एमबीए- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन भारत के सबसे प्रसिद्ध कोर्स से में से एक है, जिसमें प्रवेश के भारत के कई छात्रों को सपना होता है। एमबीए कोर्स न केवल भारत में बल्कि विश्व में सबसे अधिक प्रसिद्ध कोर्सेस में से एक है। इसके पीछे का मुख्य कारण ये है कि ये कोर्स हॉट जॉब कोर्सेस में शामिल है। भारत में 5,000 से अधिक कॉलेज, संस्थान और विश्वविद्यालय है जो एमबीए की शीक्षा प्रादान करते हैं। उसी में बात करें उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ही 89 के आस पास कॉलेज है जो एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको लखनऊ के टॉप एमबीए कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां से आप एमबीए कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं और हाई सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या फिर बिजनेस स्थापित करने के अपने सपने को उड़ान दे सकते हैं।
एमबीए कोर्स की के खास बात है कि ये क्षेत्र काफि वास्ट क्षेत्र है यानी बहुत बड़ा क्षेत्र है और ये केवल किसी एक विषय पर आधारित नहीं है। इसमें कई तरह के विषय में स्पेशलाइजेशन कोर्स होते हैं। जिसमें उम्मीदवार अपनी इच्छा अनुसार प्रवेश प्राप्त कर करियर बना सकते हैं। इसमें उम्मीदवार भारत की किसी कंपनी के साथ कार्य कर सकते हैं और विदेश की कंपनियों के साथ कार्य करना का अवसर भी प्राप्त कर सकते हैं। विदेश की कई कंपनियां है जो भारत से एमबीए कि शिक्षा प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन देकर नौकरी पर रखती है। ऐसा माना जाता है कि भारतीयों का बिजनेस माइंड बहुत तेज होतै है इनमें उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। और यहीं कारण हो सकता है कि कई विदेशी कंपनियां भारत के लोगों को जॉब ऑफर करती है।
भारत के कई संस्थानों द्वारा या यू कहें की करीब-करीब सभी संस्थानों द्वारा उम्मीदवारों प्लेसमेंट प्राप्त होती है। जिसमें उन्हें अस्कर ही अच्छा पैकेज मिलता है और कोर्स पूरा करने से पहले उनके हाथों में नौकरी होती है। इसके अलावा यदि छात्र प्लेसमेंट की बजाए अपने अनुसार नौकरी की तलाश भी करते हैं तो उन्हें नौकरी आसानी से प्राप्त होती है साथ ही साथ वह चाहें तो खुद का स्टार्टअप या बिजनेस भी खोल सकते हैं। आइए आपको लखनऊ के टॉप एमबीए कॉलेज के बारे में बताएं।
एमबीए कोर्स की योग्यता
हर संस्थान की कोर्स को लेकर अपनी अलग योग्यता होती है लेकिन क्योंकी इस कोर्स में अधिकतर प्रवेश प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है तो इसकी योग्यता प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी तय की जाती है। कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को कोर्स की योग्यता के बारे में जानना आवश्यक होता है।
- एमबीए कोर्स करने के लिए छात्रों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
- किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री प्राप्त करने वाला उम्मीदवार एमबीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बैचलर में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को अंक प्रतिशत में छूट प्राप्त होने के कारण उन्हें कम से कम 45 से 55 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
- प्रवेश परीक्षा के दौरान प्राप्त रैंक के अनुसार भी उम्मीदवारों को कोर्स में प्रवेश प्राप्त होगा।
- बैचलर के साथ उम्मीदवारों के कक्षा 12वीं में भी कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होने अनिवार्य है।
एमबीए कोर्स के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा
एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए संस्थान/ राज्य/ राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें सबसे अधिक कैट परीक्षा की मान्यता है। जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार आवेद करते हैं ताकि वह भारत के टॉप आईआईएम संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर सकें। लेकिन कैट के अलावा भी की प्रवेश परीक्षा कै जिसके माध्यम से छात्र एमबीए में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। आइए आपको टॉप प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताएं।
1. कैट (CAT)
2. एनएमएटी (NMAT)
3. एक्सएटी (XAT)
4. आईआईएफटी (IIFT)
5. एमआईसीएटी (MICAT)
6. टीआईएसएसएनईटी (TISSNET)
7. एसएनएपी (SNAP)
8. आईबीएसएटी (IBSAT)
9. सीएमएटी (CMST)
10. एमएटी (MAT)
11. एमएएच सीईटी (MAH CET)
लखनऊ के टॉप एमबीए कॉलेज की लिस्ट
1. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), लखनऊ - 11,40,00
2. जयपुरिया प्रबंधन संस्थान, लखनऊ - 11,00,000
3. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ - 5,50,000
4. श्री राम मूर्ति स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल, लखनऊ - 2,90.000
5. अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ 2,12,000
6. एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ 8,79,000
7. इसाबेला थोबर्न डिग्री कॉलेज, लखनऊ 1,19,000
8. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी - आईयूएल, लखनऊ 3,60,000
9. आर आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ 1,53,000
10. लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान और
11. विकास अध्ययन, लखनऊ 1,57,000
बिना कैट परीक्षा के लखनऊ के टॉप एमबीए कॉलेज
लखनऊ में कई ऐसे कॉलेज भी है जो कैट परीक्षा के बिना भी छात्रों को कोर्स में प्रवेश देते हैं। एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए सबसे मुख्य प्रवेश परीक्षा कैट की होती है लेकिन कई संस्थान है जो अपने अनुसार परीक्षा का आयोजन करते हैं या राज्य आधारित प्रवेश परीक्षा के अनुसार प्रवेश प्रदान करते हैं। नीचे उन संस्थानों की लिस्ट दी गई है जो बिना कैट की परीक्षा के भी एमबीए कोर्स में प्रेवश देते हैं।
1. शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (SCM), लखनऊ - 1,19,150 रुपये
2. जयपुरिया प्रबंधन संस्थान, लखनऊ 5,50,000 रुपये
3. श्री राम मूर्ति स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (SRMS IBS), लखनऊ - 2,90,000 रुपये (कुल शुल्क)
4. एसआरएम बिजनेस स्कूल (SRMBS), लखनऊ - फीस उपलब्ध नहीं है
5. इंदिरा गांधी सहकारी प्रबंधन संस्थान (IGICM), लखनऊ - 66,500 रुपये
6. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (SMS), लखनऊ - 70,380 रुपये
7. आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (RRJI), लखनऊ - 79,700 रुपये
8. अंबालिका प्रबंधन और प्रौद्योगिकी संस्थान (AIMT), लखनऊ - 89,749 रुपये
9. रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, लखनऊ - 70,000 रुपये
10. लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज (LBSIMDS), लखनऊ - 80,400 रुपये