NIRF Ranking 2022 Pharmacy College List : भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट 2022

एक बेहतरीन करियर बनाने के लिए शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं। मेडिकल फील्ड में जाने की तो सबकि इच्छा होती है। पर कई ऐसे छात्र होते हैं जो हेल्थ केयर स्केटर में जाना चाहते हैं पर उनका उद्देश्य बहुत अलग होता है। वैसे ही कई लोग होते हैं जो फार्मेसी में जाना चाहते हैं। कई छात्र कक्षा 12वीं करके बी फार्मा का कोर्स करना चाहते हैं। हेल्थ केयर फील्ड एक वास्ट फील्ड है। दवाईयों की जानकारी बेहद ही जरूरी है। एक गलत मेडिसिन से किस तरहा कि परेशानियों का सामना करना पड सकता है ये हम आप सोच भी नहीं सकते हैं। ऐसी स्थिति में भारत को भी अच्छे फार्मसिस्ट की जरूरत होती है। उसी जरूरत और दिन पर दिन इस क्षेत्र में बढ़ते नौकरीयों के अवसर आदि छात्रों को अपनी और आकर्षित करने लगे है। हेल्थ केयर सेवा में अपना योग्यदान देने के लिए छात्र इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

NIRF Ranking 2022 Pharmacy College List  : भारत में टॉप फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट 2022

भारत में करीब 3510 कॉलेज छात्रों को फार्मेसी कोर्स ऑफर करते हैं। 3510 कॉलेज में प्राइवेट और सरकारी सभी कॉलेज शामिल हैं। बी फार्मा 4 साल का कोर्स होता है। जिसमे छात्रों को बताया जाता है की कौनसी दवाई किस बिमारी के लिए है। उस दवाई के साल्ट के बारे में छात्रों को पूर्ण जानकारी दी जाती है। फार्मेसी पढने वाले छात्रों को इस कोर्स में फार्मस्यूटिकल केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री आदि प्रमुख कोर्सों की पढ़ाई करनी पढ़ती है। इस क्षेत्र में छात्रों का गहन अध्ययन ही उन्हें एक अच्छा फार्मसिस्ट बनाता है।

फार्मेसि के प्रकार

जैसा कि हमने आपकों बताया कि फार्मेसि एक वास्ट फील्ड है। इसमें कई तरह के फार्मेसिस्ट आते हैं, जो कुछ इस प्रकार है- एकेडमिक फार्मेसिस्ट, क्लिनिकल फार्मेसी स्पेशलिस्ट, कम्युनिटी फार्मेसी, कंपाउंडिंग फार्मेसिस्ट, कंसलटेंट फार्मेसिस्ट, हॉस्पिटल फार्मेसी, इंडस्ट्रियल फार्मेसी, इनफॉर्मेटिक फार्मेसी, इनफॉर्मेटिक्स फार्मेसिस्ट, इंडस्ट्रियल फार्मेसिस्ट, क्लीनिकल पैथोलॉजी, फार्मेसिस्ट, टॉक्सिकोलॉजिस्ट, रेगुलर अफेयर फार्मेसिस्ट, मैनेज केयर फार्मेसिस्ट और मिलिट्री फार्मेसिस्ट। जब आपके पास एक फार्मेसिस्ट होने पर इतने सारे करियर ऑप्शन हो तो ये बात तो जायज है कि छात्र इस कोर्स को क्यो न चुने।

भारत में फार्मेसि टॉप प्रवेश परीक्षा

भारत में इस कोर्स की काफी हाई डिमांड है। इसी लिए भारत के टॉप संस्थान कोर्स में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं। भारत की टॉप प्रवेश परीक्षा कुछ इस प्रकार है।
GPAT (ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट)
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए)
नाईपर जेईई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईपीईआर), मोहाली
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (WBJEE- फार्मेसी)
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड
उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE- फार्मेसी)
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा - फार्मेसी (OJEE-P)
ओडिशा राज्य सरकार
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट - फार्मेसी (MHT CET)
तकनीकी शिक्षा निदेशालय, महाराष्ट्र
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS-P)
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर, राजस्थान
KCET (कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (केईए)
GUJCET (गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB)
गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गोवा सीईटी)
तकनीकी शिक्षा विभाग, गोवा सरकार
GITAM GAT (GITAM ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट)
गांधी प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान (जीआईटीएएम), विशाखापत्तनम
एमईटी (एमएएचई प्रवेश परीक्षा)
मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी या एमएएचई जिसे पहले मणिपाल विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था
जामिया हमदर्द फार्मेसी
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी (ए डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), नई दिल्ली।

छात्र इन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भारत के कुछ टॉप संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं। भारते के फार्मेसी में टॉप संस्थान की लिस्ट नीचे दी गई है।

फार्मेसी कोर्स की योग्यता

भारत में ज्यादातर लोग फार्मेसी कोर्स कक्षा 12वीं की पढाई पूरी करने के बाद करते हैं। तो उसी के अनुसरा कोर्स की योग्यता तैय की गई है।

फार्मेसी कोर्स के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
12 वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ताकि छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।
कोर्स के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष होना चाहिए।
कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम के सभी मुख्य विषयों में पास होना चाहिए।

भारत में फार्मेसी के टॉप कॉलेज

हर साल शिक्षा मंत्रालय एनआईआईएफ रैंकिंग लिस्ट (NIRF Ranking List) के माध्यम से भारत के सभी टॉप फार्मेसी कॉलेज की लिस्ट जारी करता है। जिसके माध्यम से छात्र कॉलेज की रैंकिंग के बारे में जान पाते हैं। कोर्स के अनुसार कॉलेज की रैंकिंग उसकी पढ़ाई की क्वालिटी और वहां की प्लेसमेंट के पैर्टन आदि को ध्यान में रख कर दी जाती है। जिससे छात्रों को कॉलेज चुनने में आसानी होती हैं। एनआईआईएफ रैंकिंग लिस्ट 2021 के अनुसार प्रथम स्थान पर जामिया हमदर्द ,दिल्ली था। दूसरे स्थान पर पंजाब विश्वविद्यालय ,चंडीगढ़। तीसरे स्थान पर बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, राजस्थान। चौथे स्थान पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली, पंजाब और पांचवे स्थान पर रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान महाराष्ट्र था। इस साल 2020 में जारी हुई एनआईआरएफ की लिस्ट के अनुसार जामिया हमदर्द ,दिल्ली प्रथम स्थान पर है, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद दूसरे स्थान पर, तीसरे स्थान पर पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ है, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली चौथे स्थान पर है और इसी के साथ पांचवें स्थान पर बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान पीलानी है।

भारत के टॉप 30 फार्मेसी कॉलेज

रैंक कॉलेज के नाम राज्य स्कोर
1. जामिया हमदर्द दिल्ली79.50
2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च तेलंगाना 79.46
3. पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ 76.29
4. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली पंजाब 75.78
5. बिरला प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान राजस्थान 74.99
6.जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ऊटी, तमिलनाडु 74.60
7.रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान महाराष्ट्र 72.25
8.जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मैसूर, कर्नाटक 71.21
9. मणिपाल कॉलेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज कर्नाटक67.86
10. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च गुजरात 67.83
11.एसवीकेएम के नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीजमुंबई, महाराष्ट्र 64.15
12. एस.आर.एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थानचेन्नई, तमिलनाडु62.00
13.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च गुवाहाटी, असम 61.36
14. अमृता विश्व विद्यापीठमकोयंबटूर, तमिलनाडु 60.43
15. अन्नामलाई विश्वविद्यालय अन्नामलाईनगर तमिलनाडु59.84
16. महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालयवडोदरा, गुजरात 59.28
17. एमिटी विश्वविद्यालय गौतमबुद्ध नगरउत्तर प्रदेश 58.61
18.जादवपुर विश्वविद्यालयकोलकाता, पश्चिम बंगाल 58.27
19. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, पंजाब57.51
20.चितकारा विश्वविद्यालयराजपुरा, पंजाब 57.02
21. फार्मेसी के पूना कॉलेजपुणे, महाराष्ट्र 56.69
22.दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी दिल्ली 56.38
23. बनस्थली विद्यापीठ बनस्थलीराजस्थान 55.59
24. महर्षि मार्कंडेश्वर अंबाला, हरियाणा 54.75
25.पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, पंजाब 54.65
26. पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालयबठिंडा, पंजाब 54.53
27.राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान रायबरेलीलखनऊ, उत्तर प्रदेश 54.41
28.निरमा विश्वविद्यालयअहमदाबाद, गुजरात53.45
29.आईएसएप कॉलेज ऑफ फार्मेसीमोगा पंजाब 52.64
30.महर्षि दयानंद विश्वविद्यालयरोहतक, हरियाणा 52.59
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Ministry of education every year release NIRF Ranking list for colleges in different categories. One of the NIRF category is Pharmacy. NIRF ranking list release a top colleges for Pharmacy courses.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+