राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (NIRF) ने इंडिया रैंकिंग 2024 जारी कर दी है। जारी हुई रैंकिंग के मुताबिक, IGNOU, नई दिल्ली भारत की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी है। यह रैंकिंग 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई।
बता दें कि NIRF रैंकिंग 2024 में भारत की 12 ओपन यूनिवर्सिटी ने भाग लिया था। जिसमें से कुल 3 ओपन यूनिवर्सिटी का नाम टॉप लिस्ट में शामिल किया गया। भाग लेने वाले सभी 12 ओपन यूनिवर्सिटी की सूची वेबसाइट पर दी गई है। इसके साथ ही सभी टॉप ओपन यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी वेबसाइट और नीचे लेख में दी गई है।
चलिए आज के इस लेख में हम NIRF रैंकिंग 2024 के अनुसार भारत की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी की सूची पर नजर डालते हैं।
NIRF रैंकिंग 2024: भारत की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी की लिस्ट
रैंक 1- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), दिल्ली
रैंक 2- नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल
रैंक 3- डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय, अहमदाबाद
भारत की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी कौन सी है?
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के मुताबिक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), दिल्ली भारत की सर्वश्रेष्ठ ओपन यूनिवर्सिटी है। ध्यान देने वाली बात तो यह है कि ऐसा पहली बार हुआ जब NIRF ने इंडिया टॉप रैंकिंग में ओपन यूनिवर्सिटी की भी सूची जारी की।
IGNOU, नई दिल्ली के बारे में..
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा सितम्बर, 1985 में स्थापित एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है। इसका मुख्य कार्यालय नयी दिल्ली (मैदान गढ़ी) में स्थापित है। यह दुनिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। भारत और अन्य 33 देशों के लगभग 40 लाख विद्यार्थी इसमें अध्ययन करते हैं। यह विश्वविद्यालय भारत में मुक्त और दूरवर्ती अध्ययन का राष्ट्रीय संसाधन केंद्र भी है तथा दूरवर्ती शिक्षा में दुनिया का नायक है।