Top 5 Best Paying Jobs In Industry: लगभग हर वो स्टूडेंट जो कॉलेज की पढ़ाई करता है उसकी सोच होती है कि पढ़ाई खत्म होते ही उसे अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिले। हर इंसान की चाहते होती है कि वह एक ऐसे प्रोफेशन में जाए जहां पर बेहतरीन सैलरी मिले ताकि वह अपने सपने पूरे कर सके। अगर आप भी अपनी पढ़ाई खत्म करके किसी ऐसे प्रोफेशन में जाना चाहते है जहां पर सबसे अच्छी सैलरी मिले तो आज हम आपको ऐसे ही 5 प्रोफेशन के बारे में बताने जा रहे है जिनमें आप शुरूआती तौर पर ही लाखों की सैलरी पा सकते है। तो आइये जानते है ऐसे ही 5 जॉब प्रोफेशन के बारे में जिनमें इंडस्ट्री की बेस्ट सैलरी मिलती है।
इन 5 प्रोफेशन में मिलती है लाखों-करोंड़ों की सैलरी (Top 5 Best Paying Jobs In Industry)-
1.मैनेजमेंट-
मैनेजमेंट एक ऐसा प्रोफेशन है जिसकी हमेशा से ही काफी डिमांड रही है। मैनेजमेंट में किसी भी कार्य या बिजनेस को दक्षतापूर्वक और प्रभावपूर्ण तरीके से किया जाता है। मैनेजमेंट की फील्ड में हर साल लाखों प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है। अगर आप इस फील्ड में आना चाहते है तो एमबीए करके आ सकते है। हमारे देश में ऐसे कई बी स्कूल और मैनेजमेंट कॉलेज है जो एमबीए की डिग्री करवाते है।
इस प्रोफेशन में मिलने वाली सैलरी-
शुरूआती तौर पर- 5 - 9 लाख रूपये वार्षिक
एक्सपीरियंस के बाद- 20 - 25 लाख रूपये वार्षिक
2.इंवेस्टमेंट बैंकिंग-
एक इंवेस्टमेंट बैंकर का काम अपनी संस्था के वित्त का काम करना होता है। इंवेस्टमेंट बैंकर कैपिटल, फंड्स, लोन, स्टॉक्स आदि काम करता है। इसके अलावा ये लोग लोन प्राप्त करना और इंस्वेस्ट करने के लिए दूसरी कंपनियों को आकर्षित करने का काम भी करते है। इंवेस्टमेंट बैंकिंग हमेशा से ही बेहतरीन करियर ऑप्शन रहा है।
इस प्रोफेशन में मिलने वाली सैलरी-
शुरूआती तौर पर- 5 - 9 लाख रूपये वार्षिक
एक्सपीरियंस के बाद- 10 - 40 लाख रूपये वार्षिक
3.आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर-
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लगातार बढ़ने से इस सेक्टर में भी इंडस्ट्री की बेस्ट सैलरी दी जाती है। दरअसल कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी आज हमारे दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गये है। इनके बिना अब हम किसी भी काम की अपेक्षा नही कर सकते है। इस फील्ड में हर साल लाखों आईटी और सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की जरूरत पड़ती है।
इस प्रोफेशन में मिलने वाली सैलरी-
शुरूआती तौर पर- 2 - 4 लाख वार्षिक
एक्सपीरियंस के बाद- 8 - 18 लाख रूपये वार्षिक
4.चार्टर्ड अकाउंटेंट-
किसी भी कंपनी से जुड़े अकाउंट और फाइनेंस संबंधी कार्यों को करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का काम मैनेजमेंट, ऑडिट, एनालिसिस, टैक्सेशन और फाइनेंशियल एडवाइज देना होता है। चार्टर्ड अकाउंटेंट की फील्ड में न सिर्फ बेहतरीन सैलरी मिलती है बल्कि आप बहुत ही कम समय में अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
इस प्रोफेशन में मिलने वाली सैलरी-
शुरूआती तौर पर- 3 - 6 लाख रूपये वार्षिक
एक्सपीरियंस के बाद- 18 - 24 लाख रूपये वार्षिक
5.मेडिकल प्रोफेशन-
मेडिकल एक ऐसा प्रोफेशन है जिसमें कभी मंदी नही आ सकती है। जब तक धरती पर जीवन का अस्तित्व है तब तक मेडिकल प्रोफेशन में पैसों की बरसात होती रहेगी। आज हमारे देश में डॉक्टरों की कमी की वजह से हर साल लाखों डॉक्टर्स की मांग रहती है। इस फील्ड में अच्छी सैलरी के साथ ही खुद के क्लिनिक में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।
इस प्रोफेशन में मिलने वाली सैलरी-
शुरूआती तौर पर- 5 - 8 लाख रूपये वार्षिक
एक्सपीरियंस के बाद- 15 - 30 लाख रूपये वार्षिक