ के प्लॉट में फैला यह बैंगलोर के सबसे खूबसूरत कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज को कॉमर्स एजुकेशन के मामले में 6वां सबसे बेस्ट कॉलेज घोषित किया गया है।

 

7.नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स-

7.नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स-

PC-

मुंबई स्थित नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स की स्थापना 1964 में मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा की गई थी। इस कॉलेज को बेस्ट कॉमर्स एजुकेशन के मामले में सातवां स्थान दिया गया है। फिलहाल इस कॉलेज में 6200 छात्र-छात्राएं एजुकेशन प्राप्त कर रहे है।

 

8.मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज-

8.मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज-

PC-User:Macabreday

चेन्नई स्थित मद्रास क्रिश्चयन कॉलेज की स्थापना 1837 में में एक स्कूल के रूप में हुई थी। ये कॉलेज अपने बेहतरीन एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ-साथ स्टूडेंट में कुशल नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए जाना जाता है। ये कॉलेज देश के बेस्ट कॉमर्स कॉलेज में 8वें नंबर पर आता है।

 

9.हिंदू कॉलेज-

9.हिंदू कॉलेज-

PC-Anish Bansal

हिंदू कॉलेज की स्थापना 1899 में की गई थी। हिंदू कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेजों में शुमार है। हिंदू कॉलेज को आर्ट और कॉमर्स की पढ़ाई के मामले में देश के अग्रणी कॉलेज में से एक माना जाता है। इस कॉलेज को कॉमर्स एजुकेशन के मामले में देश बेस्ट कॉलेज में 9वें स्थान पर रखा गया है।

 

10.स्टेला मैरिस कॉलेज-

10.स्टेला मैरिस कॉलेज-

PC-Scintillatingstuffs

स्टेला मैरिस कॉलेज की स्थापना 1947 में की गई थी। यह कॉलेज चेन्नई में स्थित है। यह वूमन कॉलेज है जो मद्रास यूनिवर्सिटी से अफिलिएटेड है। कॉमर्स एजुकेशन के मामले में इस कॉलेज को देश में 10वां स्थान प्राप्त है।

 

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
In today's time, students from subjects like commerce have no shortage of career options. If you have passed with the 12th commerce subject, then there are many great career choices for you, which offers good salaries. In fact, in the field of commerce, too many opportunities have arisen through which students can easily make their own career. So today we are going to inform you about the top 10 commerce colleges in India, after studying from these colleges, you can get a package of millions.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+