SSC GD Constable 2022 Hindi Syllabus and Exam Tips: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही असम राइफल्स में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन में कांस्टेबल के रूप में 45,284 पदों के लिए जीडी कांस्टेबल परीक्षा आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिस परीक्षा की आवेदन तिथि 27 अक्टूबर 2022 से 30 नवंबर 2022 तक की थी। बताया जा रहा कि इस बार एसएससी जीडी परीक्षा के लिए समस्त भारत से लगभग 1 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया है। आज के इस लेख हम एसएससी जीडी हिंदी सिलेबस लेकर आए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए आवेदकों को परीक्षा की तैयारी करनी होगी।
एसएससी जीडी सिपाही परीक्षा विवरण
- भर्ती निकाय- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
- परीक्षा का नाम- जीडी सिपाही परीक्षा
- परीक्षा स्तर- समस्त भारत
- परीक्षा का मोड- ऑनलाइन
- परीक्षा की भाषा- हिंदी एंड इंग्लिश
- चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा- शारीरिक दक्षता परीक्षा- शारीरिक माप परीक्षण
- आधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in
एसएससी जीडी सिपाही परीक्षा हिंदी सिलेबस
नोट- निम्न सिलेबस केवल उन्हीं छात्रों के लिए है जो इस परीक्षा को हिंदी मोड में देंगे।
- उपसर्ग
- पर्यायवाची शब्द
- मुहावरे और लोकोक्तियां
- संधि और संधि विच्छेद
- प्रत्यय
- समास, संज्ञा
- शब्द-युग्म
- वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
- वाक्य-शुद्धि
- वाच्य
- क्रिया
- कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
- शब्द-शुद्धि
- हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
- वर्तनी
- किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
- विलोमार्थी शब्द
- समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- रचना एवं रचायिता आदि।
एसएससी जीडी सिपाही परीक्षा हिंदी सिलेबस की तैयारी कैसे करें
1. हिंदी सिलेबस के पैटर्न को समझें।
2. हिंदी सिलेबस परीक्षा पैटर्न के बदलते रूप को समझें।
3. हिंदी प्रश्न तैयार करने की एसएससी की विधि को जानें।
4. हिंदी के महत्वपूर्ण और आवर्ती विषयों और प्रश्नों को समझें।
5. हिंदी विषय को हल्के में न लें और नियमित रूप से अभ्यास करें।
6. हिंदी के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें।
7. एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए हिंदी की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें का चयन करें।
8. अपने लक्ष्य तय करें।
9. रोजाना अखबार पढ़ें और शब्दावली और समझ का अभ्यास करें।
10. नोट्स बनाएं, रट्टा मारने से बचें।
एसएससी जीडी सिपाही सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड
एसएससी जीडी सिपाही सिलेबस पीडीएफ के जरिए आप अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं, नीचे एसएससी जीडी सिपाही सिलेबस पीडीएफ का लिंक दिया गया है, आप क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।