IAS के इंटरव्यू में पूछे जाते है इतने अजीब सवाल, परिक्षार्थियों का घूम जाता है दिमाग

आईएएस के इंटरव्यू में अजीब तरह के सवाल पूछे जाते है जो आपका दिमाग घूमा सकते है। आइये जानते है IAS इंटरव्यू में पूछे गये सवाल और उनके संभावित जबाव।

By Sudhir

अगर आप एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है तो जानते ही होंगे कि इसके लिए आपको कितने टफ एग्जाम का सामना करना है। आईएएस बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम देना पड़ता है यूपीएससी हमारे देश की सबसे टफ एग्जाम में से एक है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते है। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले कुछ वर्षों में आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये है। तो आइये जानते है ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब जो आईएएस के इंटरव्यू में पूछे गये है।

IAS इंटरव्यू में पूछे गये अजीब सवाल और उनके संभावित जबाव-

1.सवाल- राम और श्याम जुड़वा भाई है, दोनों का जन्म मई में हुआ है लेकिन उनका बर्थडे जून में आता है, ये कैसे संभव है?
जवाब- मई उनके शहर का नाम है जहां दोनों का जन्म हुआ है।

2.सवाल- कैसे एक कच्चे अंडे को फर्श पर गिराया जाए कि वो टूटे नही?
जवाब- फर्श अंडे से ज्यादा मजबूत होता है, नही टूटेगा।

3.सवाल- क्या करेंगी अगर किसी सुबह उठकर आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेगनेंट है?
जवाब- मैं काफी खुश होऊंगी और अपने पति को ये खुशखबरी दूंगी।

4.सवाल- एक बिल्ली के तीन बच्चे थे जिनके नाम जनवरी, फरवरी और मई था। मां का नाम 'क्या' था।
जवाब- क्या ही मां का नाम है।

5.सवाल- अगर मैं तुम्हारी बहन को लेकर भाग जाऊं तो क्या करोगे?
जवाब- शायद आप सिलेक्ट हो जाएं क्योंकि मुझे अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर शख्स नही मिल सकता।

6.सवाल- जैम्स बॉड को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।

7.सवाल- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
जवाब- नांग डू नॉट पंच मी।

8.सवाल- एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब- क्योंकि, वो रात को सोता है।

9.सवाल- भगवान राम ने पहली दीवाली कहाँ मनाई थी?
जवाब- दीवाली के उत्सव को राम के बाद शुरू किया गया है, इसलिए भगवान राम ने दीवाली बिल्कुल नही मनाई।

10.सवाल- यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब- 4 और 5 हमेशा 9 होते है।

11.सवाल- आप नाश्ते में कभी भी क्या नही खा सकते है?
जवाब- डिनर

12.सवाल- क्या आप नाम न लेते हुए लगातार तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नाम दे सकते है?
जवाब- कल, आज और कल।

13.सवाल- अगर आप नीले समंदर में लाल पत्थर डालते है, तो क्या होगा?
जवाब- पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

14.सवाल- एक हत्यारोपी को मौत की सजा सुनाई गई। उसे तीन कमरे दिखाये गये। पहला कमरे में आग थी, दूसरे कमरे में हत्यारे थे और तीसरे कमरे में बाघ है जो तीन साल से भूखे है। हत्यारे को कौन से कमरे में जाना चाहिए?
जवाब- कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे बाघ अब तक मर चुके होंगे।

ये भी पढ़ें- UGC NET 2018: ऐसे करें पेपर-1 की तैयारी, जानिए जरूरी टिप्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
आईएएस के इंटरव्यू में अजीब तरह के सवाल पूछे जाते है जो आपका दिमाग घूमा सकते है। आइये जानते है IAS इंटरव्यू में पूछे गये सवाल और उनके संभावित जबाव। In IAS interview, strange questions are asked which can turn your mind. Let us know the questions asked in the IAS interview and their possible counterattack. Check Notification, Vacancies List, Eligibility Criteria, Online Application Form, Pay Scale, Examination Dates and much more at Careerindia.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+