Top MBA in Marketing Colleges In Lucknow 2023: लखनऊ के टॉप एमबीए इन मार्केटिंग कॉलेज, फीस और अन्य डिटेल

मैनेजमेंट कोर्स भारत में सबसे अधिक प्रसिद्ध माने जाने वाले कोर्सेस में से एक है। इन्हें हाई सैलरी कोर्सेस की श्रेणी में रखा जाता है। मैनेजमेंट में ढ़ेरों स्पेशलाइजेशन कोर्स शामिल है जिसमें छात्र अपने इच्छा और रूची के अनुसार प्रवेस प्राप्त कर सकता है। मैनेजमेंट डिप्लोमा, अंडरग्रेजुएट, और एमबीए डिग्री शामिल होती है। जिसमें सबसे अधिक लोग एमबीए कोर्स करने पसंद करते हैं। एमबीए 2 साल का कोर्स है, जिसे किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करने के बाद किया जा सकता है।

इस कोर्स की ये ही खास बात है कि आपको एमबीए में प्रवेश लेने के लिए मैनेजमेंट के किसी संबंधित विषय को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। आप किसी भी विषय से अंडरग्रेजुएट कोर्स पूरा कर एमबीए के लिए आवेदन कर सकते है और इसकी प्रमुख परीक्षा कैट देकर भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बात करें तो कई ऐसे संस्थान भी है जो मैनेजमेंट कोटे और मेरिट बेस पर भी प्रवेश प्रदान करते हैं।

Top MBA in Marketing Colleges In Lucknow 2023: लखनऊ के टॉप एमबीए इन मार्केटिंग कॉलेज, फीस डिटेल्स

भारत में हर जगह आपको प्राइवेट और सरकारी मैनेजमेंट शैक्षिक संस्थान देखने को मिलते हैं लेकिन फिर भी छात्र बड़े संस्थानों की पीछे ही भागते है। भारत में एमबीए की शिक्षा प्रदान करने वाले प्राइवेट और सरकारी मिला कर 5000 से अधिक कॉलेज हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य में ही 573 कॉलेज हैं। यहीं हम लखनऊ शहर की बात करें तो, यहां लगभग 89 कॉलेज है जो छात्रों को एमबीए कोर्स ऑफर करते हैं। लेकिन जरूरी ये नहीं है कि सभी संस्थान अपकी पसंद के स्पेशलाइजेशन कोर्स ऑफर करें। यदि आपक मार्केटिंग में एमबीए करने की इच्छा रखते हैं और लखनऊ से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ये जानने की आवश्यकता है कि लखनऊ में एमबीए मार्केटिंग कोर्स कौन-कौन से संस्थान ऑफर करते हैं। आइए जाने-

एमबीए इन मार्केटिंग कोर्स की योग्यता

- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होनी आवश्यक है।
- ग्रेजुएशन की अंतिम परीक्षा देने वाला उम्मीदवार भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- ग्रेजुएशन में कम से कम 55 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवारों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्राप्त है यानी उन्हें आवेदन करने के लिए कम से कम 50 से 55 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।

नोट- हर संस्थान की अपनी अलग योग्यता होती है। छात्रों को मैनेजमेंट कोट और मेरिट आधार पर प्रवेश प्राप्त करने हुए संस्थान की योग्यता पर ध्यान देना होगा।

एमबीए इन मार्केटिंग कोर्स के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा

कैट (CAT)
सीएमएटी (CMAT)
एमएएच सीईटी (MAH CET)
एमएटी (MAT)
एटीएमए (ATMA)
सीएमएटी (CMAT)
जीएमएटी (GMAT)
एनएमएटी (NMAT)
एसएनएपी (SNAP)
एक्सएटी (XAT)

एमबीए इन मार्केटिंग कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को ऊपर दी गई प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होना होगा। परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर उसे इंटरव्यू में शामिल होना होग और उस इंटरव्यू को पास उम्मीदवार को संस्थान में सीट प्राप्त होगी।

लखनऊ के बेस्ट एमबीए इन मार्केटिंग कॉलेज और उनकी फीस

  1. जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ - 125,000 लाख रुपये
  2. श्री राम मूर्ति स्मारक इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (SRMS IBS), लखनऊ - 290,000 रुपये
  3. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ - 180,000 रुपये
  4. प्रबंधन विज्ञान संस्थान, लखनऊ - 324,000 रुपये
  5. अंबालिका इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (एआईएमटी), लखनऊ - 89,749 रुपये
  6. श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (एसआरएमयू), लखनऊ - 145,000 रुपये
  7. गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, लखनऊ- 78,589 रुपये
  8. महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमयूआईटी), लखनऊ - 80,000 रुपये
  9. रामेश्वरम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आरआईटीएम), लखनऊ - 70,000 रुपये
  10. शेरवुड कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट (एससीएम), लखनऊ - 119,150 रुपये
  11. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), लखनऊ - 70,380 रुपये
  12. इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव एंड कॉरपोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग, लखनऊ- 113,885 रुपये

deepLink articlesTop MBA in Finance Colleges In Lucknow 2023: लखनऊ के टॉप एमबीए इन फाइनेंस कॉलेज की लिस्ट

deepLink articlesTop Paramedical Colleges In Lucknow 2023: लखनऊ के टॉप पैरामेडिकल कॉलेज, फीस और अन्य डिटेल

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Top MBA in Marketing Colleges In Lucknow 2023: There are more than 5000 private and government colleges providing MBA education in India. In which there are 573 colleges in the state of Uttar Pradesh itself. Here, if we talk about the city of Lucknow, there are about 89 colleges that offer MBA courses to the students. But it is not necessary that all the institutes offer specialization courses of your choice. If you aspire to do MBA in Marketing and want to study from Lucknow then first of all you need to know which are the institutes offering MBA Marketing course in Lucknow.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+