QS University Ranking 2023: भारत के 44 कोर्सेज ने बनाई क्यूएस रैंकिंग में अपनी जगहा

QS University Ranking 2023: हर साल क्वाकारेली साइमंड्स - क्यूएस (QS) यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में विश्व के कई प्रसिद्ध और टॉप संस्थान हिस्सा लेते हैं। क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट 2023 विषयों के आधार पर भी जारी की जा चुकी है। क्यूएस ने यूनिवर्सिटी का 13वां संस्करण जारी की गई है। जिसमें विषयों के आधार पर भी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी की जाती है। जारी विषयों के आधार पर क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में 100 टॉप कोर्सेस में भारत के 44 कोर्सेस को शामिल किया गया है। जिसकी जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

विषयों के आधार पर जारी रैंकिंग व्यक्तिगत कार्यक्रमों के आधार पर दी जाती है। जिसमें शैक्षणिक प्रतिष्ठा, शोध प्रकाशन, नियोक्ता प्रतिष्ठा और एच इंडेक्स आदि जैसे विभिन्न माध्यमों में से की जाती है। आपको बता दें कि विषयों के आधार पर जारी रैंकिंग लिस्ट में 66 भारतीय विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। वहीं पिछले साल की रिपोर्ट के बारे में बात करें तो पिछले साल इस लिस्ट में भारत के 35 कोर्स शामिल किए गए थे।

QS University Ranking 2023: भारत के 44 कोर्सेज ने बनाई क्यूएस रैंकिंग में अपनी जगहा

भारतीय विषयों को लेकर क्या कहा क्यूएस (QS) ने

हाल ही में जारी लिस्ट पर बात करते हुए क्वाकारेली साइमंड्स (QS) ने कहा कि - रैंकिंग में 54 शैक्षणिक विषयों को शामिल किया गया है, जबकि भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों ने कंप्यूटर विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैविक विज्ञान, व्यवसाय अध्ययन और भौतिकी के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है।

विषयों के आधार पर क्यूएस में शामिल भारत के टॉप संस्थान

1. आईआईटी दिल्ली इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 49वें स्थान पर है।
2. आईआईटी कानपुर समान कार्यक्रम की श्रेणी में 87वें स्थान पर स्थित है।
3. आईआईटी बॉम्ब द्वारा पेश गणित कोर्स टॉप 100 की श्रेणी में 92वें स्थान पर है।
4. आईआईटी कानपुर इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस में क्रमशः 87वां और 96 वें स्थान पर पहुंचा।
5. आईआईटी मद्रास गणित में 98 वें स्थान पर है।
6. आईआईटी खड़गपुर ने कंप्यूटर साइंस और इनफॉर्मेशन सिस्टम में 94 वां स्थान प्राप्त किया।
7. जेएनयू ने सोशियोलॉजी विषय में 68 वां स्थान प्राप्त किया।
8. सोशियोलॉजी विषय में दिल्ली विश्वविद्यालय ने 91वें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
9. सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंस ने डेंटिस्ट्री यानी दंत चिकित्सा में 13वां स्थान प्राप्त हुआ।

व्यापार और प्रबंधन

1. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) - अहमदाबाद
अहमदाबाद, भारत (रैंक 53)

I2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) - बैंगलोर
बैंगलोर, भारत (रैंक 61)

कला डिजाइन

1, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
मुंबई, भारत (रैंक 51)

2, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, भारत
अहमदाबाद, भारत (रैंक 51)

इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी

3. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे

मुंबई, भारत (रैंक 47)

5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली
नई दिल्ली, भारत (रैंक 48)

6. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM)
चेन्नई, भारत (रैंक 68)

7. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP)
खड़गपुर, भारत (रैंक 82)

8. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर
कानपुर, भारत (रैंक 85)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
QS University Subject Wise Ranking 2023: The QS University Ranking List 2023 has also been released on the basis of subjects. The 13th edition of QS University has been released. In which the QS World University Rankings are also issued on the basis of subjects. Based on the subjects offered, 44 courses from India have been included in the top 100 courses in the QS World University Rankings list.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+