Career After 12th in Arts: 12वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम में करें ये टॉप डिप्लोमा कोर्स

After 12th Diploma Course in Arts: कक्षा 12वीं के बाद छात्र कई विषयों को लेकर दुविधा में रहते हैं। एक तरफ अपने करियर के बारे में सोचते हैं तो दूसरी तरफ अपने पैशन के बारे में और सोचते हैं कि उनके लिए क्या अच्छा रहेगा। बोर्ड की परीक्षाएं पूरी होने को है और कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट भी घोषित किए जा चुके हैं।

अब केवल छात्र इस चिंता में है कि वह आगे किस कोर्स का चयन करें। मेडिकल में जाएं कि इंजीनियरिंग में जाएं। कॉलेज से बीएससी करें तो किस विषय में, बीए करें तो किस विषय में करें या फिर मैनेजमेंट की तरफ अपना रुख करें। इस तरह के प्रश्नों के साथ छात्र कई अन्य क्षेत्रों में डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं।

Career After 12th in Arts: 12वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम में करें ये टॉप डिप्लोमा कोर्स

इसमें सबसे अच्छी बात है छात्र अपनी डिग्री कोर्स के साथ डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। न केवल इससे उनकी नॉलेज बढ़ेगी बल्कि उनका सीवी भी और मजबूत होगा। जिस समय में आज हम है इस समय में छात्र ज्यादा से ज्यादा विषयों की शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश करते हैं जिसमें वह स्किल डेवलपमेंट कोर्स का चयन करते हैं।

आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की कक्षा 12वीं के बाद आर्ट्स के क्षेत्र में आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते है।

कक्षा 12वीं के बाद आर्ट्स में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

1. ललित कला में डिप्लोमा (पेंटिंग)
2. लोक प्रशासन में डिप्लोमा
3. जनसंपर्क में डिप्लोमा
4. पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा
5. आर्ट एंड क्राफ्ट में डिप्लोमा
6. प्रदर्शन कला में डिप्लोमा
7. परामर्श और मार्गदर्शन में डिप्लोमा
8. छायांकन में डिप्लोमा
9. अंग्रेजी में डिप्लोमा
10. अभिनय में डिप्लोमा
11. डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
12. परियोजना प्रबंधन में डिप्लोमा
13. औद्योगिक सुरक्षा में डिप्लोमा
14. होटल प्रबंधन में डिप्लोमा
15. शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा
16. फोटोग्राफी में डिप्लोमा
17. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा
18. इवेंट मैनेजमेंट में डिप्लोमा
19. पर्यटन अध्ययन में डिप्लोमा
20. 3डी एनिमेशन में डिप्लोमा
21. इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा
22. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा
23. फोटोग्राफर में डिप्लोमा
24. मल्टीमीडिया में डिप्लोमा
25. वीएफएक्स / ग्राफिक डिजाइनिंग / विजुअल आर्ट्स में डिप्लोमा
26. डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
27. मनोविज्ञान में डिप्लोमा
28. यात्रा और पर्यटन में डिप्लोमा
29. होटल प्रबंधन में यूजी डिप्लोमा
30. योग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
31. पत्रकारिता और जनसंचार में डिप्लोमा
32. रेडियो प्रोडक्शन एंड मैनेजमेंट में डिप्लोमा
33. डिप्लोमा इन फिल्म एडिटिंग
34. टीवी सीरियल और फिल्म-मेकिंग में डिप्लोमा
35. व्यवसाय प्रबंधन में डिप्लोमा
36. अनुवाद में डिप्लोमा
37. ज्योतिष में डिप्लोमा (डीआईए)
38. फ्रेंच में उन्नत डिप्लोमा
39. तमिल में डिप्लोमा
40. लोकगीत में डिप्लोमा
41. जर्मन में उन्नत डिप्लोमा
42. चीनी में डिप्लोमा
43. जापानी में डिप्लोमा
44. संगीत में डिप्लोमा
45. रूसी में डिप्लोमा
46. स्पेनिश में डिप्लोमा
47. जर्मन में डिप्लोमा
48. फ्रेंच में डिप्लोमा

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
After 12th Diploma Course in Arts: After class 12th, students have many career options. In which he can make his career. For this, many diploma courses are included, which can also be done along with the degree course. This course gives good knowledge to the students and makes your CV better. Today through this article you will be told about all those courses.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+