हमारे देश में हमेशा से ही सरकारी नौकरियों का जबरदस्त क्रेज रहा है। आज भी हर माँ-बाप यही चाहते है कि उनके बच्चे पढ़-लिखकर कोई सरकारी नौकरी हासिल करें। लेकिन टफ कॉम्पिटिशन होने की वजह से सरकारी नौकरी हासिल करना बड़ा मुश्किल काम है। अगर आपको सरकानी नौकरी नही मिली है तो आप कहीं न कहीं कोई प्राइवेट नौकरी कर रहे होंगे। हालाँकि प्राइवेट नौकरियों में भी अच्छा पैसा मिलता है लेकिन प्राइवेट नौकरी सरकारी नौकरी की तरह सिक्योर नही होती है। एक्सपर्ट भी कहते है कि प्राइवेट नौकरी से हर महीने मिलने वाली मोटी सैलरी से ज्यादा खुश होने की जरूरत नही है क्योंकि ये भूल कतई नही करें कि ये नौकरी हमेशा बरकरार रहेगी। मानलों अगर कंपनी आपको अचानक नौकरी छोड़ने का नोटिस थमा दे तो आप क्यो करेंगे। दरअसल आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि अगर प्राइवेट नौकरी वाले समय रहते ये 4 काम कर लें तो भविष्य में उन्हें कोई परेशानी नही होगी। तो आइये जानते है उन चार कामों के बारे में जो हर प्राइवेट एम्पलॉयी को समय रहते कर लेने चाहिए।
प्राइवेट नौकरी वाले समय रहते करें ये 4 काम-
1.बैकअप तैयार करें-
अगर अचानक आपकी नौकरी चली जाएं तो आप क्या करेंगे? आप अंदाजा भी नही लगा सकते की बिना नौकरी के आपका परिवार किन मुसीबतों का सामना करेगा। अचानक नौकरी चले जाने वाली मुसीबत से बचने के लिए आपको 4 से 6 महीने का सैलरी का बैकअप अपने साथ लेकर चलना चाहिए। नई नौकरी ढूंढने में 4 से 6 महीने का वक्त भी लग जाएं तो आपकी और आपके परिवार की जिंदगी आसानी से चल सके इसके लिए 4 से 6 महीने की सैलरी का बैकअप अपने साथ रखे। अपनी सेविंग्स को बढ़ाते जाएं जिससे की आपके पास एक अच्छा बैकअप तैयार रहे।
2.टर्म इंश्योरेंस-
प्राइवेट नौकरी वाले अगर अपने परिवार के लिए कुछ करना है तो उन्हें सबसे पहले टर्म इंश्योरेंस ले लेना चाहिए। मानलो अगर आपको कुछ हो जाए तो आपके परिवार, माँ-बाप, बच्चों और पत्नि का क्या होगा। इसके लिए आपको कोई टर्म इंश्योंरेंस प्लान जरूर लेना चाहिए। टर्म इंश्योरेंस की वजह से आपके नही रहते आपके परिवार को तुरंत आर्थिक मदद मिल जाती है। टर्म इंश्योरेंस से मुसीबत के वक्त भी आपका घर चलता रहेगा और आपके बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।
3.पीपीएफ से फंड बनाएं और सिक्योर रहे-
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) एक सरकारी योजना है जिसमें प्राइवेट और सरकारी नौकरी में काम करने वालों पैसा हर महीने जमा होता है। आपको बता दें कि पीपीएफ में एक समय के बाद काफी तेजी से ग्रॉथ होती है। पीपीएफ में 7.6 प्रतिशत की रेट से इंटरेस्ट मिलता है। यह हर तीन महीने में रिवाइज होता है। इसमें आप सिर्फ 15 सालों तक ही पैसा जमा कर सकते है। आपके लिए पीपीएफ का पैसा मुसीबत में काफी काम का रहता है।
4.हेल्थ इंश्योरेंस जरूर कराएं-
समय के साथ वातावरण में काफी बदलाव हो रहे है ऐसे में कब कौन गंभीर बिमारी से पीड़ित हो जाए कुछ कह नही सकते। आजकल बड़े अस्पतालों में इलाज करवाना सबके लिए आसान नही है। अगर आप चाहते है कि आपके ऊपर कोई मुसीबत ना आए तो समय रहते मेडिकल या हेल्थ इंश्योरेंस जरूर करवा लें। हेल्थ इंश्योरेंस आपके और आपके परिवार को महंगे से महंगे अस्पताम में इलाज करवाने की सुविधा प्रदान करता है। यहां पर जितना भी पैसा खर्च होता है वह आप मेडिक्लेम के जरिए अपनी इंश्योरेंस कंपनी से हासिल कर सकते है।