10वीं के बाद करें कमर्शियल प्रैक्टिस में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, जानिए फीस और कॉलेज की डिटेल

कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा एक पॉलिटेक्निक कोर्स है जो कि छात्र 10वीं पास करने के बाद आसानी से कर सकते हैं। बता दें कि हर साल लाखों छात्र 10वीं पास करने के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स में एडमिशन लेते हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कमर्शियल प्रैक्टिस पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताते हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।

कोर्स का नाम: कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा
कोर्स का प्रकार: डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक
अवधि: 3 साल
एलिजिबिलिटी: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास छात्र।

10वीं के बाद करें कमर्शियल प्रैक्टिस में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा

कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा क्या है?

कमर्शियल प्रैक्टिस कोर्स मुख्य रूप से ऑफिस की बेसिक गतिविधियों से संबंधित है। जैसे कि स्टेनोग्राफी, डाटा एंट्री, कंप्यूट ऑपरेशन एंड सॉफ्टवेयर, फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, अकाउंटिंग, फाइनेंस मैनेंजमेंट, टाइपराइटिंग, डॉक्यूमेंटेशन आदि। कमर्शियल प्रैक्टिस का ये कोर्स ऑफिस ऑपरेशन और अकाउटिंग के इर्द-गिर्द घूमता है। जो कि मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग जैसी गतिविधियों के लिए जाना जाता है। इस कोर्स में ये सिखाया जाता है कि कैसे एक फर्म अपनी दैनिक प्रक्रियाओं, दस्तावेजों, स्टैटिक्स, प्लेनिंग आदि का ट्रैक रखती हैं।
इसलिए यदि कोई छात्र 10वीं कक्षा पास करने के बाद जल्दी ही कॉर्पोरेट सेक्टर में घूसना चाहता है तो वो सीधा ये कोर्स कर सकता है। कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी पाने के लिए छात्रों के पास कमर्शियल प्रैक्टिस का ये डिप्लोमा कोर्स एक बेहतर विकल्प है।

कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा कोर्स के प्रमुख विष्य निम्नलिखित हैं

• बिजनेस स्टडीज
• अकाउंटिंग
• मॉर्डन ऑफिस प्रेक्टिस
• कम्पुटर एप्लिकेशन
• अंग्रेज़ी
• बिजनेस स्टैटिक्स
• बिजनेस मैनेजमेंट
• डीटीपी
• सिक्रेटियल प्रेक्टिस
• डाटा एंट्री
• इंटरनेट टेक्नोलॉजी
• टैक्सेशन
• टैली
• अर्थशास्त्र
• बिजनेस लॉ एंड एथिक्स

कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा कोर्स के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेजों की सूची

• गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, तिरुवनंतपुरम
• गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बीदर
• गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोट्टायम
• गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, कोझीकोड
• गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, आदिलाबाद
• गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, काकीनाडा
• गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, नेल्लोर

• के.डी.आर. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, वानापर्थी
• एसजी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, आदिलाबाद
• एस.आर.आर.एस. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, सिरिसिला
• सीपीसी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, कर्नाटक
• महिला पॉलिटेक्निक, त्रिशूर, कलामास्सेरी, केरल

कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा कोर्स के लिए कॉलेजों की फीस

औसतन, सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस प्रति वर्ष 2-5 हजार तक के बीच की होती हैं। वहीं दूसरी ओर, प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज की फीस प्रति वर्ष 8-50 हजार के बीच की होती है। जबकि हर कॉलेज की ट्यूशन फीस अलग-अलग हो सकती है।

कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस

हर कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस अलग हो सकता है। एडमिशन लेने के तीन मुख्य तरीके इस प्रकार हैं - मेरिट बेस्ड एडमिशन प्रोसेस, डायरेक्ट एडमिशन प्रोसेस और डोनेशन बेस्ड एडमिशन प्रोसेस।
यदि आप एक अच्छे प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज या सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आपको उस कॉलेज का एंट्रेस टेस्ट क्रेक करना अनिवार्य होगा जिसको की मेरिट बेस्ड एडमिशन के रूप में जाना जाता है। जबकि कुछ प्राइवेट कॉलेज, जिनकी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाती है, वो आमतौर पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर एडमिशन करते हैं। कुछ अन्य प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों को डोनेशन बेस्ड एडमिशन के लिए जाना जाता है।

कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

• 10वीं की मार्कशीट
• जन्म तिथि प्रमाणपत्र
• स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
• ट्रांसफर सर्टिफिकेट
• आवासीय प्रमाण पत्र
• प्रॉविशनल सर्टिफिकेट
• चरित्र प्रमाणपत्र
• अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र
• विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
• माइग्रेशन सर्टिफिकेट
नोट:- प्रत्येक कॉलेज आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची जारी करता है। सुनिश्चित करें कि रजिस्ट्रेशन करते समय आपके पास इस सूची के सभी दस्तावेज हों। उपरोक्त सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लेना याद रखें। नकद या डिमांड ड्राफ्ट में फीस का भुगतान करने के लिए राशि अपने साथ ले जाना न भूलें।

कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा करने के बाद जॉब प्रोफाइल

• अकाउंटस/ कमर्शियल असिस्टेंट
• असिस्टेंट मैनेजर
• ब्रांच कमर्शियल असिस्टेंट मैनेजर
• बिजनेस डेवलेपमेंट असिस्टेंट मैनेजर
• बिजनेस जूनियर हेड
• कमर्शियल अकांउट मैनेजर
• कमर्शियल एग्जीक्यूटिव
• प्रैक्टिस स्पेशलिस्ट
• सेल्स कमर्शियल मैनेजर

कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा करने के लिए दुनिया के टॉप कॉलेज

भारत में ही बल्कि दुनिया में कही भी आप कमर्शियल प्रैक्टिस डिप्लोमा में एडमिशन ले सकते हैं। क्योंकि ये एक कोर्स है जिसे करने के बाद आप दुनिया के किसी भी देश में उपयुक्त जॉब प्रॉफाइल के लिए एप्लाई कर सकते हैं। कमर्शियल प्रैक्टिस का कोर्स ज्यादातर विभिन्न कॉलेजों में डिप्लोमा के रूप में पेश किया जाता है। निम्नलिखित दुनिया के कुछ संस्थान हैं जहाँ आप कमर्शियल प्रैक्टिस का कोर्स कर सकते हैं।

  • ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी
  • नेल्सन मंडेला मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी
  • स्टेंडेन यूनिवर्सिटी ऑफ दक्षिण अफ्रीका
  • बोस्टन सिटी कैंपस और बिजनेस कॉलेज

जो छात्र इसी विषय में आगे पढ़ना चाहते हैं उनके लिए: कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद, इच्छुक उम्मीदवार अन्य शैक्षणिक कोर्स के दूसरे वर्ष में सीधे एडमिशन सकते हैं जैसे - बी.कॉम। और अपनी पढ़ाई सीए, सीएमए और सीएस जैसे प्रोग्राम में भी आगे बढ़ा सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Diploma in Commercial Practice is a polytechnic course that students can do easily after passing 10th. Let us tell that every year lakhs of students take admission in polytechnic course after passing 10th class. The Commercial Practice course mainly deals with the basic activities of the office. Such as Stenography, Data Entry, Compute Operation and Software, Financial Transactions, Accounting, Finance Management, Typewriting, Documentation etc.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+