Future Career Options for Bihar Board 10th Students: कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है तो कुछ राज्यों में परीक्षा रिजल्ट आने की तैयारी। बात करें उन राज्यों की, तो बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जल्द ही कक्षा 10वीं के परीक्षा रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा भी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही CBSE, झारखंड और अन्य राज्य में बोर्ड परीक्षाएं अभी भी चल रही है। इसमें सबसे अधिक परेशान कक्षा 10वीं के छात्र होते हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद और रिजल्ट के बाद सबसे ज्यादा छात्र इस दुविधा में रहते हैं कि वह किस विषय में प्रवेश लें। मुख्य तीन विषय के अलावा भी कोई कोर्स है, जिसमें वह दाखिला ले सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।
हमेशा से कहा जाता आया है कि 10वीं कक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बाद आपको विषयों का चुनाव करना होता है और उसी की दिशा में या उससे संबंधित विषयों की दिशा में आगे बढ़ना होता है। कक्षा 10वीं के कई छात्रों को पहले ही पता होता है कि उन्हें क्या करना है और कुछ अभी सोच रहे होते हैं। कई छात्र ऐसे भी है जिन्हें प्रमुख तीन विषय आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के अलावा अन्य विषयों की जानकारी नहीं होती है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की कक्षा 10वीं के बाद छात्र किन-किन विषयों की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा और रिजल्ट के बीच के इस समय में छात्र नए विषय एक्सप्लोर कर सकते हैं। आइए जाने -
कक्षा 10वीं के बाद क्या करें
कक्षा 10वीं के बाद छात्र साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम के विषयों में से किसी एक का चुनाव तो कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा वह आईटीआई और पॉलिटेक्निक कोर्स भी कर सकते हैं। ये टॉप करियर ऑप्शन की श्रेणी में आता है। कई छात्र जो 10वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स कर अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं उनके लिए इन विषयों के बारे में भी जानना आवश्यक है।
आर्ट्स स्ट्रीम
इस स्ट्रीम में इतिहास, राजनीति शास्त्र, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, अर्थशास्त्र, आदि जैसे कई विषयों के साथ दो भाषा के विषय भी शामिल होते हैं, अंग्रेजी और हिंदी। देखा गया है कि आर्ट्स स्ट्रीम को साइंस और कॉमर्स से कम समझा जाता है। लेकिन आपको बता दें की साइंस और कॉमर्स की तरह ही ये विषय भी बेहतरीन करियर ऑप्शन प्रदान करता है। क्रिएटिव माइंड, रिसर्च में दिलचस्पी लेने वाले छात्र आर्ट्स विषयों को महत्व देते हैं। इस विषय की शिक्षा प्राप्त कर आप अच्छा करियर बना सकते हैं।
आर्ट्स के बाद करियर ऑप्शन
1. आर्टिस्ट
2. जर्नलिज्म
3. एचआर
4. होटल मैनेजमेंट
5. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
6. शिक्षक
7. एनिमेशन जॉब
8. फैशन डिजाइनिंग
9. प्रोडक्ट डिजाइनिंग
10. फिल्म मेकर
11. फोटग्राफर
12. ज्वेलरी डिजाइन आदि
साइंस स्ट्रीम
साइंस स्ट्रीम में छात्रों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स मुख्य विषयों के तौर पर पढ़ाई जाती है। जिसमें भाषा में अंग्रेजी विषय का ज्ञान दिया जाता है। साइंस को पीसीएम और पीसीबी विषयों में बांटा गया है। जो छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं उन्हें सभी विषयों के साथ पीसीएम विषयों की अच्छी जानकारी होना आवश्यक है। वहीं मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को सभी विषयों के साथ पीसीबी के विषयों पर अवश्य ध्यान देना होगा।
साइंस के बाद करियर ऑप्शन
1. इंजीनियरिंग (BE/BTech)
2. बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
3. बी फार्मा
4. पैरामेडिकल
5. फॉरेंसिक साइंस
6. होम साइंस आदि
इसके अलावा छात्र चाहें तो साइंस स्ट्रीम से बाहर के विषय का चुनाव कर ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
कॉमर्स विषय
कॉमर्स विषय में छात्रों को मैथ्स, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी और भाषा के विषय पढ़ाए जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कई करियर ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। कॉमर्स की शिक्षा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार दिए गए क्षेत्रों में करियर बना सकता है।
कॉमर्स में करियर ऑप्शन
1. चार्टर्ड एकाउंटेंट
2. कंपनी सेक्रेटरी
3. बैंक जॉब
4. अकाउंटेंट
5. फाइनेंस
6. बिजनेस एनालिस्ट
7. डिजिटल मार्केटिंग
8. एचआर मैनेजमेंट
9. स्टॉक मार्केटिंग
10. मार्केटिंग
11. बिजनेस मैनेजमेंट आदि
पॉलिटेक्निक विषय
कक्षा 10वीं के बाद कई छात्र पॉलिटेक्निक में अपना करियर बनाने के लिए इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त करते हैं। जिसमें कई तरह के कोर्स शामिल होते हैं। पॉलिटेक्निक में छात्रों को इंजीनियरिंग के कई कोर्स को करने का मौका प्राप्त होता है। ये मुख्य तौर पर डिप्लोमा कोर्स ऑफर करते हैं जिनकी अवधि कोर्स पर निर्भर करती है, इसमें आप 1 साल, 2 साल और 3 साल का डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। पॉलिटेक्निक कोर्स के बाद कई अच्छे करियर ऑप्शन उपलब्ध है।
पॉलिटेक्निक के बाद करियर ऑप्शन
कोर्स से संबंधित सेक्टर में जॉब
प्राइवेट सेक्टर
सरकारी क्षेत्र
बिजनेस
उच्च शिक्षा आदि
पॉलिटेक्निक में उम्मीदवार जिस विषय की शिक्षा प्राप्त करता है उसी सेक्टर में अपना करियर स्थापित कर सकता है। उदाहरण के लिए यदि आपने सिविल, मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल की शिक्षा प्राप्त की है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते है। इसके साथ आप चाहें तो उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।
आईटीआई
ये एक तरह का प्रशिक्षण केंद्र है। जो जल्द करियर बना कर रोजगार प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए प्रोफेशनल और विषय तरह के कोर्स ऑफर करता है। इसमें छात्रों को इंडस्ट्रियल स्किल सिखाई जाती है और संबंधित कोर्स की शिक्षा दी जाती है। जो छात्र टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी लेते हैं लेकिन जल्द से जल्द ये कोर्स पूरा करना चाहते हैं और नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।
आईटीआई के बाद करियर ऑप्शन
पीडब्ल्यूडी
प्राइवेट सेक्टर
स्वरोजगार
टेक्निकल क्षेत्र में रोजगार
उच्च शिक्षा
प्रतियोगिता परीक्षा आदि
कक्षा 10वीं को बहुत अहम माना जाता है। क्योंकि 10वीं के बाद ही छात्र अपने करियर के बारे में सोचना शुरू कर देता है और उसके अनुसार ही अपने पसंद के विषय का चयन करता है। कहा जाता है कि 10वीं कक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसमें अच्छे अंक प्राप्त कर आप अपने पसंद का कोर्स लेकर अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं।