Top Public Relation Courses Online : टॉप पब्लिक रिलेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कोर्स लिस्ट

आज का मौजूदा समय मुख्य तौर पर डिजिटल का है। हर काम, हर चीज को आज लोग डिजिटली कर रहें है। कपडें खरीदने से लेकर घर का राशन तक के लिए लोग ऑनलाइन माध्यम पर निर्भर हो रहे हैं। लोगों का डिजिटल के तरफ झुकाव का मुख्य कारण है कि उन्हें घर बैठें बिना कहिं गए उनका काम हो जाता हैं। कपड़े खरीदने, घर का राशन मांगवाने से लेकर महंगे इल्क्ट्रॉनिक डिवाइज तक कि खरीद लोग घर बैठे कर रहे हैं। बिजली बिल, मोबाईल बिल, DTH आदि का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से लोग कर रहे हैं। आज के दौर में लोग ना सिर्फ कुछ-कुछ काम ऑनलाइन कर रहें हैं, बल्कि ऑनलाइन माध्यम पर भरोसा भी कर रहे हैं।

वहीं बात जब पढ़ाई की आती हैं तब ऑनलाइन माध्यम से लोगों का भरोसा डगमगा जाता है। क्योंकि हमेशा से ही लोगों का मानना रहा है कि ज्ञान एक ऐसी चीज है जो ऑनलाइन पढ़ाई से नहीं आती है। कोरोना काल में जब पूरा विश्व लॉकडाउन में था तो हमारे सारे कामों के साथ हमारी पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही थी। सभी स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से ना सिर्फ विद्यार्थियों को शिक्षा मिली, बल्कि उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी भी की।

Top Public Relation Courses Online : टॉप पब्लिक रिलेशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन कोर्स लिस्ट

एक समय में लोग घर पर रह कर परेशान होने लगे थे। लेकिन इस ऑनलाइन/ डिजिटल एजुकेशन ने सभी लोगों की सहायता की। लोगों ने कई स्किल्स घर बैठ कर सीखी और अपने समय का सदुपयोग किया। इसी तरह के हलातों को देखते हुए कई ऑनलाइन वेबसाइट्स ने छात्रों के लिए ऑनलाइन कोर्स निकाले, ताकि छात्र एक ही समय पर कई स्लिल्स को सिख सकें, और यह लोगों कि जरूरत भी थी, क्योंकि अब हर कोई चाहता है कि उसे एक से ज्यादा काम आए ताकि उसे अपने करियर के लिए परेशान न होना पड़े, साथ ही जिस भी कंपनी में वह आवेदन करे वो कंपनी इन स्किल्स को ध्यान में रखते हुए उसके नौकरी दे।

इन सभी कोर्सों में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला कोर्स है पब्लिक रिलेशन। इसको करने का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि छात्र अपनी पर्सनल स्किल्स डेवलप कर सकता है। अक्सर ही हमने देखा है कि काफि बच्चे काम में तो अच्छे होते हैं लेकिन वह कभी बोल नहीं पाते क्योंकि उनमे कॉन्फिडेंस कि कमी होती है। ऐसे में पब्लिक रिलेशन उन्हें सार्वजिन स्तर पर प्राभावी तौर पर बोलने की स्किल्स डेवलप करने में सहायता करता है। आज हम उन्हें कुछ ऑनलाइन संस्थान के बारे में बताने जा रहें जो आपको पब्लिक रिलेशन कोर्स ऑनलाइन पढ़ाते हैं। आइए जाने-


टॉप पब्लिक रिलेशन में सर्टिफिके ऑनलाइन कोर्स

यहां हम आपके साथ पब्लिक रिलेशन में टॉप 7 ऑनलाइन कोर्स और उन्हें प्रदान करने वाले संस्थानों के नाम की जनकारी के साथ कोर्स से जुड़ी भी डिटेलस देने जा रहे हैं।

1. सर्टिफिकेट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर : वीस्किल्स (Vskills)

कोर्स का विवरण

फीस : 3499 रुपये
अवधि : 13 घंटे
सराकरी सर्टिफिकेट
ई-लर्निंग एक्सेस : जीवनभर के लिए

कोर्स की रूपरेखा

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग फॉर पब्लिक रिलेशन
कम्युनिकेशन एंड पब्लिक रिलेशंस
नेगोशिएटिंग स्किल्स एंड पब्लिक रिलेशन
मार्केटिंग पीआर एंड इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन
कस्टमर रिलेशंस
डीलर रिलेशन
एम्पलाई रिलेशन
पब्लिक रिलेशन
इन्वेस्टर रिलेशंस
मीडिया रिलेशंस
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी
कॉर्पोरेट इमेज
कॉरपोरेट आईडेंटिटी मैनेजमेंट
इवेंट मैनेजमेंट
पब्लिक रिलेशंस एंड क्राइसिस मैनेजमेंट
गवर्नमेंट पब्लिक रिलेशंस
एथिक्स पब्लिक रिलेशंस
पब्लिक रिलेशन एजेंसी

2. इंट्रोडक्शन टू पब्लिक रिलेशन एंड मीडिया, स्पेशलाइजेशन : कोर्सरा (Coursera)

कोर्स विवरण

लेवल- शुरूआती
अवधि- 4 महीने
भाषा- अंग्रेजी

कोर्स की रूपरेखा

प्रिंसिपल ऑफ पब्लिक रिलेशंस
वर्किंग विद द मीडिया
द नट्स एंड बोल्ट्स ऑफ पब्लिक रिलेशंस

3. द अनलिमिटेड पब्लिक रिलेशन मास्टरक्लास: यूडमी (Udemy)

कोर्स विवरण

एक्सेस- जीवन भर का
फीस- 360 रुपये
3 आर्टिकल और 3 डाउनलोड करने वाले रिसोर्सेज

कोर्स की रूपरेखा

इंट्रोडक्शन
इंट्रोडक्शन पीआर
रिसर्च एंड प्लैनिंग
जेनरेटिंग आईडियाज
मीडिया रिलेशंस
सोशल मीडिया
अदर पिआर टैक्टिक्स
राइटिंग फॉर पीआर
स्ट्रैटेजिक पीआर प्लैनिंग
इश्यूज मैनेजमेंट एंड क्राइसिस कम्युनिकेशन
पीआर, एथिक्स एंड द लॉ
योर पीआर करियर
कंक्लूजन

4. पब्लिक रिलेशन फाउंडेशन: लिंकडइन लर्निंग (Linkedin Learning)

कोर्स विवरण

फीस- 1150 रुपये
अवधि- 1 घंटा 40 मिनट
लेवल- शुरूआती

कोर्स की रूपरेखा

इंट्रोडक्शन
फ्रॉम पिआर टू पीआर एक्सपेंडेड
टुडेस कंस्यूमर
द इंटीग्रेटेड अप्रोच टू पीआर प्लानिंग
रिलेशनशिप एंड चैंपियंस
वैन क्राइसिस स्ट्राइक
पीआर राइटिंग टुडे
द वैल्यू ऑफ पीआर
कंक्लूजन

5. सर्टिफिकेट इन पब्लिक रिलेशंस क्यूएलएस लेवल 1: ऑक्सफोर्ड होम स्टडी सेंटर

कोर्स विवरण

लेवल- शुरूआती
अवधि- 80 घंटे की
कोर्स टाइप- ऑनलाइन

कोर्स की रूपरेखा

पीआर एस प्लैंड कम्युनिकेशन
पब्लिक रिलेशन प्रोसेस
टूल्स एंड पब्लिक रिलेशंस

6. ऑनलाइन मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन: ईएंडएस अकैडमी (E&S Academy)

कोर्स की रूपरेखा

एडवरटाइजिंग डिजाइनिंग एंड मीडिया
अकाउंट प्लैनिंग एंड सर्विसिंग
कंजूमर बायर बिहेवियर
डिजिटल मार्केटिंग
पब्लिक रिलेशन

7. सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन : वीस्कूल (Weschool)

कोर्स का विवरण

फीस- $900
कोर्स टाइप- ऑनलाईन

कोर्स की रूपरेखा

मार्केटिंग एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस
डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट
कांसेप्ट ऑफ एडवरटाइजिंग
द गोल ऑफ एडवरटाइजिंग
कलर इन एडवरटाइजिंग
फाइनेंशियल एंड सोशल एडवरटाइजिंग
ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर एंड पीआर
स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
During the time of Pandemic whole world has become digital. From Buying stuff online to Online studies we have done everything. During this crucial time Many online institutes started some good online course for people to pursue. One of the most important course in this is Public Relation
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+