गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को सीखाएं ये 10 स्किल्स (Summer Vacation Learning Activities 2023 For Students)

गर्मी की छुट्टियों में अधिकतर बच्चे घूमना-फिरना और मस्ती करना पसंद करते है लेकिन कई जगह घूमने के बाद भी फिर से स्कूल लगने में बहुत सारा समय बच जाता है ऐसे में अधिकतर बच्चे घर पर ही पूरे दिन विडियो गेम खेलकर बिता देते हैं

By Sudhir

Summer Learning Activities 2023 For Students फिलहाल देश में परीक्षाओं का दौर चल रहा है बोर्ड एग्जाम के साथ ही बाकी क्लासेस के एग्जाम भी लगभग मार्च और अप्रैल में खत्म हो जाते हैं। इसके बाद समय आता है गर्मी की छुट्टियों का। गर्मी की छुट्टियों में अधिकतर बच्चे घूमना-फिरना और मस्ती करना पसंद करते है, लेकिन कई जगह घूमने के बाद भी फिर से स्कूल लगने में बहुत सारा समय बच जाता है ऐसे में अधिकतर बच्चे घर पर ही पूरे दिन विडियो गेम खेलकर और टीवी देखकर बिता देते है। लेकिन अगर पेरेंट्स चाहे तो इन छुट्टियों का सदुपयोग किया जा सकता है।

दरअसल, गर्मी की छुट्टियां लगते ही ऐसा लगता है जैसे अब पेरेंट्स की स्कूल शुरू हो गई है क्योंकि बच्चे इन छुट्टियों में बहुत शैतानी करते है। अगर आप पेरेंट्स है और चाहते है कि आपके बच्चे गर्मी की छुट्टियों में खाली नही बैठे और इस समय का सदुपयोग करे तो आज हम आपको उन 10 स्किल्स के बारें में बताने जा रहे है जिन्हें सीखाने पर वह आगे जाकर बच्चों के बहुत काम आती है।

तो आइये जानते हैं उन 10 स्किल्स के बारे में जो हर पेरेंट्स को गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों को सीखानी चाहिए-

1. म्यूजिक-
ऐसा कहा जाता है कि संगीत में जादू होता है इसलिए आपके बच्चों को गर्मी की छुट्टी में संगीत सीखने भेजिए और फिर उनकी जिंदगी में बदलाव देखिए। संगीत एक ऐसी कला है जिसको किसी भी उम्र में सीखा जा सकता है। आजकल संगीत की क्लासेस आपके आसपास ही मिल जाएगी जिसमें गिटार, सितार, पियानो आदि के साथ-साथ वोकल की ट्रेनिंग भी दी जाती है।

2. थियेटर-
थियेटर एक ऐसी कला है जो हर शख्स को सीखना चाहिए। थियेटर से बच्चे बोलने की कला और भाव अभिव्यक्ति सीखते है। गर्मी की छुट्टियों का इससे अच्छा उपयोग नही हो सकता कि किसी बच्चे को थियेटर की ट्रेनिंग दी जाए।

3. स्विमिंग-
छोटी सी उम्र में अगर बच्चे तैरना सीखते है तो उनका शारीरिक विकास काफी अच्छे से होता है। इसलिए गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को तैराकी सीखाना इन छुट्टियों का सबसे अच्छा उपयोग हो सकता है।

4. खेल-
आप चाहे तो अपने बच्चों को किसी खेल की कोचिंग में भेज सकते है। आजकल स्पोर्ट में काफी अच्छा करियर है इसलिए हो सकता है कि आगे जाकर आपके बच्चे किसी स्पोर्ट्स में करियर बनाए तो इसलिए जरूरी है कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार किसी खेल की कोचिंग में भेजे।

5. पैंटिंग-
क्रियेटिवीटी को एक्सप्रैस करने का सबसे अच्छा तरीका है चित्रकारी। अगर आपके बच्चों को चित्रकारी का शौक है तो आप उसे इस गर्मी की छुट्टी क्यों न चित्रकारी की क्लास में भेजे।

6. पढ़ना और लिखना-
यहां पढ़ने से मतलब सिलेबस पढ़ने से बिल्कुल नही है। पढ़ने का मतलब है आप बच्चों को कोई अच्छी और सकारात्मक किताब पढ़ने के लिए दें, साथ ही उसे अपने विचार लिखने के लिए भी प्रेरित करे इससे बच्चे की राइटिंग स्किल सुधरेगी और उसके ज्ञान का स्तर बढ़ेगा।

7. कूकिंग-
अगर आपके बच्चे को कूकिंग का शौक है तो आप उसे किसी कूकिंग क्लास में भेज सकते है। कूकिंग एक ऐसा काम है जो सीखने से आगे बहुत काम आता है। आगे की पढ़ाई के लिए बच्चे बाहर जाते ही है इसलिए कूकिंग उनके बहुत काम आएगी।

8.बागवानी-
बागवानी एक ऐसा काम है जिससे सुकून मिलता है और मन प्रसन्न होता है। यह बच्चों को प्रकृति से जोड़ने का सबसे अच्छा तरीका है इसके साथ ही बच्चे बागवानी से पर्यावरण और स्वच्छता के बारे में भी सीखते है।

9. लैंग्वेज-
इस गर्मी की छुट्टी आपके बच्चों को किसी लैंग्वेज लर्निंग क्लासेस भेजे। इससे उनकी भाषा और कम्यूनिकेशन पर पकड़ बनेगी।

10. कंप्यूटर-
आजकल के बच्चे वैसे तो टेक्नोलॉजी में एक्सपर्ट होते है लेकिन फिर भी कंप्यूटर एक जटिल डिवाइस है जिसे अच्छे से सीखना जरूरी है। आप बच्चों को तेज टाइपिंग या एमएस ऑफिस के बारे में सीखा सकते है।

ये है कुछ खास स्किल जो हर बच्चे को छोटी सी उम्र से ही सीखना चाहिए। अगर आप पेरेंट्स है और चाहते है कि आपके बच्चे गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करे तो आप उन्हें इनमें से किसी एक स्किल को सीखाने के लिए भेज सकते है।

FAQ's
  • गर्मियों की छुट्टियों में क्या करें?

    गर्मियों की छुट्टियों बच्चों के लिए बेहद खास होती है इसलिए पेरेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों को गर्मियों में खाली घर पर न बिठाएं बल्कि उनमें कुछ एक्सट्रा स्किल्स विकसित करें। उन 10 स्किल्स के बारे में जो हर पेरेंट्स को गर्मी की छुट्टियों में अपने बच्चों को सीखानी चाहिए जानने के लिए हमारा पूरा आर्टिकल अवश्य पढ़ें।

  • गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को क्या सिखाएं?

    गर्मी की छुट्टियां वो छुट्टियां होती है जिसका हर बच्चे को इंतजार रहता है। आप अपने बच्चों को गर्मियों में म्यूजिक, थियेटर, स्विमिंग, डांसिंग, शतरंज, टेवल टेनिस, फुटबॉल, पेंटिंग, कंप्यूटर चलाना जैसी आदि चीजें सिखा सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Most of the kids like to roam and have fun during the summer holidays, but after traveling around many places, it takes a lot of time to get back to school again. In this way, most of the children spend the day playing video games and watch TV. But if the parents want, these holidays can be utilized.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+