IIT-JEE के टॉप 10 छात्रों का एक ही सपना, जानिये क्या और क्यों?

IIT Bombay Top Choice for Computer Science: देश के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी में दाखिला पाने के लिए लाखों छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए, और हजारों की संख्या में उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की। हैदराबाद जोन के करीब छह उम्मीदवारों ने टॉप 10 छात्रों में अपनी जगह बनाई है। क्या आपको पता है, आईआईटी-जेईई एडवांस्ड में टॉप 10 में शामिल सभी छात्रों का सपना एक ही है। जानिए वो सपना क्या है?

IIT-JEE के टॉप 10 छात्रों का एक ही सपना, जानिये क्या और क्यों?

अपने अगल-अगल इंटरव्यू में जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप करने वाले टॉप 10 छात्रों ने बताया कि वे कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल करना चाहते हैं। सभी जेईई टॉपरों का सपना है कि वे कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, बॉम्बे या आईआईटी बॉम्बे से प्राप्त करें। टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में छात्रों का सपना है कि वे भारत के विकास में टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान दें। आइए जानते हैं, क्या कहते हैं जेईई एडवांस्ड परीक्षा के टॉप 10 छात्र, क्या रही उनकी प्रीपरेशन स्ट्रैटजी और उनके जेईई एडवांस्ड टॉपर के सफर के बारे।

कंप्यूटर साइंस के लिए IIT Bombay ही क्यों?

भारत में टेक्नोलॉजी के बढ़ते क्षेत्र के साथ ही कक्षा 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस कोर्स की मांग साल दर साल बढ़ रही है। इसके पीछे कारण ये भी बताया जाता है कि कंप्यूटर साइंस और टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वेतन सबसे अधिक होता है। विभिन्न संस्थानों में कंप्यूटर साइंस ब्रांच में कई कोर्सेस पढ़ाए जाते हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस, डेटा एनालिसिस, रोबोटिक्स, साइबर प्रोटेक्शन, क्लाउड कंप्यूटिंग, एथिकल हैकिंग आदि कुछ लोकप्रिय कोर्सेस हैं। अन्य इंजीनियरिंग डिग्री की ही तरह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग भी चार वर्षों की अवधि का होता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि IIT Bombay का कंप्यूटर साइंस का कोर्स बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और नवीनतम सिलेबस पर आधारित है। आईआईटी एस्पिरेंट्स का मानना है कि कंप्यूटर साइंस का कोर्स करने के बाद अच्छी कंपनी में नौकरी पाना संभव हो पाता है और या तो अपना खुद का एंटरप्रेन्योरशिप का काम कर सकते हैं।

जेईई एडवांस्ड 2023 टॉपर्स ने बताया तैयारी के टिप्स| Preparation Tips from JEE Advanced 2023 Topper

वाविलाला चिदविलास रेड्डी AIR 1

हैदराबाद जोन से आने वाले वाविलाला चिदविलास रेड्डी ने आईआईटी जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप कर एआईआर रैंक 1 हासिल किया है। चिदविलास हैदराबाद के माधापुर स्थित श्री चैतन्य स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्र हैं, जहां उसने अपनी कक्षा छठीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की । 17 वर्षीय चिदविलास रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुल अंक 360 में से 341 अंक हासिल किया है। जेईई एडवांस्ड टॉपर चिदविलास का सपना है कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) से ही कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल करें। उसने बताया कि माता पिता दोनों ही सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं। मेरे बड़े भाई ने मुझे जेईई एडवांस्ड की तैयारी के लिए खूब मदद की। चिदविलास ने बताया कि श्री चैतन्य में मैं करीब 8 घंटे और घर पर 4 घंटे पढ़ाई करता था। उसने कहा कि मैं मानता हूं, जेईई एडवांस्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए पढ़ाई के लिए कठिन परिश्रम और केंद्रित दृष्टिकोण होना जरूरी है। उसने बताया कि निरंतर अभ्यास और समय का प्रबंधन से परीक्षा क्रैक करने में सहायता मिली।

IIT-JEE के टॉप 10 छात्रों का एक ही सपना, जानिये क्या और क्यों?

रमेश सूर्या तेजी AIR 2

जेईई एडवांस्ड 2023 में आईआईटी हैदराबाद ज़ोन से आर सूर्या तेजा ने 336 अंकों के साथ एआईआर 2 रैंक हासिल किया है। 17 वर्षीय सूर्या तेजा ने आईआईटी की तैयारी 4 चार पहले ही श्री चैतन्य से शुरू की थी। मॉक टेस्ट में हमेशा पीछे रहने वाले सूर्या के एक छोटे से बदलाव ने उसे सफलता के शिखर पर पहुंचा दिया। तेजा ने बताया, मैं जेईई मेन मॉक टेस्ट के लिए 300 में से 300 स्कोर नहीं कर पा रहा था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मुझ पर दबाव डालने और लगातार निगरानी करने के बजाय शिक्षकों ने मुझे खुद से अपनी कमजोरियों को समझने और उनसे लड़ने का हौसला दिया। मुझे समझ आया कि केमिस्ट्री में पिछड़ रहा था। मैंने आत्मविश्वास बढ़ाया और कड़ी मेहनत की। तेजा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार को समर्पित किया है। आईआईटी जेईई टॉपर तेजा ने बताया किसी परीक्षा में जाने से पहले नतीजों और भविष्य के बारे में सोचने से प्रदर्शन पर असर पड़ता है। उसने बताया कि वह रोजाना 12 से 13 घंटे पढ़ाई करता थे और किसी भी डाउट पर अपने बड़े भाई से प्रेरणा लेता था। तेजा आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक करना चाहते हैं और भविष्य में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के सीईओ बनने का सपना रखते हैं।

ऋषि कालरा AIR 3

गाजियाबाद के रहने वाले ऋषि कालरा ने आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2023 में 336 अंक के साथ ऑल इंडिया रैंक 3 हासिल की है। ऋषि कालरा ने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई गाजियाबाद के मेरठ रोड में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। जेईई एडवांस्ड 2023 तीसरे टॉपर ऋषि कालरा ने जेईई मेन्स 2023 में 19वीं रैंक हासिल की थी। अपने एक साक्षात्कार के दौरान ऋषि ने बताया कि मेरे माता-पिता दोनों ही मेडिकल लाइन में है, लेकिन आईआईटी जेईई परीक्षा में मुझे प्रेरणा मेरे बडे़ भाई से मिली। टॉपर ऋषि कालरा का सपना है कि वह IIT बॉम्बे या IIT दिल्ली से कंप्यूटर सांइस में बीटेक की डिग्री हासिल करें।

जेईई एडवांस्ड की तैयारी के बारे में बात करते हुए ऋषि ने कहा कि उसका पूरा ध्यान जेईई एडवांस की परीक्षा पर था और उसने कड़ी मेहनत की। वह प्रतिदिन नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई करता था। उसने बताया कि जेईई परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए एक निश्चित शेड्यूल बनाना और उसका पालन बेहद महत्वपूर्ण है। पढ़ाई के संबंध में जब भी कोई डाउट हो तो उसे तुरंत अपने शिक्षकों से स्पष्ट करने का प्रयास करें, उसे बाद के लिए न टालें, इससे समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने में मदद मिलेगी। उसने बताया कि जेईई एडवांस्ड की तैयारी करते हुए पढ़ाई पर फोकस करने के लिए, वो सोशल मीडिया से भी दूर रहता था।

राघव गोयल AIR 4

जेईई एडवांस्ड टॉपर एआईआर 4 राघव गोयल ने पंचकुला स्थित भवन विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है। राघव ने आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए एलन कोचिंग सेंटर में अपना दाखिला करवाया था। राघव ने जेईई एडवांस्ड 2023 कुल अंक 360 में से 328 अंक प्राप्त कर अखिल भारतीय स्तर पर रैंक 4 हासिल किया। आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा में राघव ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। कंप्यूटर और गणित में राघव का इंटरेस्ट शुरू से ही रहा है। वे आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में बात करते हुए राघव ने बताया कि पढ़ाई के दौरान विषयों में रुचि होना बेहद जरूरी है। इसलिए हमेशा अपने विषयों में रुचि लें, इससे आपको कॉन्सेप्ट को आसानी से समझने में मदद मिलगी। यदि आप जो पढ़ रहे हैं उस विषय से आपको प्यार हो तो पढ़ाई आसान हो जाती है। उसने कहा कि पढ़ाई के लिए अधिक घंटे महत्वपूर्ण नहीं होते बल्कि घंटों की संख्या की तुलना में फोकस बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है।

अद्दागद्दा वेंकट शिवराम AIR 5

आंध्र प्रदेश के गुंटुर के निवासी अद्दागद्दा वेंकट शिवराम ने कड़ी मेहनत और पढ़ाई पर फोसक से जेईई एडवांस्ड 2023 में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल किया है। बता दें कि वेंकट शिवराम भी आईआईटी हैदरावाद जोन से आते हैं। शिवराम ने जेईई एडवांस्ड में 360 में से 328 अंक प्राप्त किये हैं। शिवराम ने अपने सपनों के बारे बात करते हुए बताया कि वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहते हैं। शिवराम ने अपनी स्कूली शिक्षा गुंटुर के भष्यम एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से प्राप्त की है। बोर्ड परीक्षा में शिवराम ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। अपनी जेईई की तैयारी के सफर के बारे में शिवराम ने बताया कि वह रोजाना 12 घंटे की पढ़ाई करता था और पढ़ाई के दौरान हर डाउट को क्लियर कर ही आगे बढ़ता था। शिवराम ने बताया कि मैंने केवल अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन को फॉलो किया।

प्रभाव खंडेलवाल AIR 6

राजस्थान के 17 वर्षीय प्रभाव खंडेलवाल ने जेईई एडवांस्ड 2023 में एआईआर 6 रैंक हासिल की है। उसने अपनी सफलता का राज एक मजबूत परीक्षा तैयारी रणनीति और शिक्षकों, अभिभावकों और साथी छात्रों के समर्थन को बताया है। प्रभाव ने सफलता का श्रेय शिक्षकों, अभिभावकों को दिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेंस में 61वीं रैंक हासिल करने वाले राजस्थान के प्रभाव खंडेल ने जेईई एडवांस के नतीजों में 6वीं रैंक हासिल की। मेंस की रैंक आने के बाद उसने अपनी पूरी रणनीति बदल दी और शिक्षकों से बात कर पढ़ाई के पैटर्न में संशोधन किया। उसने एक महीने से भी कम समय में पूरे पाठ्यक्रम को संशोधित किया।

प्रभाव का मानना है कि इसी के दम पर मैंने टॉप 10 में जगह बनाई है। प्रभाव ने अपनी कोचिंग कोटा से ली है। प्रभाव खंडेलवाल ने कहा कि क्लासेस के बाद में मैं फैकल्टी से मदद लेता था। प्रभाव ने कहा कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने पहले ही टारगेट बना लिया था कि उन्हें टॉप 100 में ही आना है ताकि वह अपने लक्ष्य तक पहुंच सकें। प्रभाव ने कहा, "मैं वहां भी जाना चाहता हूं क्योंकि कई कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं। साथ ही वहां की शिक्षा पूरे देश में कंप्यूटर साइंस में सबसे आगे है। आईआईटी बॉम्बे दुनिया के कई संस्थानों से मुकाबला करता है।

बिकिन्ना अभिनव चौधरी AIR 7

एक और आईआईटी हैदराबाद जोन के जेईई टॉपर बिकिन्ना अभिनव चौधरी ने जेईई एडवांस्ड 2023 में ऑल इंजिया रैंक 7 हासिल की है। अभिनव ने हैदराबाद स्थित श्री चैतन्य स्कूल एवं जूनियर कॉलेज से अपनी स्कूली शिक्षा कक्षा 7वीं से लेकर 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है। अभिनव ने 360 में से 325 अंक हासिल किया है। अभिनव को फिजिक्स में 115, केमेस्ट्री में 111 और मैथ्स में 99 अंक प्राप्त हुए हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा अभिनव ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया। आईआईटी के चयन और ब्रांच प्रिफरेंस पर अभिनव ने बताया कि मैंने जेईई तैयारी शुरू की थी, उस वक्त से लेकर अब तक मेरा एक ही सपना है कि मैं आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस ब्रांच मे बीटेक करूं। उसने बताया कि मैंने अपने 12 घंटे के दैनिक पाठ्यक्रम को 4 घंटे में विभाजित किया। तैयारी के लिए गणित के ज्यादा से ज्यादा सवालों को अटेमप्ट करना चाहिए, जबकि केमिस्ट्री के लिए एनसीईआरटी की किताब सबसे अच्छी है। उसने बताया कि रसायन विज्ञान के लिए भी कई संदर्भ पुस्तकें उपलब्ध हैं। मैं एचसी वर्मा को सुझाव देता हूं। परीक्षा में जाने से पहले अपने दिमाग को खाली रखना जरूरी है।

मलय केडिया AIR 8

गाजियाबाद के मलय केडिया ने जेईई एडवांस 2023 में ऑल इंडिया रैंक 8 हासिल की। मलय ने 360 में से 324 अंक प्राप्त किए। जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 8 प्राप्त करना एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने जेईई एडवांस में टॉप 10 में जगह पाने को एक चुनौती के रूप में लिया। मलय कहते हैं कि मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई और मुझे रैंक 8 प्राप्त हुआ। मलय आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री लेना चाहता है। आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना मेरा सपना है। 17 वर्षीय मलय ने गाजियाबाद के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल से 12वीं कक्षा पास की है। प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए मलय 2020 में कोटा गया, लेकिन लॉकडाउन के कारण कुछ समय बाद वह वापस आ गया।

मलय ने बताया कि मैंने अपने घर पर रह कर अच्छी तरह तैयारी कर सकता हूं। शुक्र है कि मुझे अच्छे शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला और मैंने घर पर रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी की। अपनी रणनीति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, भौतिकी मेरा मजबूत विषय है लेकिन मैं केमेस्ट्री में कमजोर था। विषय में अच्छे अंक लाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। गणित में, मैं मीडियम हूँ - न तो कमजोर और न ही बहुत मजबूत। मैंने रसायन विज्ञान को अधिक और भौतिकी और गणित को कम समय दिया। उसने कहा, सेल्फ स्टडी जरूरी है लेकिन कोचिंग आपको टाइम मैनेजमेंट के लिए तैयार करती है। नियमित मॉक टेस्ट से पेपर को समय पर पूरा करने में मदद मिलती है। कोई जादू नहीं, केवल कड़ी मेहनत और अभ्यास।

नागीरेड्डी बालाजी रेड्डी AIR 9

17 साल के नागीरेड्डी बालाजी रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल कर टॉप 10 छात्रों में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। बालाजी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद स्थित रविलाला शाखा के नारायण आईआईटी अकादमी से प्राप्त की है। जेईई एडवांस्ड 2023 में प्राप्त अंकों की बात करें तो बालाजी को कुल अंक 360 में से 324 अंक प्राप्त हुए हैं। बालाजी को फिजिक्स में 115, केमेस्ट्र में 104 और गणित में 105 अंक हासिल हुआ है। 12वीं की परीक्षा में बालाजी कुल 98 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए थे। जेईई एडवांस परीक्षा के लिए भविष्य के उम्मीदवारों के लिए बालाजी ने अपनी प्रीपरेशन टिप्स साझा किया, उसने कहा कि फैकल्टी सदस्यों ने साप्ताहिक परीक्षा के दौरान हमारे प्रयासों का विश्लेषण किया और सुधार क्षेत्रों की ओर इशारा किया। मेरी तरफ से लगातार प्रयास और शिक्षक के मार्गदर्शन से मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सका। बालाजी IIT बॉम्बे से बीटेक कंप्यूटर साइंस करना चाहते हैं।

यकंति पाणि वेंकट माणेधर रेड्डी AIR 10

यकंति पाणि वेंकट माणेधर रेड्डी की उम्र 17 साल है और जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 में उसने 360 में से 323 अंक हासिल कर टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है। वेंकट माणेधर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के भाषाम एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन से अपनी स्कूलिंग की है। स्कूल के बोर्ड परीक्षा में माणेधर ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। जेईई एडवांस्ड में माणेधर को फिजिक्स में 109, केमेस्ट्री में 108, गणित में 106 प्राप्त हुए। वेंकट भी अन्य जेईई टॉपरों की भांति आईआईटी बॉम्बे को ही अपनी पहली पसंद बताया। वेंकट का कहना है कि उसने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने तय किया है। अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए वेंकट ने बताया कि मैंने सुबह से रात तक खुद को पूरी तरह तैयारी के लिए समर्पित कर दिया था। मैंने बार-बार सभी अवधारणाओं और पहलुओं पर नोट्स बनाएं और उनको समझने का पूरी प्रयास किया। मैंने अपने शिक्षकों के निर्देशों और मार्गदर्शन का पालन किया।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
IIT Bombay Top Choice for Computer Science: Lakhs of students appeared for the JEE Advanced exam to get admission in the best IITs of the country, and thousands of candidates made it through. Around six candidates from Hyderabad zone have made it to the top 10 students. Do you know, all the students who are among the top 10 in IIT-JEE Advanced have the same dream. Know what is that dream?
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+