RRB Group D Mock Test: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित होने वाली ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा 2018 (RRB Group D 2018) की डिटेल्स जारी कर दी गई है। काफी लंबे समय से परीक्षा केंद्र, परीक्षा तारीख और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे परिक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल RRB द्वारा ग्रुप-डी (RRB Group D 2018) की सीबीटी (CBT) परीक्षा के लिए लॉगइन लिंक जारी कर दी गई है। जारी की गई इस लॉगइन लिंक के जरिए आप अपनी एग्जाम से संबंधित जरूरी जानकारी जैसे- परीक्षा तिथि, सेंटर, परीक्षा शिफ्ट, रोल नंबर और परीक्षा तारीख आदि की जानकारी हासिल कर सकते है। इसके साथ ही RRB ने टेस्ट एग्जाम की प्रैक्टिस के लिए फ्री मॉक टेस्ट की लिंक भी जारी की है। अगर आप आरआरबी ग्रुप डी के लिए मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते है।
आपको बता दें कि आरआरबी (RRB) ने रविवार को इस लिंक को जारी किया है। इस लिंक में सभी जोन के अंतर्गत फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की परीक्षा की जानकारी मिल जाएगी। अगर आप RRB Group D 2018 से संबंधित जानकारी चाहते है तो इस लिंक https://dc4-g22.digialm.com/EForms/configuredHtml/2022/57738/login.html पर जाकर अपनी परीक्षा से संबंधित जानकारी देख सकते है। बता दें कि आरआरबी द्वारा आयोजित RRB Group D 2018 भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से देशभर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर को जारी किए जाएंगे। फिलहाल परीक्षार्थी प्रैक्टिस करने के लिए मॉक टेस्ट दे सकते है। मॉक टेस्ट की लिंक 10 सितंबर 2018 से ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें (RRB Group D Mock Test)-
स्टेप-01
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप-02
अब RECRUITMENT पर क्लिक करें।
स्टेप-03
अब 21 बोर्ड में से उस बोर्ड पर क्लिक करें जिससे आपने फॉर्म भरा है।
स्टेप-04
जैसे कि हम आरआरबी अजमेर (RRB AJMER) पर क्लिक करते है।
स्टेप-05
अब 'Important Notice for the candidates of CEN-02/2018 on COMPUTER BASED TEST(CBT)' पर क्लिक करें और नोटिस देखने के बाद फिर से होम पेज पर आएं।
स्टेप-06
अब ''Login Link for Exam City and Date Intimation for CBT of CEN-02/2018 (Link live for candidates scheduled from 17 Sep 2018 to 16 Oct 2018 only)'' पर क्लिक करें।
स्टेप-07
अब कैंडिडेट लॉगइन के लिए आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
स्टेप-08
अब यूजर आईडी इंटर करें।
स्टेप-09
अब पासवर्ड इंटर करें।
स्टेप-10
अब लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
Official RRB Websites For RRB Group D Mock Test
1. RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.in)
2. RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in)
3. RRB Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in)
4. RRB Malda (www.rrbmalda.gov.in)
5. RRB Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in)
6. RRB Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
7. RRB Patna (www.rrbpatna.gov.in)
8. RRB Ranchi (rrbranchi.gov.in)
9. RRB Secunderabad (rrbsecunderabad.nic.in)
10. RRB Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in)
11. RRB Ajmer (rrbajmer.gov.in)
12. RRB Allahabad (rrbald.gov.in)
13. RRB Bangalore (rrbbnc.gov.in)
14. RRB Bhopal (www.rrbbpl.nic.in)
15. RRB Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in)
16. RRB Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in)
17. RRB Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in)
18. RRB Chennai (www.rrbchennai.gov.in)
19. RRB Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in)
20. RRB Siliguri (www.rrbsiliguri.org)
21. RRB Thiruvananthapuram (rrbthiruvananthapuram.gov.in)