NIRF Ranking 2022 College List : भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट 2022

,भारत में हजारों कॉलेज है कई छोट बड़े कॉलेज कई छात्रों के छोटे से बड़े हर सपने को पूरा करने में मदद करते हैं। एजुकेशन ऐसी चीज है जो हर छात्र के लिए जरूरी है। कक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद हर छात्र देश के सबसे बड़े कॉलेज में दाखिला लेना चाहता है। हर बच्चा कैंपस का वातावरण जीना और देखना चाहता। कॉलेज की जिन्दगी होती ही ऐसी है कि वो हर किसी का सपना बन जाती है। लेकिन छात्र अच्छा कॉलेज केवल इसलिए नहीं चाहते हैं कि उन्हें कॉलेज लाइफ जीनी है इसके साथ वह आगे के करियर के बारे में भी सोचते हैं। जो कि कॉलेज का सबसे अहम हिस्सा है। छात्रों का पूरा करियर इसी बत पर टीका होता है कि कॉलेज जितना अच्छा, उसकी पढ़ाई उतनी ही अच्छी होती है। भारत के टॉप के कॉलेज में दाखिला लेना का मकस्द वहां की पढ़ाई, खुलते हुए नए ऑप्शन, करिकुलर एक्टिविटीज, प्लेसमेंट और करियर अपॉर्चुनिटीज ही होते है। स्कूली शिक्षा के बाद कॉलेज की पढ़ाई के माध्यम से छात्र आगे के अपने करियर के बारे में सोचने और अपनी पर्सनैलिटी को और अच्छे समझ पाते हैं।

NIRF Ranking 2022 College List : भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट 2022

भारत में कुल 42,343 कॉलेज है। प्राइवेट और सरकारी दोनों मिलाकर। हर साल कॉलेजों की संख्या में बढौतरी होती है। पिछले ही साल की बात करें तो भारत में 39,931 कॉलेज थे जो इस साल बढ़ कर 42,343 हो गए। हर साल मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन एनआईआरएफ रैंकिंग की कई श्रेणीयों में लिस्ट जारी करता है। उसके जारी लिस्ट के अनुसार कॉलेज की पढाई, प्लेसमेंट आदि को ध्यान में रख कर कॉलेजों को रैंक किया जाता है। ये रैंकिंग छात्रों को उनकी पसंद के कॉलेज चुनने में सहायक साबित होती है।

भारत में दो प्रकार के कॉलेज है सरकारी और प्राइवेट। भारत में सरकारी कॉलेज से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज है। लेकिन भारत में कई ऐसे सरकारी कॉलेज है जिनकी पढ़ाई अच्छी है प्लेसमेंट अच्छा है और सबसे जरूरी बात की उनकी फीस भी कम होती है। उसी के साथ ये कॉलेज छात्रों को अच्छी स्कॉलरशिप भी देते हैं। तो किसी छात्र को और क्या चाहिए।

भारत के टॉप कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया

भारत में कक्षा 12वीं के बाद कॉलेज में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले छात्र मेरिट और एंट्रेंस बेस दोनों तरह से प्रवेश ले सकते हैं। मेरिट बेस कर प्रवेश लेने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए। कॉलेजों द्वारा मेरिट बेस पर दाखिला कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। यदि हम दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज की बात करें तो ये कॉलेज हर साल एक कट ऑफ लिस्ट जारी करते हैं अक्सर लिस्ट में 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करके 12वीं पास करने वाले छात्रों को ही कॉलेज में प्रवेश मिलता है। इसी तरह से भारत के सभी टॉप कॉलेज की लिस्ट होती है।

कई ऐसे कॉलेज है जो प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी छात्रों को कॉलेज में प्रवेश देते है। इसके लिए छात्रों को कॉलेज और कोर्स योग्यता के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह कॉलेज के लिए आवेदन कर सकें। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद कॉलेज प्रवेश परिक्षा आयोजित करते है प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड पास करने वाले छात्रों को कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया जाता है।

टॉप कॉलेज में प्रवेश योग्यता

हर कॉलेज की प्रवेश योग्यता अलग अलग होती है। किसी भी कॉलेज में दाखिला लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवशयक है।
इसी के साथ प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिला लेने वाले छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।
मेरिट बेस पर इन्हीं कॉलेज में दाखिला लेने के लिए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने जरूरी हैं।

भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट

भारत में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन हर साल एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करता है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 के अनुसार मिरांडा हाउस दिल्ली प्रथम स्थान पर और लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली द्वितीय स्थान, लोयोला कॉलेज तमिलनाडु तीसरे स्थान, सेंट जेवियर्स कॉलेज पश्चिम बंगाल चौथे स्थान और रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर पश्चिम बंगाल पांचवे स्थान पर है। इसी के साथ पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन तमिलनाडु, प्रेसीडेंसी कॉलेज तमिलनाडु, सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली, हिंदू कॉलेज दिल्ली, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली क्रमशः छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं। इस साल यानी 2022 की एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार इस साल टॉप रैंकिंग कॉलेज की लिस्ट में एक बार फीर मिरांडा हाउस, दिल्ली ने अपनी जगह पहले स्थान पर कायम रखी। दूसरे स्थान पर हिंदू कॉलेज है जो पिछले साल 9 वें स्थान पर था। तीसरे स्थान पर प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई है। वहीं चौथें और पांचवें स्थान पर क्रमशः लोयोला कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली है।

भारत के टॉप 30 कॉलेज की लिस्ट

रैंक कॉलेज के नाम राज्य स्कोप
1. मिरांडा हाउस दिल्ली78.00
2. हिंदू कॉलेज दिल्ली 71.86
3.प्रेसीडेंसी कॉलेज तमिलनाडु 71.67
4. लोयोला कॉलेज तमिलनाडु 71.00
5. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन दिल्ली 70.83
6. पीएसजीआर कृष्णम्मल कॉलेज फॉर विमेन तमिलनाडु 70.68
7. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज दिल्ली 70.46
8. सेंट स्टीफेंस कॉलेजपश्चिम बंगाल 69.54

9.

राम कृष्ण मिशन विद्यामंदिर कॉलेज पश्चिम बंगाल 69.24
10.किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली 68.53
11.सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली68.30
12. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली 67.89
13. राम कृष्ण मिशन विवेकानंद शताब्दी कॉलेजरहारा, पश्चिम बंगाल 67.56
14. हंस राज कॉलेज दिल्ली 67.38
15.श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली 67.38
16. लेडी इरविन कॉलेजदिल्ली 66.25
17. मद्रास क्रिश्चियन कॉलेजचेन्नई, तमिलनाडु 65.72
18. आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज दिल्ली 65.46
19.रामकृष्ण मिशन आवासीय कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल 65.17
20. पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंसकोयंबटूर, तमिलनाडु 64.56
21. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज दिल्ली 64.25
22. इथियागराज कॉलेज मदुरै तमिलनाडु 63.59
23.गार्गी कॉलेज दिल्ली 62.50
24. यूनिवर्सिटी कॉलेज, तिरुवनंतपुरम केरल 61.91
25. एप्लाइड साइंसेज के भास्कराचार्य कॉलेज दिल्ली 61.65
26. सेंट जोसेफ कॉलेज, तिरुचिरापल्लीतमिलनाडु 61.60
27. राजगिरी कॉलेज ऑफ सोशल साइंसेज एर्नाकुलम, केरल 61.43
28.देशबंधु कॉलेज दिल्ली61.02
29.दौलत राम कॉलेज दिल्ली60.93
30वी.ओ. चिदंबरम कॉलेज तमिलनाडु60.34
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
After class 12th student can pursue higher education in top colleges of India. Ministry of Education release NIRF Ranking list every year so that student can check accordingly.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+