ग्रेजुएशन करने के बाद कुछ छात्र नौकरी करने लग जाते हैं तो कुछ छात्र आगे की पढ़ाई करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में अलग-अलग विषयों के साथ दाखिला लेते हैं जबकि कुछ छात्र नौकरी के साथ-साथ डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करते हैं। जिसका कुल मिलाकर यह अर्थ निकलता है कि ग्रेजुएशन करने के बाद छात्र अपनी रुचि अनुसार अपना आगे का भविष्य तय करते हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि छात्र जिन विषयों के साथ ग्रेजुएशन करते हैं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए भी छात्र उन्हीं विषयों में किसी एक विषय को चुनकर उसमें एडमिशन लेते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि छात्र केवल उन्हीं विषयों में से किसी एक विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। चलिए आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही कोर्स में बताते हैं जिसे आप ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते हैं।
एमबीए इन मीडिया मैनेजमेंट, खैर आपको यह तो मालूम ही होगा कि एमबीए अलग-अलग विषयों में की जा सकती है जैसे कि फाइनेंस, अकाउंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट आदि। लेकिन आपने ऐसी बहुत कम यूनिवर्सिटी के बारे में सुना होगा जो कि मीडिया मैनेजमेंट से जुड़े क्षेत्रों में छात्रों को एमबीए करने की सुविधा प्रदान करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कॉलेजों की सूची लेकर आए हैं जो मीडिया से संबंधित विषयों में एमबीए कराते हैं।
मीडिया मैनेजमेंट (प्रबंधन) में एमबीए कराने वाली यूनिवर्सिटी की सूची निम्नलिखित है।
1. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी- [जेएमआई], नई दिल्ली
- नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर एआईसीटीई, यूजीसी स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम- प्रथम वर्ष की फीस 105,000
- मीडिया प्रबंधन
2. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
- नोएडा, उत्तर प्रदेश एनसीटीई, सीओए, बीसीआई, एआईसीटीई, यूजीसी स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम- प्रथम वर्ष की फीस 350,000
- मीडिया प्रबंधन
- परीक्षा स्वीकृत- XAT
3. गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा
- ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश एनसीटीई, सीओए, पीसीआई, आईएनसी, बीसीआई स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम- प्रथम वर्ष की फीस 159,000
- मीडिया प्रबंधन
- परीक्षा स्वीकृत- XAT
4. ईएमपीआई बिजनेस स्कूल, नई दिल्ली
- नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर एआईसीटीई, एमएचआरडी स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम- कुल शुल्क 775,000
- मीडिया प्रबंधन
- परीक्षा स्वीकृत- XAT
5. जागरण प्रबंधन और जन संचार संस्थान - [जेआईएमएमसी], नोएडा
- नोएडा, उत्तर प्रदेश
- एमबीए/पीजीडीएम - कुल फीस 80,000
- मीडिया प्रबंधन
6. राष्ट्रीय विज्ञापन संस्थान, नोएडा
- नोएडा, उत्तर प्रदेश यूजीसी स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम - कुल फीस 90,000
- मीडिया प्रबंधन
7. नई दिल्ली प्रबंधन संस्थान - [एनडीआईएम], नई दिल्ली
- नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर एआईसीटीई, एनबीए, एआईयू स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम - प्रथम वर्ष की फीस 490,000
- मीडिया प्रबंधन
- परीक्षा स्वीकृत - ATMA
8. बेनेट यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ग्रेटर नोएडा
- ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश यूजीसी स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम - प्रथम वर्ष की फीस 575,000
- मीडिया प्रबंधन
- परीक्षा स्वीकृत- XAT
9. एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन - [एएससीओ], नोएडा
- नोएडा, उत्तर प्रदेश एआईसीटीई, यूजीसी स्वीकृत
- एमबीए/पीजीडीएम- प्रथम वर्ष की फीस ₹ 350,000
- मीडिया प्रबंधन
- परीक्षा स्वीकृत- XAT
10. एनबीए स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
- नई दिल्ली, दिल्ली एनसीआर यूजीसी को मंजूरी दी
- एमबीए / पीजीडीएम
- मीडिया प्रबंधन
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हम से हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।