PM Yasasvi Scholarship 2023: 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए आई पीएम यशस्वी स्कीम, अब मिलेंगे 125000 रुपए

PM Yasasvi Scholarship 2023: भारतीय छात्रों के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की स्कीम निकाली जा रही है, ताकि वे अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकें और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलता रहे। इसी क्रम में एक ऐसी ही स्कीम केंद्र सरकार की ओर से लाई गई है,जिसका नाम है - पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा। ये सुनने आपको भले ही लग रहा हो कि ये कोई प्रवेश परीक्षा हो, लेकिन ऐसा नहीं है। ये एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम है।

PM Yasasvi Scholarship 2023: 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए आई पीएम यशस्वी स्कीम, अब मिलेंगे 1

ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए है। इसमें ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी श्रेणी के छात्र ही शामिल हो सकेंगे। इसके लिए अंतिम तारीख 17 अगस्त तक की है, जिसमें बच्चों को 1,25,000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की एक पहल है। यह सिर्फ मान्यता प्राप्त शीर्ष स्कूलों में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए ही है।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

- आवेदन पत्र की शुरुआत 11 जुलाई 2023 से हो चुकी है।
- आवेदन पत्र की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2023 होगी।
- वहीं, आवेदन पत्र की सुधार की प्रक्रिया 17 अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी।

बता दें कि पहले पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी, जिसे हाल ही में आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले के अनुसार पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप/स्कीम के लिए आवेदन करने की नई अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 है। इसके बाद आवेदन में सुधार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को लगभग 3 दिन का समय प्राप्त होगा।

पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 2023

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। पीएम यशस्वी प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 29 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा में आने वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी, जिसमें छात्रों को भी प्रश्नों के उत्तर दर्ज करने है। इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर ही छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त होगा।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023: पात्रता

- छात्र भारत का नागरिक होना चाहिए और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) और गैर-अधिसूचित जनजाति श्रेणी से संबंधित होना चाहिए।
- कक्षा 9 में पढ़ाई कर रहे छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2007 और 31 मार्च 2011 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ हो।
- कक्षा 11 में पढ़ाई कर रहे छात्रों का जन्म 1 अप्रैल 2005 और 31 मार्च 2009 (दोनों दिन सम्मिलित) के बीच हुआ हो।
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त शीर्ष विद्यालय बच्चा पढ़ाई कर रहा हो।
- कक्षा 9वीं व 11वीं का छात्र साल 2022-23 में कक्षा 8 व 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका हो।
- बच्चे के परिवार की कुल वार्षिक आय 2,50,000 रुपये से कम हो।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023: किसके मिलेगी कितनी सहायता

- कक्षा 9वीं में पढ़ाई कर रहे छात्रों को कक्षा 10वीं तक प्रति वर्ष 75,000 रुपए मिलेंगे।
- कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहे छात्रों को कक्षा 12वीं तक प्रति वर्ष 1,25,000 रुपए मिलेंगे।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023: चयन प्रक्रिया

- राज्यवार श्रेणीवार मेरिट सूची में उम्मीदवार की स्थिति देखकर।
- मूल दस्तावेजों/प्रमाणपत्रों का सत्यापन करके।
- राज्य में निर्दिष्ट श्रेणी के लिए स्कॉलरशिप की उपलब्धता होगी।
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा निर्धारित पात्रता आवश्यकताओं का अनुपालन किया जाएगा।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023: स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज़

- सरकारी आईडी प्रमाण (जैसे- आधार या पैन कार्ड)
- आधार कार्ड/यूआईडी नंबर (अनिवार्य)
- शैक्षिक/योग्यता विवरण
- JPG/JPEG प्रारूप में स्कैन किया हुआ स्पष्ट पासपोर्ट फोटोग्राफ, जिसकी साइज 10KB-200KB के बीच होनी चाहिए। इस फोटो का बैकग्राउंड कलर - काले और सफेद रंग का होना चाहिए, जिसमें छात्र के कान दिखे और चेहरे पर मास्क ना हो।
- JPG/JPEG प्रारूप में स्कैन किए गए स्पष्ट हस्ताक्षर, जिसकी साइज 4 KB-30KB के बीच हो।
- साथ श्रेणी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), जिसकी साइज 50 KB-300 KB के बीच होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

1. स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक बडी4स्टडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर 'पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप 2023' के लिंक पर क्लिक करें।
3. दिए गए 'अभी अप्लाई करें' के बटन पर क्लिक करें।
4. वैध ईमेल और मोबाइल नंबर की सहायता से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
5. यदि पहले से पंजीकरण हुआ हो तो Gmail/Mobile Number/Email ID का उपयोग करके लॉगिन करें।
6.सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के लिए नीचे स्कॉल कर चेकबॉक्स पर टिक करें।
7. अब सभी आवश्यक विवरण भरने के लिए अब वहां क्लिक करें औरें सबमिट कर ओटीपी भेजें।
8. फिर पंजीकरण पूरा करने के लिए वहां ओटीपी भरें।
9. इसके बाद आपको आवेदन संख्या प्राप्त होगी।
10. फिर आवेदन संख्या प्राप्त हो जाने पर 'लॉगिन करें'।
11. अब सिस्टम-जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर, उसके बाद पासवर्ड, व्यक्तिगत विवरण, परीक्षा केंद्र आदि जोड़ें।
12. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
13. आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले और पीडीएफ बनाएं।

deepLink articlesUG, PG और रिसर्च स्कॉलर के लिए पंचायती राज मंत्रालय (MoPR) लाया है इंटर्नशिप योजना 2023, ऐसे करें आवेदन

deepLink articlesUG, PG और रिसर्च स्कॉलर के लिए नीति आयोग में इंटर्निशिप का सुनहरा मौका, यहां देखें पूरी डिटेल्स

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
PM Yasasvi Scholarship 2023: This scholarship program is for the students of class 9th and 11th. Only OBC, EBC and DNT category students will be able to participate in this. The last date for this is till August 10, in which children will be given scholarship up to Rs 1,25,000. It is an initiative of All India Council for Technical Education, Ministry of Human Resource and Development (MHRD). Studying in recognized top schools.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+