जानिए ऐसी 5 स्मार्ट टिप्स के बारे में जिन्हें फॉलो करने से पढ़ाई करना होगा आसान

एक इंसान की जिंदगी पढ़ाई बहुत अहमियत रखती है। चाहे वो नौकरी के क्षेत्र में मान लो या फिर सामाजिक रूप से मान लो। जिसके लिए बच्चे को बचपन से ही पढ़ने के लिए बोला जाता है कि अच्छे से पढ़ोगे तो बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर बनोगे। जिसके बाद तुम्हारे पास बहुत सारे पैसे होंगे और जो तुम चाहोगे वो तुम आसानी से पा सकोगे। हालांकि कुछ बच्चों को पढ़ना तो अच्छा लगता है लेकिन उन्हें ये मालुम नहीं होता कि उन्हें कैसे स्मार्ट तरीके से पढ़ना चाहिए।

आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी स्मार्ट टिप्स बताते हैं जिससे कि आप आसानी से पढ़ भी सकोगे और आपको पढ़ने में मजा भी आएगा।

जानिए 5 स्मार्ट टिप्स के बारे में जिन्हें फॉलो करने से पढ़ाई करना होगा आसान

1. टाइम टेबल बनाएं

छात्रों को बचपन से ही टाइम टेबल बनाना चाहिए ताकि वो अपने टाइम को मैनेज करना सिख जाए कि उसे कब और क्या करना है। टाइम टेबल बनाने से छात्र अपने सारे काम समय अनुसार करना सीखते हैं जिससे कि उन्हें बड़े होने पर भी टाइम की वल्यू की समझ होती है कि उन्हें किस काम के लिए कितना समय देना है।

2. एक समय पर एक ही काम करें

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने बच्चे को मल्टीटैलेंटिड बनाने के लिए उन्हें एक समय पर कई काम करना सिखाते हैं। लेकिन ये करना गलत है छात्रों को एक समय पर एक ही काम करना चाहिए वो भी पूरे मन से। ताकि वो जो काम कर रहे हैं वो सही तरह से सही समय पर हो जाएं। यदि आप कोई काम कर रहें और आपका मन कहीं और है तो उससे काम गलत होने की ज्यादा संभावना रहती है।

3. पढ़ते वक्त नोट्स जरूर बनाएं

आप जब भी पढ़ने बैठे तो नोट्स जरूर बनाएं। जिससे की आपको उम्र भर तक के लिए चीजें याद रहेंगी। कहा जाता है कि एक बार पढ़ने के बाद यदि आप उसको लिख लेते हैं तो आप उसको कभी नहीं भूलते हैं और यदि आप उस चीज को भूल भी जाते हैं तो आप उसे अपने नोट्स से एक बार पढ़ने से ही याद कर लेते हैं। ध्यान रहें की आप जब कुछ पढ़ते हैं और उसको पढ़ने के बाद आपको क्या समझ आता है और आप उसे अपनी भाषा में कैसे लिखते हैं उसे नोट्स कहा जाता है।

4. पूरी नींद लें

कुछ छात्र ऐसे होते हैं की वो पढ़ते में इतने मग्न रहते हैं कि वो सोना कम कर देते हैं। लेकिन ये बिल्कुल गलत है। पढ़ते वक्त भले ही हमारा शरीर नहीं थकता लेकिन हमारा दिमाग थकता है। जिसे आराम की सख्त आवश्यकता होती है। तो ध्यान रखें की अपने दिमाग की थकान को कम करने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लें। ताकि आप एक फ्रेश माइंड के साथ अच्छे से पढ़ सके।

5. समझ न आने पर मदद लें

यदि आप कुछ पढ़ रहे हैं और वो आपको समझ नहीं आ पा रहा है तो इसके लिए आप किसी बड़े से मदद ले सकते हैं। जिससे की आपका समय भी बचेगा और आप आसानी से उस समस्या का हल भी समझ लेंगे। आप किसी से भी मदद ले सकते हैं अपने दोस्त, टीचर और घर वालों से भी कभी भी कुछ पूछने पर संकोच नहीं करना चाहिए। बेधड़क होकर अपनी समस्या दूसरो के साथ शेयर करनी चाहिए जिससे की आप उसके निष्कर्ष तक आसानी से पहुंच सकें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Education is very important in the life of a person. Whether accept it in the field of job or accept it socially. For which the child is told to study since childhood that if you study well, you will grow up to become a doctor and engineer. After which you will have a lot of money and you will be able to get what you want easily. Although some children love to read, they do not know how to read smartly.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+