Top 10 University In India Best College Institutes NIRF Ranking 2022 Engineering Law Architecture College List : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास लगातार चौथे साल पहले स्थान पर है। आईआईएससी बेंगलुरू दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर है। पहले 10 संस्थानों में 7 आईआईटी हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एनआईआरएफ रैंकिंग 11 श्रेणियों में जारी की। जिसमें ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, लॉ और आर्किटेक्चर शामिल है।
एनआईआरएफ रैंकिंग पैरामीटर
एनआईआरएफ रैंकिंग में संस्थानों का आकलन टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्स, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर किया गया है।
आईआईटी मद्रास इसलिए टॉप
पहले और दूसरे नंबर पर आए दोनों संस्थान का प्रोफेशनल्स के बीच परसेप्शन लेवल (धारणा) अच्छा होना है। साल 2021 में मद्रास को इस पैरामीटर में 97.13 अंक मिले थे। आईआईएससी को 100 अंक मिले। रिसर्च में भी दोनों संस्थान आगे हैं।
अगले वर्ष से रैंकिंग अनिवार्य
अगले वर्ष से सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को शामिल किया जाएगा। इस बार 7 हजार संस्थान शामिल हुए। अगले वर्ष से नैक व एनबीए से मान्यता एकीकृत एक्रिडिटेशन फ्रेमवर्क से मिलेगी। नैक के पास 50 हजार कॉलेजों में से 8 हजार ही एक्रिडिटेशन के लिए आते हैं।
आईआईटी मद्रास को 91.98 अंक/पटना को 49.47 अंक
केवल आईआईटी मद्रास रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस के सभी चार पैरामीटर्स में 100 से 91.98 अंक मिले। टॉप 10 संस्थानों में जेएनयू सबसे पिछड़ा रहा, जिसे 45.56 अंक मिले। जबकि एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 में इंजीनियरिंग संस्थानों में आईआईटी पटना को इस बार 33वां रैंक मिला। ओवरऑल सूची में इसे 49.47 अंकों के साथ 59वां स्थान मिला।
ओवरऑल टॉप 10
आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बेंगलुरु
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी गुवाहाटी
एम्स नई दिल्ली
जेएनयू नई दिल्ली
भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी
आईआईएससी बेंगलुरु
जेएनयू नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया नई दिल्ली
जादवपुर विवि कोलकाता
अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर
बनारस हिंदू विवि वाराणसी
मणिपाल एकेडमी मणिपाल
कलकत्ता विवि कोलकाता
वीआईटी वेल्लोर
हैदराबाद विश्वविद्यालय हैदराबाद
डेंटल कॉलेज
सविता इंस्टीट्यूट चेन्नई
मणिपाल कॉलेज
डीवाई पाटिल विद्यालय पुणे
मौलाना आजाद कॉलेज दिल्ली
किंग जॉर्ज कॉलेज लखनऊ
लॉ कॉलेज
नेशनल लॉ स्कूल बेंगलुरु
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली
सिंबायोसिस पुणे
नालसर यूनिवर्सिटी हैदराबाद
पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी
मैनेजमेंट संस्थान
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम बैंगलोर
आईआईएम कलकत्ता
आईआईटी दिल्ली
आईआईएम कोझीकोड
मेडिकल कॉलेज
एम्स दिल्ली
पीजीआई चंडीगढ़
सीएमसी वेल्लोर
निमहांस बेंगलुरू
बीएचयू वाराणसी
रिसर्च इंस्टीट्यूट
आईआईएससी, बेंगलुरू
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी खड़कपुर
फार्मेसी कॉलेज
जामिया हमदर्द दिल्ली
एनआईपीईआर हैदराबाद
पंजाब विविव चंडीगढ़
एनआईपीईआर मोहाली
बिट्स पिलानी
कॉलेज
मिरांडा कॉलेज दिल्ली
हिंदू कॉलेज दिल्ली
प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई
लोयोला कॉलेज चेन्नई
एलएसआर कॉलेज दिल्ली
इंजीनियरिंग कॉलेज
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईटी कानपुर
आईआईटी खड़गपुर