भारत में 3500 से ज्यादा इंजनियरिंग कॉलेज हैं। जिसमें एडमिशन के लिए हर साल लाखों छात्र आवेदन करते हैं। इंडिया के सबसे जाने माने कोर्सों में इंजीनियरिंग को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। ज्यादातर बच्चे कक्षा 12वीं के दौरान ही इसके लिए प्रिपरेशन करनी शुरू कर देते हैं। इस कोर्स के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 12वीं में साइंस के सभी प्रमुख विषय पढ़े है। इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए हर साल नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए हर साल जेईई की परीक्षा का आयोजन करवाती है। परीक्षा में छात्रों की जितनी अच्छी रैंक उतना अच्छा कॉलेज उनके हिस्से में आता है। 12वीं के दौरान ही छात्र सर्च करना शुरू कर देते हैं कि भारत में इंजीनियरिंग के लिए कौनसा कॉलेज सबसे बेहतर है। ताकि छात्र उसके अनुसरा तैयारी करें। हर साल शिक्षा मंत्रालय के एनआईआरएफ रैंकिंग की एक लिस्ट जारी करता है। यह रैंकिंग 11 श्रेणीयों में जारी की जाती है। उन श्रेणीयों में से एक श्रेणी है इंजीनियरिंग की इस लिस्ट में इंजीनियरिंग की लिस्ट निकाली जाती है ताकि छात्र देख सके कि उनकी पसंद के कोर्स के लिए कौनसा कॉलेज सबसे बेहतर है। इसी रैंकिंग के आधार पर हम आपके साथ दिल्ली के टॉप 8 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट साझा करने वाले हैं।
दिल्ली के टॉप 8 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट
भारत की राजधानी दिल्ली में इंजीनियरिंगके कई टॉप कॉलेज है जिनके बारे में छात्रों को जानना जरूरी है। आइए जाने उन कॉलेजों के नाम। जो इस प्रकार है।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली की स्थापना सन 1961 में हुई थी। इस संसथान का उद्धाटन हुमायूँ कबीर (मिनिस्ट्री ऑफ साइंटीफीक रिसर्च एंड कल्चरल अफेयर्स) द्वारा किया गया था। आईआईटी दिल्ली इंजीनियरिंग कोर्स के लिए जाना माना संस्थान है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 88.12 स्कोर के साथ दूसरा स्थान दिया गया है।
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की सबसे पहले स्थापना अलीगढ़ उत्तर प्रेदश में हुई थी। लेकिन ब्रिटीश राज के दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को 1935 में दिल्ली के ओखला में स्थित किया गया। इंजीनियरिंग के लिए इस संस्थान का खुब नाम है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 57.51 स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रखा है।
दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी
दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी को दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से भी जाना जाता है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में फेमस कॉलेजों में से एक है। इसकी स्थापना 1941 में दिल्ली पॉलिटेक्निक के तौर पर की गई थी। 1963 से ये संस्थान दिल्ली सरकार के अधीन है और 2009 में इसका नाम बदलकर दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी रखा गया था। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 55.65 स्कोर के साथ 35वें स्थान पर रखा गया है।
इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT-D) की स्थापना 2008 में हुई थी। दिल्ली के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात की जाए तो इस संस्थान का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 44.79 स्कोर के साथ 69वें स्थान पर रखा गया है।
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की स्थापना 1998 में हुई थी। इसे ज्यादातर लोग आईपी यूनिवर्सिटी के नाम से जानते है। वैसे तो इस संस्थान में सभी कोर्सो की पढाई होती है। लेकिन इस संस्थान को इंजीनियरिंग के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 44.02 स्कोर के साथ 74वें स्थान पर रखा गया है।
नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी
नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी की स्थापना सन 1983 में हुई थी। उस दौरान इस संस्थान का नाम नेताजी सुभास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी था। साल 2018 में यूनिवर्सुटी के तौर पर स्टेटस देकर इसका नाम नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी कर दिया गया। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 42.14 स्कोर के साथ 79वें स्थान पर रखा गया है।
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर विमेन की स्थापना 1998 में हुई थी। इस संस्थान ने मई 2013 में स्वायत्तता प्राप्त की और दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित भारत की पहली विमेन टेक्निकल यूनिवर्सिटी बना। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 35.23 स्कोर के साथ 177वें स्थान पर रखा गया है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली की स्थापना 15 अगस्त 2007 को हुई थी। थोड़े से समय में ही इस संस्थान ने आच्छा नाम कमाया है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2022 में इस संस्थान को इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 33.96 स्कोर के साथ 194वें स्थान पर रखा गया है।