राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (NIRF) ने इंडिया रैंकिंग 2024 उच्च शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी है। यह रैंकिंग 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित की गई थी। बता दें कि इस साल एनआईआरएफ ने कुल 16 श्रेणी की रैंकिंग सूची 2024 जारी की है। जिसमें की ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी शामिल है।
आज के इस लेख में हम NIRF रैंकिंग 2024 के टॉप स्किल यूनिवर्सिटी के बारे में बात करेंगे। स्किल यूनिवर्सिटी में इस साल कुल 4 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया था। जिसमें से कुल 3 स्किल यूनिवर्सिटी का नाम टॉप लिस्ट में शामिल किया गया। भाग लेने वाली सभी यूनिवर्सिटी की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की गई है। जिसे चेक करने के लिए यहां क्लिक करें- India Rankings 2024: Participated Institutes Skill University
चलिए हम आपको उन स्किल यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हैं, जिन्होंने NIRF रैंकिंग 2024 टॉप 3 स्किल यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किया है।
NIRF रैंकिंग 2024: भारत की टॉप स्किल यूनिवर्सिटी की लिस्ट
रैंक 1- सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पूर्व में सिम्बायोसिस स्किल एंड ओपन यूनिवर्सिटी), महाराष्ट्र
रैंक 2- श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, हरियाणा
रैंक 3- भारतीय स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी, राजस्थान
भारत की टॉप स्किल यूनिवर्सिटी कौन सी है?
एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के मुताबिक, सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SSPU) भारत की सर्वश्रेष्ठ स्किल यूनिवर्सिटी है। जबकि दूसरा स्थान श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, हरियाणा और तीसरा स्थान भारतीय स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी, राजस्थान ने हासिल किया है।
सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SSPU) के बारे में..
यह यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। SSPU 2017 में स्थापित भारत की पहली स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी है। सिम्बायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का उद्देश्य छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे अपने चुने हुए क्षेत्रों में व्यावहारिक और उद्योग-संचालित कौशल हासिल कर सकें।
गौरतलब है कि इंडिया रैंकिंग में ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप स्किल यूनिवर्सिटी की लिस्ट भी साझा की गई है।