मेडिसिन में पीएचडी कैसे करें (Career in PHD Medicine)

डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन मेडिसिन 2 साल की अवधि का डेक्टरेट लेवल का कोर्स है। ये कोर्स विशेष रूप से उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो दवाओं में अनुसंधान करना चाहते हैं, जिससे छात्र को उस विषय के व्यापक दृष्टिकोण को प्राप्त करने में लाभ होता है जिसमें चिकित्सा विज्ञान के सभी प्रमुख क्षेत्रों को बड़े पैमाने पर कवर किया जाता है।

चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएचडी मेडिसिन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराएंगे कि आखिर मेडिसिन में पीएचडी करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए। इसका एडमिशन प्रोसेस क्या है, इसके लिए प्रमुख एंट्रेंस एग्जाम कौन से हैं, इसे करने के बाद आपके पास जॉब प्रोफाइल क्या होंगी और उनकी सैलरी क्या होगी। भारत में मेडिसिन में पीएचडी करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं और उनकी फीस क्या है।

मेडिसिन में पीएचडी कैसे करें

• कोर्स का नाम- डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी इन मेडिसिन
• कोर्स का प्रकार- डॉक्टरेट डिग्री
• कोर्स की अवधि- 2 साल
• एलिजिबिलिटी- मास्टर डिग्री
• एडमिशन प्रोसेस- एंट्रेंस एग्जाम/ मेरिट बेस्ड
• कोर्स फीस- लगभग 2,00,000
• अवरेज सैलरी- 4 से 11 लाख तक
• जॉब प्रोफाइल- मेडिकल राइटर, मेडिकल साइंटिस्ट, बायोमेडिकल साइंटिस्ट आदि।
• टॉप रिक्रूटर्स- प्राइवेट एंड गवर्मेंट हॉस्पिटल, रिसर्च सेंटर, एकेडमिक आदि।

पीएचडी मेडिसिन: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

पीएचडी मेडिसिन: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

• इच्छुक उम्मीदवार के पास मेडिसिन या उससे संबंधित विषयों में एमएस, एमडी, एमएससी की डिग्री होनी चाहिए।
• पीएचडी मेडिसिन में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होना आवश्यक है।
• आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट दी जाती है।
• इसके साथ ही, उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम में भी विश्वविद्यालय के मानकों तक स्कोर करना होता है, जो या तो विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं या यूजीसी-नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं द्वारा आयोजित की जाती हैं।

पीएचडी मेडिसिन: एडमिशन प्रोसेस

पीएचडी मेडिसिन: एडमिशन प्रोसेस

किसी भी टॉप यूनिवर्सिटी में पीएचडी मेडिसिन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता होती है। एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद पर्सनल इंट्रव्यू होता है और यदि उम्मीदवार उसमें अच्छा स्कोर करते हैं, तो उन्हें स्कोलरशिप भी मिल सकती है।

पीएचडी मेडिसिन के लिए भारत के टॉप कॉलेजों द्वारा अपनाई जाने वाली एडमिशन प्रोसेस निम्नलिखित है

चरण 1: रजिस्ट्रेशन

  • उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑफिशयल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद ठीक तरह से जांच लें यदि फॉर्म में गलती हुई तो वह रिजक्ट हो सकता है।
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र सबमिट करें।
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से ऑनलाइन फॉर्म की फीस जमा करें।
  • चरण 2: एंट्रेंस एग्जाम

    • यदि उम्मीदवार पीएचडी मेडिसिन में एडमिशन लेने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी का लक्ष्य रखते हैं, तो उनके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्रेक करना अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। जिसमें की एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी दी जाती है जैसे कि एग्जाम कब और कहां होगा, आदि।
    • बता दें कि पीएचडी इन मेडिसिन के लिए एडमिशन प्रोसेस जेआरएफ- यूजीसी- नेट, सीएसआईआर आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम पर निर्भर करती है। योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे इंट्रव्यू के आधार पर किया जाता है।
    • चरण 3: एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

      • एंट्रेंस एग्जाम हो जाने के कुछ दिन बाद उसका रिजल्ट घोषित किया जाता है जिसके लिए, छात्रों को नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइटों और सोशल मीडिया हैंडल की जांच करके खुद को अपडेट रखना चाहिए।
      • चरण 4: इंट्रव्यू एंड एनरोलमेंट

        • एंट्रेंस एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा इंट्रव्यू में उपस्थित होने के लिए कहा जाएगा - या तो ऑनलाइन (स्काइप, गूगल मीट, ज़ूम) या ऑफ़लाइन छात्रों को यूनिवर्सिटी परिसर में बुलाकर।
        • इस दौरान, अन्य सभी एलिजिबिली क्राइटेरिया को क्रॉस चेक किया जाता है, और यदि छात्र इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें डॉक्टरेट स्तर पर मेडिसिन का अध्ययन करने के लिए एडमिशन दिया जाता है।
        • पीएचडी मेडिसिन: सिलेबस

          पीएचडी मेडिसिन: सिलेबस

          • रिसर्च मैथेडलॉजी
          • एप्लीकेशन ऑफ मेडिकल साइंस
          • हॉस्पिटल वेस्ट एंड डिस्पोसल मैनेजमेंट
          • एडवांस इन फिजियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी
          • स्टेम सेल्स एंड रिजनरेशन
          • बायोकेमेस्ट्री एंड एप्लीकेशन ऑफ डीएनए नैनो बायोसेंसर
          • एडवांस इन मेडिसिन
          • एडवांस इन फॉर्माकोलॉजी
          • एडवांस इन एनाटॉमी
          • रिसर्च थिसिस
          • पीएचडी मेडिसिन: टॉप कॉलेज और उनकी फीस

            पीएचडी मेडिसिन: टॉप कॉलेज और उनकी फीस

            • दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान संस्थान, महाराष्ट्र
            • डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे
            • गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू), गुजरात- फीस 31,041
            • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी- फीस 54,900
            • महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, महाराष्ट्र
            • हमदर्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (एचआईएमएसआर), नई दिल्ली- फीस 1,00,000
            • बीएलडीई विश्वविद्यालय, कर्नाटक- फीस 1,32,500
            • श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान, आंध्र प्रदेश- शुल्क 42,500
            • शिक्षा 'ओ' अनुसंधान विश्वविद्यालय, उड़ीसा- फीस 91,000
            • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा, गुजरात
            • महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, महाराष्ट्र
            • पीएचडी मेडिसिन: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

              पीएचडी मेडिसिन: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

              • मेडिकल साइंटिस्ट- सैलरी 6 से 7 लाख तक
              • रिसर्च- सैलरी 6 से 7 लाख तक
              • प्रोफेसर- सैलरी 10 से 12 लाख तक
              • हॉस्पिटल एडमिनिसट्रेटर- सैलरी 4 से 6 लाख तक
              • मेडिकल राइटर- सैलरी 3.5 से 5 लाख तक
              • जेनेटिस्ट- सैलरी 3 से 5 लाख तक
              • वोकेशनल रिहाब काउंसलर- सैलरी 3 से 6 लाख तक
              • बायोमेडिकल साइंटिस्ट- सैलरी 2 से 3 लाख तक
              • मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजर्स- सैलरी 6 से 7 लाख तक

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Doctor of Philosophy in Medicine is a doctoral level course of 2 years duration. These courses are specially designed for those who wish to conduct research in medicine, thereby benefiting the student in gaining a comprehensive view of the subject covering all major areas of medical science at large.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+