अगर आप कॉलेज के फाइनल ईयर में है तो आपको पता ही होगा कि आखिरी सेमेस्टर खत्म होने से पहले ही कॉलेजों में विभिन्न कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करती है। आपको बता दें कि कॉलेज प्लेसमेंट में न सिर्फ आपको मनचाही नौकरी मिलती है बल्कि सैलरी पैकेज भी अच्छा मिलता है। लेकिन इस दौरान स्टूडेंट के ऊपर कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही प्लेसमेंट इंटरव्यू को क्रैक करने का भी प्रेशर रहता है। दरअसल यही एक मौका होता है जब स्टूडेंट को आसानी से जॉब मिल जाता है नही तो एक बार कॉलेज से पासआउट हो गये तो जॉब ढूंढने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर आप भी चाहते है कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान ही आपको जॉब मिल जाए तो आपको इसके लिए सही तैयारी करना जरूरी है। आज हम आपको कैंपस प्लेसमेंट क्रैक करने के कुछ टिप्स देने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपनी मनपसंद कंपनी में नौकरी हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
कैंपस प्लेसमेंट क्रैक करने के टिप्स-
1.रिज्यूमे-
किसी भी नौकरी को हासिल करने की सबसे पहली सीढ़ी होती है आपका रिज्यूमे इसलिए कैंपस आने से पहले ही अपने रिज्यूमे पर काम करना शुरू कर दें और उसे समय से अपडेट कर लें। दरअसल आपका रिज्यूमे ही आपके बारे में सबकुछ कहता है इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले रिज्यूमे को अच्छे से चेक करलें की इसमें कोई समस्या तो नही है। इसके साथ ही इंटरव्यू में जाने से पहले रिज्यूमे को पढ़कर जाए कि आपने उसमें लिखा क्या है।
2.ड्रैस कोड-
इंटरव्यू में ड्रैस कोड का ध्यान रखा जाना जरूरी है, अंग्रेजी में कहावत है कि 'फर्स्ट इंप्रैशन इज द लास्ट इंप्रैशन' इसलिए अपने ड्रैस कोड को मजाक में न लें। इंटरव्यू में जाने के लिए फॉर्मल ड्रैस का पहले से ही इंतेजाम करके रख लें। कोशिश करें कि आपकी शर्ट लाइट या हल्की कलर की रहे और पैंट डार्क या काली कलर की रहे।
3.पॉजिटिव एनर्जी-
आपको बता दें कि कैंपस प्लेसमेंट के दौरान सिर्फ आपकी डिग्री ही नही देखी जाती बल्कि आपकी पॉजिटिव एनर्जी भी देखी जाती है। दरअसल डिग्री तो सभी स्टूडेंट के पास होती है लेकिन ये जरूरी नही की पॉजिटिव एटीट्यूड भी सभी के पास हो। इसलिए कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नियोक्ता आपके पॉजिटिव एटीट्यूड को भी देखता है।
4.आई-कॉन्टैक्ट-
किसी भी इंटरव्यू के दौरान सबसे महत्वपूर्ण होता है आपका आई-कॉन्टैक्ट। अगर आप नियोक्ता पर अच्छा इंप्रैशन बनाना चाहते है तो उनसे आई कॉन्टैक्ट बनाए, इससे आपके कॉन्फिडेंस लेवल का पता चलता है।
5.ग्रुप डिस्कशन-
कैंपस प्लेसमेंट में आजकल सिर्फ इंटरव्यू ही नही बल्कि ग्रुप डिस्कशन भी फेस करना होता है। इसलिए इंटरव्यू की तैयारी के साथ ही ग्रुप डिस्कशन की तैयारी करना भी जरूरी है। इसके लिए आप अपने दोस्तों के साथ एक ग्रुप में शामिल होकर किसी टॉपिक के बारे में डिस्कश करें।
6.जॉब प्रोफाइल-
कैंपस प्लेसमेंट के दौरान इस बात का ख्याल रखे कि आप किस प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है, क्योंकि इंटरव्यू के दौरान आपसे आपकी जॉब प्रोफाइल के बारे में ही सवाल पूछा जाएगा। आप जिस कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे है उसके बारे में भी जरूरी जानकारी हासिल करें ताकि इंटरव्यू के दौरान आपसे जब कंपनी के बारे में पूछा जाएगा तो आप आसानी से कंपनी के बारे में बता पाएंगे।
7.सीनियर की मदद लेना ना भूले-
कैंपस प्लेसमेंट के जरूरी टिप्स आपको अपने सीनियर के अलावा कोई और नही दे सकता है, इसलिए अपने सीनियरों के टच में रहे, और कैंपस प्लेसमेंट को लेकर उनसे जानने की कोशिश करें कि उनके समय कौन-कौन सी कंपिनयां आई थी, और उन्होने इंटरव्यू को कैसे फेस किया था।