UPTET 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP TET 2018) की तारीख में बदलाव कर दिया है। जी हाँ 4 नवंबर 2018 को होने वाली यूपीटेट 2018 परीक्षा (UP TET 2018) अब 18 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही इस परीक्षा के रिजल्ट जारी होने की तारीख भी बता दी गई है। अधिकारिक सूचना के अनुसार यूपीटेट 2018 परीक्षा (UP TET 2018) का रिजल्ट 10 दिसंबर को जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि यूपीटेट 2018 परीक्षा (UP TET 2018) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2018 थी। अगर आप इस परीक्षा से संबंधित अधिकारिक जानकारी देखना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते है। आपको बता दें कि इस बार यूपीटेट 2018 परीक्षा के अंतर्गत करीब 68 हजार शिक्षकों की भर्ती की जानी है। बताया जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हो सकती है। अगर आप यूपीटेट 2018 की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आएं।
यूपीटेट 2018 एग्जाम पैटर्न (UPTET Exam Pattern)-
यूपीटेट 2018 के एग्जाम में दो पेपर होंगे-
पहला पेपर- पहला पेपर उन लोगों के लिए होगा, जो कैंडिडेट 1ली से 5वीं तक के टीचर बनना चाहते है या प्राथमिक शाला के टीचर बनना चाहते है।
दूसरा पेपर- दूसरा पेपर उन लोगों के लिए होगा, जो कैंडिडेट 6वीं से 8वीं तक के टीचर बनना चाहते है या माध्यमिक शाला के टीचर बनना चाहते है।
ऐसे करें यूपीटेट 2018 की तैयारी (UPTET Exam Preparation Tips In Hindi)-
1.प्लानिंग करके ही मिलेगी सफलता-
अगर आप यूपीटेट 2018 (UPTET 2018) परीक्षा में सफलता पाना चाहते है तो इसके लिए आपको प्लानिंग करना बेहद जरूरी है। एग्जाम के सेक्शन और सिलेबस के अनुसार एग्जाम का टाइम टेबल बना लें। जिन विषयों में आप कमजोर है इन विषयों के लिए खास तैयारी करें। इसके लिए अलावा जिन विषयों में आप अच्छे है उन विषयों को कैसे और बेहतर किया जा सकता है इसकी प्लानिंग पहले ही कर लिजिए। यूपीटेट एग्जाम 18 नवंबर को होने जा रहा है इसलिए आपके पास अब बहुत ही कम समय बचा है ऐसे में कोशिश किजिए की पूरा सिलेबस पढ़ लिया जाए।
2.टाइम मैनेजमेंट करना है जरूरी-
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे जरूरी काम है। आपको हर विषय के महत्व के अनुसार हर विषय को पढ़ने का समय निर्धारित करना होगा। जिन विषयों में आप कमजोर है उनकों ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें। इसके अलावा जिन विषयों में आप अच्छे है उन विषयों की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें।
3.सही स्टडी मटेरियल का चुनाव-
अगर आप यूपीटेट 2018 (UPTET 2018) के एग्जाम में सफलता पाना चाहते है तो आपको सही स्टडी मटेरियल का चुनाव करना जरूरी है। इसके अलावा आप एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है कि किन किताबों का चयन करना आपके लिए सही रहेगा। बेसिक कॉंसेप्ट क्लियर करने के लिए आप एनसीईआरटी की किताबों की मदद ले सकते है। पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्रों को हल करते रहे और जिन प्रश्नों में आपको कठिनाई आ रही है उन प्रश्नों पर आधारित ज्यादा से प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें।
4.मॉक टेस्ट देना है जरूरी-
हर प्रतियोगी को मॉक टेस्ट देना जरूरी है। मॉक टेस्ट से हम ये जान पाते है कि कितनी तैयारी और प्रैक्टिस करना अभी बाकी है। समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहने से कठिनाइयों को पता चलता है। इसके अलावा मॉक टेस्ट देने से आपका कांफिडेंस लेवल भी बढ़ता है।
5.रिवीजन के बिना नही मिलेगी सफलता-
किसी परीक्षा के लिए आपने कितनी तैयारी की है ये आपको एग्जाम में तब पता चलता है जब पेपर आपके हाथों में होता है। इसलिए तैयारी कर लेने के बाद आखिरी समय में रिवीजन करना बेहद जरूरी होता है। हमारा दिमाग एक बार पढ़ी गई चीजों को ज्यादा दिनों तक याद नही रख सकता है इसलिए एग्जाम के समय रिवीजन करना बेहद जरूरी है।