किसी भी फील्ड में क्यों न हों आप, SWOT Analysis बदल सकता है आपकी जिंदगी

SWOT Analysis: क्या आपने कभी SWOT Analysis के बारे में सुना है? SWOT Analysis की फुल फॉर्म क्या है? आखिर SWOT Analysis होता क्या है? इसके फायदे क्या हैं? SWOT Analysis क्यों करना चाहिए? चलिए आज के इस लेख में हम आपको SWOT Analysis से जुड़ें इन सभी सवालों के जवाब एक आसान तरीके से समझाते हैं।

दरअसल, मैंने SWOT Analysis के बारे में पहली बार अपने एमबीए कोर्स की पहली क्लास में सुना था, जब प्रोफेसर ने हमसे इंट्रोडक्शन लेते समय SWOT Analysis करने के बारे में कहा। अब सबसे पहले हम सभी क्लास के बच्चों के मन में यही सवाल उठा की आखिर SWOT Analysis होता क्या है? जिसके बाद हमारी प्रोफेसर ने हमें SWOT Analysis के बारे में इतने अच्छे से समझाया, जिसे मैं आज तक नहीं भूल पाई हूं।

किसी भी फील्ड में क्यों न हों आप, SWOT Analysis बदल सकता है आपकी जिंदगी

तो चलिए आज उन प्रोफेसर के तरीके से ही हम आपको समझाते हैं कि आप चाहें किसी भी फील्‍ड में क्यों न हों, SWOT Analysis बदल सकता है आपकी जिंदगी..

SWOT Analysis होता क्या है?

SWOT Analysis को समझने से पहले आपको SWOT की फुल फॉर्म जानना जरूरी है।
SWOT 4 शब्दों से मिलकर बना एक शब्द है।
SWOT = S+W+O+T

  • S- Strengths (ताकत)
  • W- Weakness (कमजोरी)
  • O- Opportunities (अवसर)
  • T- Threats (खतरा)

ये चार शब्द ऐसे है कि यदि आपने समय रहते इन शब्दों पर अपने जीवन में काम कर लिया तो आप कभी भी जिंदगी में हारेंगे नहीं।

सोचिए, आपकी स्ट्रेंथ क्या है? आपकी विकनेस क्या है? आपको अभी तक क्या ऑपर्च्युनिटी मिली है और क्या नहीं? आपके थ्रेट क्या है? और इन्हें एक नोटबुक में लिख लिजिए।

SWOT Analysis क्यों करना चाहिए?

SWOT Anaylsis इसलिए करना चाहिए क्योंकि ये हमें निम्न प्रकार से मदद करता है।

  • build on strengths (S)
  • minimise weakness (W)
  • seize opportunities (O)
  • counteract threats (T)

चलिए अब स्ट्रेंथ, विकेनेस, ऑपर्च्युनिटी और थ्रेट एक-एक इन चारों शब्दों को समझने का प्रयास करते हैं...

1. स्ट्रेंथ (Strengths)- आपकी ताकत क्या है? आप किस काम में माहिर है? ऐसा कौन सा काम है जिसमें आपको खुद पर भरोसा हो की इसमें आपसे कोई नहीं जीत सकता है। कुल लोगों व छात्रों को लगता है कि उनकी कोई स्ट्रेंथ नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। हर इंसान में कोई न कोई ताकत जरूर होती है बस जरूरत है तो उसे पहचाने की।

2. विकनेस (Weakness)- आपकी कमजोरी क्या है? अक्सर लोग दूसरों की कमजोरियों का फायदा उठाकर उनसे आगे निकलने का प्रयास करते हैं जो कि बिल्कुल उचित नहीं है। आपको कभी भी अपनी कमजोरियों को दूसरे इंसान के आगे जाहिर नहीं करना चाहिए बल्कि आपको जो भी अपने अंदर कमजोरियां लगती है उन्हें एक जगह लिख कर एक प्लेनिंग बनानी चाहिए कि आप अपनी कमजोरी को ताकत में कैसे बदल सकते हैं। ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी "अगर इंसान एक बार कुछ करने की सच्चे दिल से ठान लें तो वो उसे पूरा करकर ही रहता है।"

किसी भी फील्ड में क्यों न हों आप, SWOT Analysis बदल सकता है आपकी जिंदगी

ये भी पढ़ें- बॉस को ना कहना कैसे सीखें?

3. ऑपर्च्युनिटी (Opportunities)- सोचिए आपको अभी तक लाइफ में सबसे बेस्ट ऑपर्च्युनिटी यानि कि अवसर क्या मिले है? क्या आप उन अवसरों को पाने में सफल हो पाए? यदि नहीं हो पाए तो सोचो आपमें ऐसी क्या कमी रह गई थी जो कि आप अवसर मिलने के बाद भी उसे पाने में सक्षम नहीं हो पाए? कहते हैं कि जिंदगी का दूसरा नाम ही अवसर है। लाइफ में हर किसी को कई अच्छे अवसर मिलते हैं, अब मैटर ये करता है कि आप उन अवसरों का कितना फायदा उठा पाए या नहीं।

4. थ्रेट (Threats)- यहां थ्रेट का मतलब धमकी से नहीं बल्कि डर और खतरे से है। हर किसी को किसी न किसी चीज से डर लगता है लेकिन जरूरी नहीं कि आपको जिस चीज से डर लगता है उससे दूसरे इंसान को भी डर लगे। यहां सोचने वाली बात ये है की जब दूसरे इंसान को उस चीज से डर नहीं लगता तो आपको क्यों लगता है। इसलिए, अगर आपको कोई चीज आपके जीवन में आगे बढ़ने से रोक रही है तो आपको उससे डरना नहीं बल्कि उसका डर का सामना कर उसे खत्म करना है।

जब, एक बार आप इन चारों पॉइंट्स पर काम लेंगे तो आप चाहें किसी भी फील्‍ड में क्यों न हों, आप उसमें हमेशा तरक्की ही करेंगे। तो ये था हमारी प्रोफेसर का कॉन्सेप्ट जिस तरीके से उन्होंने हमें SWOT Analysis के बारे में समझाया था।

जिसके बाद उन्होंने हमें खुद पर SWOT Analysis करने का होमवर्क भी दिया था, इसलिए हम भी आपको खुद पर SWOT Analysis करने का होमवर्क देते हैं। होमवर्क पूरा करने के बाद नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा कि क्या आपने अपना SWOT Analysis किया? यदि हां, तो आपकी जिंदगी में SWOT Analysis करने के बाद क्या बदलाव आया?

खैर, आपको जानकारी के लिए बता दें कि किताबों की भाषा में SWOT Analysis एक ऐसा ढांचा है जिसका उपयोग कंपनी की प्रतिस्पर्धी स्थिति का मूल्यांकन करने और रणनीतिक योजना विकसित करने के लिए किया जाता है। यह कंपनी की आंतरिक और बाहरी कारकों के साथ-साथ वर्तमान और भविष्य की क्षमता का आकलन करता है।SWOT विश्लेषण आपके व्यवसाय नियोजन का हिस्सा बनता है। यह आपकी मदद भी कर सकता है:

SWOT Analysis के फायदे क्या हैं?

  • अपने व्यवसाय को बेहतर ढंग से समझें।
  • व्यवसाय के उन क्षेत्रों की पहचान करें जिनमें सुधार की आवश्यकता है।
  • तय करें कि आपको कोई नया उत्पाद या सेवा पेश करनी चाहिए या नहीं।
  • अपने बाजार और प्रतिस्पर्धियों को समझें।
  • अपने व्यवसाय की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आपको उन परिवर्तनों की भविष्यवाणी करनी होगी जिनसे आपको निपटना होगा।

ये भी पढ़ें- First Appraisal: पहली बार लग रहा है सैलरी हाइक तो आसान भाषा में समझें क्या होता है KRA और KCA

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
What is SWOT Analysis? Before understanding SWOT analysis, you need to know the full form of SWOT. SWOT is a word made up of 4 words. SWOT = S+W+O+T. S-Strengths, W- Weakness, O- Opportunities, T- Threats these four words are such that if you work on these words in your life in time, you can never Will not lose in life.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+