इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिर्वसिटी- इग्नू देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी में से एक हैं। ऐसे कई कोर्स हैं जो इग्नू करवाता है। इन कोर्सों की लिस्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला कोर्स है पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडीज। इग्नू में देश के साथ- साथ विदेश के भी छात्र इन कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं। क्योंकि इग्नू ओपन यूनिवर्सिटी है तो छात्र आसानी से डिस्टेंस मोड में अपने पसंद के कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं। इस संस्थान में दो सत्रों में प्रवेश लिया जा सकता है। एक जून सत्र और एक जनवरी सत्र। इस सत्र के हिसाब से ही छात्रों की टर्म एंड की परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इग्नू केवल डिग्री कोर्स ही नहीं करवाता वह कई अन्य डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, मास्टर और पीएचडी जैसे भी कई कोर्स करवाता है। आज हम इग्नू के पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडिज कोर्स की बात करने वाले हैं। आइए जानते है इस कोर्स से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी।
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडीज- PGCGPS
PGCGPS कोर्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच शांति अध्ययन और सामाजिक रीजनरेशन की गांधीवादी अवधारणा को और उसकी समझ को विकसित करना है। इस कोर्स के माध्यम से गांधी के शांति और अहिंसक सक्रियता के विचारों को पढ़ाया जाता है। इसी के साथ इस कोर्स में छात्रों को वैश्विक शांति और सुरक्षा की अवधारणा को पढ़ाया जाता है और संघर्ष समाधान के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण विकसित किया जाता है।
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडीज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
PGCGPS कोर्स करने के लिए छात्रों को कोर्स की योग्यता यानी एलिजिबिलिटी जानना जरूरी है। इस कोर्स को करने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री पास करना जरूरी है क्योंकि ये पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन के बाद ही किया जा सकता है।
कोर्स करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। किसी भी उम्र का व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है।
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडीज फीस
ये कोर्स एक सर्टिफिकेट कोर्स है इस कोर्स की अवधि केवल 6 महीने की है तो इस अनुसार कोर्स की फीस भी कम है। 6 महीने की अवधि वाले इस कोर्स की फीस केवल 2000/- रुपये है।
इस कोर्स को करने के लिए छात्र कोई भारी शुल्क नहीं देना है। आप कम शुल्क में अच्छी एजुकेशन ले सकते हैं। और इसी के साथ इग्नू अपना खुद का स्टडी मैटेरियल भेजता है। जिससे छात्रों को इधर उधर भागना नहीं पड़ता।
प्रवेश प्रक्रिया
कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेवसाइट www.ignou.ac.in पर जाना होगा। लॉगिन आईडी बना के आप कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। शुल्क का भुगतान कर के सबमिट करना है।
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसा भी किया जा सकता है आपको इसके लिए अपने नजदीकी इग्नू के रीजनल सेंटर जाना होगा और आवेदन पत्र भर के सबमिट करना होगा।
पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन गांधी एंड पीस स्टडिज के विषय
गांधी: द मैन एंड हिज टाइम्स
गांधी का दर्शन
गांधी की सामाजिक सोच
गांधी के राजनीतिक विचार
गांधी के आर्थिक विचार
गांधी के बाद अहिंसा आंदोलन
21वीं सदी में गांधी
गांधी: पारिस्थितिकी और सतत विकास