आजकल की आधुनिकता और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास समय की कमी है। ऐसा ही जॉब देने वाली कंपनियों के साथ भी है इसलिए ज्यादातर कंपनियां किसी कैंडिडेट को इंटरव्यू पर बुलाने से पहले उसका टेलिफोनिक इंटरव्यू लेना पसंद करती है। ताकि फेस टू फेस इंटरव्यू पर बुलाने से पहले ही सही कैंडिडेट का चयन किया जा सके। टेलिफोनिक इंटरव्यू के कई फायदे है जैसे कंपनी और कैंडिडेट का जरूरी समय बच जाता है। अगर कैंडिडेट काबिल है तो ही उसे अगले राउंड के लिए बुलाया जाएगा, नही तो उसे बता दिया जाएगा कि आप सेलेक्टेड नही है।
तो कहने का मतलब यही है कि आज के समय में टेलिफोनिक इंटरव्यू का इतना महत्व बढ़ गया है कि अगर आपमें प्रतिभा है लेकिन फिर भी आप टेलिफोनिक इंटरव्यू में अच्छे से परफॉर्म नही कर पाए तो आपका अगले राउंड तक पहुंच पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। अगर आप भी आने वाले दिनों में टेलिफोनिक इंटरव्यू का सामना करने जा रहे है तो आपको इसके बारे में कुछ जरूरी बातों को जानना जरूरी है। अंग्रेजी की एक कहावत है जिसमें कहा गया है कि 'फर्स्ट इंप्रैशन इज द लास्ट इंप्रैशन' यही बात टेलिफोनिक इंटरव्यू पर लागू होती है।
तो आइये जानते है टेलिफोनिक इंटरव्यू के बारे में कुछ जरूरी टिप्स-
ये भी पढ़ें-क्या ऑफिस कलीग से पर्सनल बातें शेयर करना सही है?
1.रिज्यूमे अपने सामने रखे-
टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान अपने रिज्यूमे की हॉर्ड कापी अपने साथ जरूर रखे। क्योंकि टेलिफोनिक इंटरव्य के दौरान नियोक्ता ये सुनिश्चित करना चाहता है कि रिज्यूमे में लिखी गई आपकी जानकारी सही है या नही। टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान आपसे कई सारी बातें पूछी जाएंगी जो आपके रिज्यूमे में लिखी गई है। इसलिए रिज्यूमे की हॉर्ड कापी ही अपने साथ रखे लेपटॉप या मोबाइल में नही रखे क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक चीजे कभी भी बंद हो सकती है।
2.शांत जगह का चुनाव-
टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिए शांत जगह का चुनाव करना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आप नियोक्ता के प्रश्नों को ठीक से सुन ही नही पाएंगे तो उनका जवाब कैसे देंगे इसलिए आप घर पर हो या बाहर टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान शांत जगह का चुनाव करें।
3.मोबाइल नेटवर्क और बैटरी-
जब आपको पता चल जाए कि किस समय आपका टेलिफोनिक इंटरव्यू होना है उससे पहले अपने मोबाइल में पर्याप्त बैटरी रखे। इस बात का भी ध्यान रखे की जिस जगह पर आप टेलिफोनिक इंटरव्यू देंगे उस जगह पर मोबाइल का नेटवर्क अच्छा रहे।
4.नोटपैड और पेन-
अपने पास एक नोटपैड और पेन जरूर रखे ताकि नियोक्ता द्वारा पूछे गए सवालों के पॉइंट्स को आप नोट कर लें और उनका सही जवाब दे सकें।
5.पहले सुने-
नियोक्ता की बातों को ध्यान से सुनना जरूरी है ताकि आप उसे समझ कर उसका जवाब दें सके। इसलिए पहले उनकी बातों को ध्यान से सुने बीच में नही टोके उसके बाद ही उसका जवाब दें।
6.स्माइल बनाए रखे-
अब आप सोच रहे होंगे कि फोन पर क्या सामने वाले को स्माइल दिखेगी? लेकिन स्माइल करने से आपकी आवाज में एक अलग ही इंप्रैशन पैदा होगा जो सामने वाले पर असर करेगा, इसलिए ये जरूरी है कि स्माइल करते हुए ही आप टेलिफोनिक इंटरव्यू दें।
7.कोई काम न करें-
टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान ये जरूरी है कि आप कोई काम नही करें और अपना पूरा ध्यान इंटरव्यू पर ही लगाए। इस दौरान आप कोई काम कर रहे है तो सामने वाले को आपकी बातों से इसका पता लग जाएगा और उनको लगेगा कि आप इस इंटरव्यू को महत्व नही दें रहे है।
8.प्रश्न पूछे-
टेलिफोनिक इंयरव्यू के दौरान बात को आगे बढ़ाने के लिए ये जरूरी है कि आप भी नियोक्ता से कुछ सवाल पूछे। सवाल पूछने के लिए आप पहले से ही सवालों की एक लिस्ट बना लें जिसमें अपने जॉब डिस्क्रिप्शन से लेकर कंपनी के बारें में प्रश्न पूछे।
ये है कुछ जरूरी टिप्स जो आपको टेलिफोनिक इंटरव्यू के दौरान जरूर अपनाने चाहिए।
एजुकेशन, सरकारी नौकरी, कॉलेज और करियर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी के लिए- सब्सक्राइब करें करियर इंडिया हिंदी