जब हो टेलिफोनिक इंटरव्यू तो अपनाएं ये टिप्स

आज के समय में ज्यादातर कंपनियां किसी कैंडिडेट को इंटरव्यू पर बुलाने से पहले उसका टेलिफोनिक इंटरव्यू लेना पसंद करती है। इसलिए टेलिफोनिक इंटरव्यू का महत्व काफी बढ़ गया है।

By Sudhir

आजकल की आधुनिकता और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी है। ऐसा ही जॉब देने वाली कंपनियों के साथ भी है इसलिए ज्यादातर कंपनियां किसी कैंडिडेट को इंटरव्यू पर बुलाने से पहले उसका टेलिफोनिक इंटरव्यू लेना पसंद करती है। ताकि फेस टू फेस इंटरव्यू पर बुलाने से पहले ही सही कैंडिडेट का चयन किया जा सके। टेलिफोनिक इंटरव्यू के कई फायदे है जैसे कंपनी और कैंडिडेट का जरूरी समय बच जाता है। अगर कैंडिडेट काबिल है तो ही उसे अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा, नही तो उसे बता दिया जाएगा कि आप सेलेक्टेड नही है।

तो कहने का मतलब यही है कि आज के समय में टेलिफोनिक इंटरव्यू का इतना महत्व बढ़ गया है कि अगर आपमें प्रतिभा है लेकिन फिर भी आप टेलिफोनिक इंटरव्यू में अच्छे से परफॉर्म नही कर पाए तो आपका अगले राउंड तक पहुंच पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। अगर आप भी आने वाले दिनों में टेलिफोनिक इंटरव्यू का सामना करने जा रहे है तो आपको इसके बारे में कुछ जरूरी बातों को जानना जरूरी है। अंग्रेजी की एक कहावत है जिसमें कहा गया है कि 'फर्स्ट इंप्रैशन इज द लास्ट इंप्रैशन' यही बात टेलिफोनिक इंटरव्यू पर लागू होती है।

तो आइये जानते है टेलिफोनिक इंटरव्यू के बारे में कुछ जरूरी टिप्स-

ये भी पढ़ें-क्या ऑफिस कलीग से पर्सनल बातें शेयर करना सही है?

 1.रिज्यूमे अपने सामने रखे-

1.रिज्यूमे अपने सामने रखे-

Image Source 

टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान अपने रिज्यूमे की हॉर्ड कापी अपने साथ जरूर रखे। क्योंकि टेलिफोनिक इंटरव्य के दौरान नियोक्ता ये सुनिश्चित करना चाहता है कि रिज्यूमे में लिखी गई आपकी जानकारी सही है या नही। टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान आपसे कई सारी बातें पूछी जाएंगी जो आपके रिज्यूमे में लिखी गई है। इसलिए रिज्यूमे की हॉर्ड कापी ही अपने साथ रखे लेपटॉप या मोबाइल में नही रखे क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक चीजे कभी भी बंद हो सकती है।

2.शांत जगह का चुनाव-

2.शांत जगह का चुनाव-

Image Source

टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए शांत जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आप नियोक्ता के प्रश्नों को ठीक से सुन ही नही पाएंगे तो उनका जवाब कैसे देंगे इसलिए आप घर पर हो या बाहर टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान शांत जगह का चुनाव करें।

3.मोबाइल नेटवर्क और बैटरी-

3.मोबाइल नेटवर्क और बैटरी-

Image Source

जब आपको पता चल जाए कि किस समय आपका टेलिफोनिक इंटरव्यू होना है उससे पहले अपने मोबाइल में पर्याप्त बैटरी रखे। इस बात का भी ध्यान रखे की जिस जगह पर आप टेलिफोनिक इंटरव्यू देंगे उस जगह पर मोबाइल का नेटवर्क अच्छा रहे।

4.नोटपैड और पेन-

4.नोटपैड और पेन-

Image Source

अपने पास एक नोटपैड और पेन जरूर रखे ताकि नियोक्ता द्वारा पूछे गए सवालों के पॉइंट्स को आप नोट कर लें और उनका सही जवाब दे सकें।

5.पहले सुने-

5.पहले सुने-

Image Source

नियोक्ता की बातों को ध्यान से सुनना जरूरी है ताकि आप उसे समझ कर उसका जवाब दें सके। इसलिए पहले उनकी बातों को ध्यान से सुने बीच में नही टोके उसके बाद ही उसका जवाब दें।

6.स्माइल बनाए रखे-

6.स्माइल बनाए रखे-

Image Source

अब आप सोच रहे होंगे कि फोन पर क्या सामने वाले को स्माइल दिखेगी? लेकिन स्माइल करने से आपकी आवाज में एक अलग ही इंप्रैशन पैदा होगा जो सामने वाले पर असर करेगा, इसलिए ये जरूरी है कि स्माइल करते हुए ही आप टेलिफोनिक इंटरव्यू दें।

7.कोई काम न करें-

7.कोई काम न करें-

Image Source

टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान ये जरूरी है कि आप कोई काम नही करें और अपना पूरा ध्यान इंटरव्यू पर ही लगाए। इस दौरान आप कोई काम कर रहे है तो सामने वाले को आपकी बातों से इसका पता लग जाएगा और उनको लगेगा कि आप इस इंटरव्यू को महत्व नही दें रहे है।

8.प्रश्न पूछे-

8.प्रश्न पूछे-

Image Source

टेलिफोनिक इंयरव्यू के दौरान बात को आगे बढ़ाने के लिए ये जरूरी है कि आप भी नियोक्ता से कुछ सवाल पूछे। सवाल पूछने के लिए आप पहले से ही सवालों की एक लिस्ट बना लें जिसमें अपने जॉब डिस्क्रिप्शन से लेकर कंपनी के बारें में प्रश्न पूछे।

ये है कुछ जरूरी टिप्स जो आपको टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान जरूर अपनाने चाहिए।

एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
There is a shortage of time in today's modernity and the adventurous life. This is also with companies providing jobs, so most companies like to take a telephonic interview before calling a candidate on the interview. So that the right candidate can be selected even before calling on the face-to-face interview. Telephone interviews have many advantages, such as the company and the candidate's time is saved.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+