CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान परीक्षा प्रश्न पत्र का पैटर्न और टिप्स

cbse sst class 10 exam pattern

By Sudhir

CBSE कक्षा 10 का सामाजिक विज्ञान का पेपर 22 मार्च 2018 को होने वाला है। सामाजिक विज्ञान के पेपर में अब बस कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में आप लोग इसकी तैयारी में लगे होंगे। लेकिन क्या आप जानते है कि इस बार सीबीएसई दसवीं बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। इसलिए आज हम आपको नए एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने जा रहे जो आपकी एग्जाम में काफी मदद करेगा। दरअसल सामाजिक विज्ञान का पेपर स्कोरिंग होता है इसलिए इसकी अच्छे से तैयारी करना जरूरी है। अगर आप भी सामाजिक विज्ञान में अच्छे नंबर लाना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसका परीक्षा पैटर्न समझना होगा।

तो आइये जानते है सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 का परीक्षा पैटर्न-

सामाजिक विज्ञान का पेपर 80 नंबर का होगा जिसमें पूरे पाठ्यक्रम को कवर किया जायेगा। इसके अलावा 20 अंको का पेपर आंतरिक मूल्यांकन का होता है जो स्कूलों में रखा जाता है।
इस तरह होता है परीक्षा का पेटर्न-
1. भारत और समकालिन दुनिया (20 अंक)
2. समकालिन भारत (20 अंक)
3.लोकतांत्रिक राजनीति (20 अंक)
4.आर्थिक विकास को समझना (20 अंक)

CBSE द्वारा जारी किए गये मॉडल सैंपल पेपर के अनुसार 2018 की सामाजिक विज्ञान परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार होगा-
-अति लघु उत्तरीय प्रश्न-7 (1 अंक)
-लघु उत्तरीय प्रश्न-11 (3 अंक)
-दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-7 (5 अंक)
मानचित्र प्रश्न-2 (2,3 अंक)

उत्तर लिखने के लिए शब्द सीमा-
उत्तर लिखने से पहले आपको उन उत्तरों की शब्द सीमा का ध्यान रखना भी जरूरी है। आइये जानते है किस प्रश्न को कितने शब्दों में लिखना है-
-1 अंक के प्रश्न का उत्तर आपको एक वाक्य में देना है।
-3 अंको के प्रश्नों के उत्तरों को आपको 80 शब्दों में देना है।
-5 अंको के प्रश्नों के उत्तर आपको 500 शब्दों में देने होंगे।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए टिप्स-
-सीबीएसई परीक्षा का पैटर्न एनसीईआरटी बुक के अनुसार ही बना होता है इसलिए एनसीईआरटी सामाजिक विज्ञान का अच्छे से अध्ययन करना जरूरी है।
-पिछले कुछ वर्षो के पेपर को भी आप देख सकते है क्योंकि हर साल ऐसे कई महत्वपूर्ण प्रश्न आते है जो रिपिट होते है।
-पेपर देते समय कई बार ऐसा होता है कि हमें प्रश्नों के आधे उत्तर ही याद रह पाते है इसलिए उस प्रश्न के लिए जरूरी जगह छोड़कर आप दूसरे प्रश्न को सॉल्व करें। जब उस प्रश्न का उत्तर याद आ जाए तब उसे अटेंड करें।
-परीक्षा के दिन जब प्रश्न पेपर आपके हाथ में आए तो सबसे पहले उस प्रश्न पत्र को अच्छे से पढ़े और उसके उत्तरों का विश्लेषण करें। इसके लिए आप 15 मिनट भी खर्च कर सकते है क्योंकि आपके पास 27 प्रश्नों के लिए कुल तीन घंटों का समय होता है।
-1 नबंर के प्रश्नों का उत्तर देना जितना आसान होता है उतना ही कठिन भी इसलिए इन छोटे-छोटे प्रश्नों के गलत होने के चांस बढ़ जाते है इसलिए इन प्रश्नों के उत्तर देते समय विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।
-3 अंकों के प्रश्नों को आप पॉईंट्स में लिखने की कोशिश करें, इससे आप आसानी से उस उत्तर को समझा पायेंगे।
-5 अंक के प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होते है इसलिए इनको उचित उदाहरण के साथ समझाने की कोशिश करें।
-जिन प्रश्नों में भूगोल या मानचित्र सें संबधित तथ्य पूछे जाते है उनमें रंगीन पेंसिल का उपयोग करके उन्हें स्पष्ट रूप से चिन्हित करने की कोशिश करें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
The Social Science paper of CBSE Class 10 is to be held on 22 March 2018. Now there is just a few days left in the social science paper; in this case you people will be preparing it. Here today we are going to tell you some important questions of social science that will definitely be asked in your exam. In fact, social science is paper scoring, so it is important to prepare well in it.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+